देवघर/नगर संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में पवित्र श्रावण मास में लागातार तीसरे वर्ष प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के सानिध्य में मास व्यापी रूद्राभिषेक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को आयोजित रूद्राभिषेक अनुष्ठान में देवघर भाजपा विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास सहित कई यजमान अनुष्ठान में शामिल हुए। मास व्यापी धार्मिक अनुष्ठान से शहर के कबिलासपुर स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र में मास व्यापी रूद्राभिषेक कार्यक्रम के 13वें दिन कविलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय महौल उत्पन्न हो गया। प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन को समर्पित अध्यात्म प्रेरित संस्थान सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रूद्राभिषेक के माध्यम से विश्व कल्याण, सुख शांति व भारत को विश्व गुरु बनाने की कामना की गई। कार्यक्रम के आयोजन से हनुमान शिक्षा केंद्र जय शिव, हर हर महादेव जैसे जयकारे, हनुमान चालीसा पाठ, शिव तांडव स्त्रोत्र, महामृत्युंजय मंत्र व वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो गया। साथ ही इस धार्मिक अनुष्ठान व प्रदीप भैया जी महाराज की साधना का सीधा प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से शामिल हो कर सनातन धर्म प्रेमी भक्त इस धार्मिक अनुष्ठान का आनंद घर बैठे भी उठा रहे हैं। इस वर्ष भी प्रतिदिन रुद्राभिषेक वृन्दावन से आये आचार्य राहुल कृष्णा, आचार्य विकास शर्मा, आचार्य विकास, आचार्य विनय कुमार द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिदिन रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूज्य प्रदीप भैया जी महाराज के सानिध्य रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है। रुद्राभिषेक कार्यक्रम के 13वें दिन यजमान के रूप में देवघर के रूप में विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास, प्रमोद विद्यार्थी, गुड्डू राय, अनुप केसरी,अखिलेश्वर चौबे पाकुड़ सहित कई यजमान सपरिवार यजमान के रूप में शामिल हुए। रुद्राभिषेक कार्यक्रम 4 जुलाई से प्रारंभ हो कर 1अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पटना से पहुंचे कृष्णकांत दुबे, सेवा फाउंडेशन सचिव प्रवीर कुमार, व्यस्थापक मीना दीदी, प्राचार्या शीलू दीदी, पिहू कुमारी, पूजा दीदी, खुशबू दीदी, अमिषा दीदी, उमाकांत कुमार, राहुल कुमार, कोमल दीदी, शिल्पी दीदी सहित अन्य लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
नन्हे बालक ने कहा हमें भोलेनाथ से भेंट करना है : सोमवार को कविलासपुर स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र में मास व्यापी रूद्राभिषेक अनुष्ठान में एक नन्हा बालक अपनी चंचलता बिखेर रहा था। जिस पर हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज का ध्यान गया। इस बीच नन्हे बालक से बातचीत की तो उसने महाराज जी से कहा हमें भोलेनाथ से भेंट करना है…।
चिप्त लदा ओवरलोड हाइवा जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के क्रशर से चिप्स लाद कर ले जा रहे एक हाइवा को मार्गोमुंडा पुलिस ने रविवार को पकड़कर थाना लाया। पुलिस ने बताया कि हाइवा में क्षमता से अधिक चिप्स लोड था।
कांवरियों की सेवा ही सच्ची शिवभक्ति : डॉ. राजेश
- दूसरी सोमवारी पर भी कांवरियों की सेवा में जुटा रहा प्रजापति समाज
