देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि (सोमवार) साप्ताहिक टॉक टू डीसी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन इस सप्ताह नही किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के पहल के पश्चात प्रत्येक सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे के तक टॉक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार अगले टॉक टू डीसी कार्यक्रम की जानकारी की सूचना पुन: प्रसारित की जाएगी।
विश्व मातृ दिवस पर 50 मातायें हुईं सम्मानित
देवघर/संवाददाता। स्थानीय संत माईकल एंग्लो विद्यालय एवं विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के युग्म बैनर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित संत माईकल स्कूल परिसर में साप्ताहिक विश्व मातृ दिवस के अवसर पर लगभग 50 माताओं को संत माईकल के निदेशक डॉ जय चन्द्र राज और डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माताएँ डॉ राज, डॉ. प्रदीप एवं प्रो. रामनंदन सिंह, वितास्था केशरी व अन्य ने केक काटकर उपस्थित सभी माताओं एवं विद्यार्थियों को खिलाया। मौके पर समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं गुरुकुल कोचिंग सेंटर की निदेशिका डॉ एकता रानी एवं डोनेट फॉर पुअर ट्रस्ट एवं रोटी बैंक की संचालिका रीता राज, रेखा देवी, प्रीति बलियासे, प्रियंवदा देवी, कल्याणी केशरी, वीणा केशरी, पूर्व छात्रा स्कूल टोपर निशा की माता इंदु झा, अभिजीत आनन्द एवं प्रिशा की माता ज्योति झा, प्रियंवदा देवी, प्रेमलता देवी, स्वस्तिका चौधरी, लवली देवी, अंजली केशरी, रिंकू कुमारी सहित पचास माताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ राज ने कहा कि वह एक अच्छी श्रोता है और जो कुछ भी हम कहते हैं, वह सब कुछ बुरा या अच्छा सुनता है। वह कभी भी हमें सीमित नहीं करती है और हमें किसी सीमा तक सीमित नहीं करती है। वह हमें अच्छे या बुरे में अंतर करने में सक्षम बनाती है। डॉ प्रदीप ने कहा इस दुनिया में कुछ भी हमारी मां के सच्चे प्यार और देखभाल के साथ तुलना नहीं कर सकता है। वह हमारे जीवन की एक और एकमात्र महिला है जो बिना किसी के व्यक्तिगत इरादे के हमें इतना प्यार और परवाह करती है। एक बच्चा मां के लिए सब कुछ होता है। जब भी हम असहाय हो जाते हैं तो वह हमें जीवन में कोई भी कठिन काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है। रीता चौरसिया ने कहा सच्चा प्यार एक मां का दूसरा नाम है जो केवल मां के पास हो सकता है। जब से हम उसके गर्भ में आते हैं, जन्म लेते हैं और जीवन भर इस दुनिया में रहते हैं, वह हमें अथक देखभाल और प्यार देती है। डॉ. एकता रानी ने कहा माँ से बढ़कर कोई भी चीज़ अनमोल नहीं है जिसे हम भगवान का आशीर्वाद दे सकते हैं, इसलिए हमें हमेशा भगवान का शुक्रगुज़ार रहना चाहिए। वह सच्चे प्यार, देखभाल और बलिदान का अवतार है। वह वह है जो हमें जन्म देकर एक घर को मीठे घर में बदल देता है। रीता राज ने कहा मां हमें व्यवहार संबंधी पाठ और जीवन के सच्चे दर्शन सिखाती है। वह प्यार करती है और इस दुनिया में हमारे जीवन के अस्तित्व से लेकर उसके गर्भ और जीवन भर हमारा ख्याल रखती है। वितास्था केशरी उर्फ रोशनी ने माँ पर कविता सुनाई जबकि संत माईकल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से तालियां बटोरी। मंच संचालन की भूमिका कनिष्का केशरी व साक्षी सुमन ने बखूबी निभाई। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही।