गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के भौतिकी के सहायक प्राध्यापक प्रो. राघवेंद्र कुमार ठाकुर (38) सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए। 31 अगस्त, 2022 को महाविद्यालय बंदी रहने के कारण एक दिन पूर्व ही गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डॉ. मनीष कुमार दुबे ने किया। समारोह की अध्यक्षता सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद सिंह ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि गोड्डा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सतीशचंद्र पाठक थे। इस समारोह के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में उनके पुत्र एवं पुत्री बेंगलुरु से आए थे। उनकी उपस्थिति से समारोह की भव्यता बढ़ गई। समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनकी सरलता, सौम्यता एवं टीम भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर जेपीएससी द्वारा अनुशंसित तीन प्राध्यापकों का सेवा संघ की ओर से स्वागत भी किया गया। समारोह में प्रो. मृत्युंजय कुमार दुबे, प्रो. अमरेंद्र कुमार झा, प्रो. ओम प्रकाश, डॉ. बलभद्र प्रसाद, डॉ. सरफराज इस्लाम, डॉ. ज्योति कुमार पंकज, प्रो. गणेश कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे।
गोड्डा कॉलेज में चार प्राध्यापकों ने किया योगदान
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । प्राध्यापकों की कमी से गंभीरता पूर्वक जूझ रहे गोड्डा कॉलेज गोड्डा में जेपीएससी द्वारा अनुशंसित चार प्राध्यापकों ने योगदान किया है। मंगलवार को भौतिकी विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार ठाकुर के विदाई समारोह के मौके पर स्कमूस्टा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जेपीएससी से अनुशंसित चार असिस्टेंट प्रोफेसरों का स्वागत किया गया। योगदान करने वाले नए प्राध्यापकों में वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक साक्षी स्नेहा, उर्दू विभाग के प्राध्यापक नूर नबी, राजनीतिशास्त्र के प्राध्यापक सुबोध कुमार रजक एवं संताली भाषा विभाग के प्राध्यापक परदीनाथ शामिल हैं। बताते चलें कि गोड्डा कॉलेज में प्राध्यापकों के स्वीकृत पद के विरुद्ध करीब 50 फीसदी पद रिक्त हैं। घंटी आधारित शिक्षकों के सहयोग से किसी तरह कक्षा का संचालन किया जा रहा है। भौतिकी विभाग के प्राध्यापक राघवेंद्र कुमार ठाकुर के अवकाश ग्रहण करने के बाद अब इस विभाग में एकमात्र नियमित प्राध्यापक डॉक्टर विवेकानंद सिंह रह गए हैं।