देवघर/नगर संवाददाता। प्रजापति भवन निर्माण समिति द्वारा देवघर रेलवे स्टेशन चौक, सुल्तानगंज रोड ओवरब्रिज के समीप लगाये गये प्रजापति नि:शुल्क सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा निरंतर जारी है। दूसरी सोमवारी पर काफी संख्या के समाज के लोगों ने शिविर में पहुंचकर कांवरियों की सेवा की। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश प्रसाद शिविर में पहुंचकर देवतुल्य कांवरियों के लिए नींबू-पानी, शर्बत, ठंडा पेयजल एवं फल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाज के इस शिविर में कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है। इसके अलावा समाज के युवा, बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे तन-मन के साथ कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं। दूसरी सोमवारी को कांवरियों की सेवा में महामृत्युंजय पंडित, आशीष पंडित, रंजीत पंडित, जितेन्द्र पंडित, उमाशंकर पंडित, दिलीप कुमार पंडित, विजय कुमार पंडित समेत कई लोग कांवरियों की सेवा में जुटे रहे।
पतंजलि परिवार ने की कांवरियों की सेवा
देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि परिवार ने सोमवार को अहले सुबह से ही नंदन पहाड़ रोड में केला, सेव, नारियल, खजूर, शर्बत, पानी आदि का अनवरत सेवा जारी रहा। जिला संयोजक श्री त्यागी ने कहा विश्व के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को सेवा करने से अद्भुत आनंद मिलता है। बताया कि पतंजलि की ओर से प्रत्येक रविवार को कांवरियों के लिए प्रसाद में हलुआ, खीर एवं सोमवार को फलाहार वितरण किया जायेगा।
इस कार्य में जिला संयोजक अनुज कुमार त्यागी, युवा प्रभारी मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन बरनवाल, कुमोदनी देवी, शंभू बरनवाल, शिव ओतार, अमरेंद्र दत्ता, धर्मवीर कुमार, पंकज घोष, संजीव सिंह, मुकेश कुमार, नोविन कुमार, मनीष, नवीन कुमार, सूरज गुप्ता, अमित, सुनील, गौतम, स्नेह, कमला, गगन, रोहित, शुभम, संजय, नारायण, पीयूष, आयुष, बसंत विकास सोनल लाल कापरी, मीडिया प्रभारी सुमित सौरभ आदि ने काफी सहयोग किया।
प्रांतीय यादव महासभा ने की कांवरियों की सेवा
देवघर/नगर संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की सेवा प्रांतीय यादव महासभा द्वारा जारी रही। कांवरियों के बीच सेब, केला, शरबत एवं नींबू पानी का वितरण करते हुए कुछ कांवरियों को प्राथमिक उपचार भी किया। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव, दीपक जाधव, सोनू यादव, इंद्रदेव जाधव, सुखदेव यादव, मनोज यादव, गौतम यादव, प्रमोद यादव, पप्पू यादव के साथ-साथ समाज के अन्य गणमान्य लोग शिविर में पहुंचकर कांवरियों की सेवा में जुटे रहे।
श्री श्री 108 पार्थिव पूजन सह रूद्राभिषेक का समापन
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीपुर बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 पार्थिव पूजन, रूद्राभिषेक, चंडीपाठ तथा सवा लाख महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान सोमवार को हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हो गया। एक सप्ताह तक यज्ञ के कारण देवीपुर भक्ति महौल में डूबा रहा। सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की गई। शिवलिंग का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान कराकर पंडित आचार्य बबन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्प, विल्वपत्र, अक्षत, चंदन, धूप-दीप, फलमूल अर्पित कर पूजा की। हवन से वातावरण सुगंधित हो उठा। दर्जनों भक्तों ने हवन कुंड में हवन कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया। एक सप्ताह तक पंडित बबन मिश्रा ने शिव पुराण कथा कहकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यज्ञ हवन-पूजन वैदिक ब्राह्मण आचार्य बबन मिश्रा, आचार्य अमरजीत पांडेय, रविन्द्र पांडेय व्यास, आशुतोष पांडेय, अजीत पांडेय, सचिन पांडेय, रोशन पांडेय, पुरोहित नवल पांडेय, रिंकू पांडेय ने पाथिॅव पूजन, रूद्राभिषेक, चंडीपाठ, महामृत्युंजय जाप सम्पन्न कराया। लोगों के बीच चरणामृत, प्रसाद का वितरण किया गया। यज्ञ को यजमान सुबोध कुमार एवं उनकी पत्नी रूचि बरनवाल ने सम्पन्न कराया। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।