- जिला ओलंपिक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
- प्रतियोगिता में निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को जिला खेल प्राधिकरण एवं जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में स्थानीय केकेएन स्टेडियम में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आहूत किया गया। जिसमें मुख्य एजेंडा देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स 2023 का आयोजन हेतु निर्णय लिया गया। जिसमें निम्न विषय पर निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में 10 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट(टेनिस बॉल), हैंडबॉल, योगा, बैडमिंटन एवं रस्साकस्सी शामिल है।प्रतियोगिता का आयोजन हेतु समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक युधिष्ठिर प्रसाद राय, संरक्षक जेसी राज, अध्यक्ष सुनील खवाड़े, उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, सुरेश साह, रवि केसरी, वीरेंद्र सिंह, नुनु सिंह, विजय झा, सुरेशानंद झा, आज़ाद पाठक, संजय शर्मा, सचिव संजय मालवीय, संयुक्त सचिव इफ्तिखार शेख, मनीष पाठक, दीपक मेस्सी, राजेंद्र कुमार साव, आलोक कुमार एवं सभी खेल संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, आयोजन प्रबंधक आशीष झा एवं मनोज मिश्रा, सहायक प्रबंधन लखेश्वर मंडल, पंकज भालोटिया, रमेश कुमार यादव, मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अनंत कुमार, नागमणि कुमार, चंदन कुमार, यश, राहुल कुमार, दीपक, रविकेश, प्रमोद यादव व गौरव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रति खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क 100 रूपया रखा गया। 26 नवंबर को विजेता ट्रॉफी का अनवारण भव्य आतिशबाजी और रंगा रंग कार्यक्रम के साथ होगा। अनावरण कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय कामनवेल्थ खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी किसी एक खेल में ही भाग ले सकता है। इसके अलावा एथलेटिक्स में किसी 2 प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है।
आयकर निरीक्षक पद पर हुआ सागर का चयन
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर का बेटा सागर ने आयकर निरीक्षक के पद पर सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। ज्ञात हो कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय-2020 की परीक्षा का अंतिम परिणाम आयोग ने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसमें देवघर, जलसार रोड के निवासी संजय केशरी व माधुरी केशरी के पुत्र सागर केसरी का चयन इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। सागर केसरी वर्तमान में एयरफोर्स दिल्ली के कार्यालय में एलडीसी है। सागर केसरी ने कहा कि उनकी सफलता में उनकी दादी, माता-पिता, फुआ-फूफा सहित पूरे परिवार का बहुत सहयोग रहा है।
30 चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी
- केरला सोसाइटी झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश व दिल्ली के 30 छात्र-छात्राओं को करेगी पुरस्कृत : डॉ. राज
देवघर/संवाददाता। स्थानीय केरला एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के युग्म बैनर तले 13 नवम्बर को सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल में दो दिवसीय बाल दिवस समारोह के अंतर्गत झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली के 30 विद्यार्थियों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित की जाएगी। इस आशय की जानकारी केरला सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. जय चन्द्र राज एवं विवेकानंद संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने दी। तीस विद्यार्थियों की सूची की जानकारी देते हुए डॉ राज व डॉ देव ने कहा कि देवसंघ नेशनल स्कूल की छात्रा शाम्भवी सागर, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल सह डॉल्फिन डांस एकेडेमी के अक्षर आवयुक्त, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया, गोराबाजार शिल्प मंदिर गर्ल्स हाई स्कूल, बरहमपुर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल की शुभोमिता दास, ब्राइट कैरियर स्कूल के अंश राज, माउंट लिटेरा जी स्कूल की प्रीति कुमारी, मॉर्निंग बेल्स एकेडेमी, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के ऋकदेव भौमिक, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, राँची के नीरज कुमार, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की सौम्या भारद्वाज, संत माईकल एंग्लो विद्यालय की श्रुति वर्णवाल, सनराइज द्वारिका एकेडेमी की सोनम श्री, हंसध्वनि संगीत कला केंद्र के सत्यानन्द कुमार, जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के प्रियांशु कुमार, नार्थ वैली इंटरनेशनल स्कूल, दुमका की सृष्टि दास, एटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज, शाजापुर, मध्यप्रदेश के हार्दिक पाटीदार, राग रंग संगीत कला केंद्र की अनुरूपा मण्डल, संत जेवियर्स हाई स्कूल सह बूगी वूगी एकेडमी की कावेरी सहाय, सिप अबेकस की नेहा कनोडिया, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की श्रेया केशरी तथा द हेराल्ड स्कूल, दुमका की आरूषि गोराई, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की श्रेया केशरी, कला निकेतन की अंजली मिश्रा, डांस नाईट स्टूडियो के अर्णव कुमार एवं अभिनव कुमार, डॉल्फिन डांस एकेडेमी के अमायरा सिंह, देवघर सेंट्रल स्कूल के सूरज कुमार, दून पब्लिक रेसिडेंशियल स्कूल के कुणाल कुमार, जसीडीह पब्लिक स्कूल के अंजन कुमार राय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल आर्यन कुमार व दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पूरम, दिल्ली के हर्ष वर्धन के नाम प्रथम बीस की सूची में कलमबद्ध है।