किसी भी परिस्थिति में कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे : मनोज
हनवारा। संवाददाता। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से संचालित एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, महागामा के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला “स्कूल रोआर कार्यशाला-24” का आयोजन किया गया। स्कूल रुआर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिर्गेंद्र बैरा एवं कार्यक्रम का संचालन गोड्डा जिला सीआरपी /बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलेमान जहांगीर आजाद ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को आमंत्रित किया गया था। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार बालहंस ने अपने स्वागत व्याख्यान में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल रुआर अभियान को पूर्णत: सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के तमाम कर्मियों को यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे। यह अभियान 31 जुलाई 2024 तक चलेगा। उक्त अवधि में सभी नामांकित बच्चों तथा क्षिजित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करना है। शत प्रतिशत ठहराव के लिए हर उन चीजों को लागू करना है, जो झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर से समय-समय पर शिक्षकों को बताया गया है। कार्यशाला के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से सुशोभित करते हुए महागामा के नाम को रोशन करने के लिए प्रसाल में बैठे हुए सभी प्रतिभागियों को दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि इस पूरे अभियान को अक्षरश: लागू करने के लिए किसी भी स्तर से कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मॉड्यूल के अनुसार प्रत्येक दिन की गतिविधि के संपन्न होने के उपरांत लिंक भरना है और कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स और अन्य चीजों को संधारित करके रखना भी है। धन्यवाद ज्ञापन बीआरपी शमीम इकबाल ने किया। कार्यशाला में प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सीआरपी बीआरपी गण उपस्थित हुए।
पुलिस निरीक्षक ने विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्ता समझायी
सफलता पाने के लिए शिक्षा और शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान है : मधुसूदन मोदक
गोड्डा। संवाददाता। सदर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने उत्क्रमिक उच्च विद्यालय मोतिया में विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्ता बताई। गुरुवार को पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक मोतिया थाना प्रभारी महावीर पंडित के साथ मिलकर विद्यालय पहुंचे थे, सर्वप्रथम पुलिस निरीक्षक मोदक ने प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय के सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी लिये। इस दरम्यान पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने छात्रों व छात्राओं को कई महापुरुषों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया। पुलिस निरीक्षक श्री मोदक ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में कुछ भी बनने के लिए या सफलता अर्जित करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है तथा शिक्षा देने वाले गुरु का भी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मोदक ने विद्यार्थियों को अपने माता पिता, अपने गुरु तथा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की भी बात कही। उन्होंने छात्रों व छात्राओं को एमवी एक्ट, डायल 100 सहित आत्मरक्षा के गुर भी बताए। वही थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि स्कूल की शिक्षा महत्वपूर्ण होती है, अभी आप मेहनत से पढ़ाई कीजिये तो आपका भविष्य अच्छा और बेहतर होंगे।
अदाणी फाउंडेशन के 28वें स्थापना दिवस पर हुआ 300 वृक्षारोपण
गोड्डा। संवाददाता। अदाणी फाउंडेशन के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर डुमरिया शिव मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब के चारों तरफ 300 छायादार पौधे का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ डुमरिया की मुखिया और अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा ने वृक्ष लगाया। ग्रामीणों ने अशोक, गुलमोहर, बेलपत्र आदि का वृक्षारोपण करने के साथ अपने लगाए पेड़ की देखभाल करने की शपथ ली। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए अदाणी फाउंडेशन की ओर से इस वर्ष 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अदाणी पावर प्लांट के आस-पास के गांव मोतिया, पटवा, बक्सरा, पेटवी, रंगनिया के अलावा ठाकुरगंगटी और महागामा में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है। ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन गोड्डा में विगत 8 सालों से सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसरोकार से संबंधित कई तरह के कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। अदाणी फाउंडेशन इसी तरह के कार्यक्रम देश के अन्य प्रदेशों में भी चला रही है। अदाणी समूह के सीएसआर बिंग अदाणी फाउंडेशन ने 28 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर देशव्यापी स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अदाणी फाउंडेशन गोड्डा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अदाणी पावर के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अदाणी फाउंडेशन के कामों की सराहना की।
24 टन छर्री लोडेड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नही
हनवारा। संवाददाता।गुरुवार सुबह हनवारा थाना क्षेत्र के सुन्दरचक गांव के आगे महागामा-हनवारा मुख्य मार्ग पर लगभग 24 टन छर्री लोडेड एक ट्रक जेएच 10बीएक्स 6819 नंबर अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पलट जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। इस घटना में तीन बिजली पोल को छतिग्रस्त कर दिया, जिस कारण करीब चार घण्टे तक बिजली बाधित रही। वही घटना के बाद घटनास्थल से ड्राईवर व खलासी फरार हो गए थे। घटना के सम्बन्ध में लोगों ने कयास लगाया कि ट्रक मिर्जापुर से छर्री लोड कर हनवारा तरफ आ रहा होगा। ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बचे होंगे या तो हलकी फुल्की चोटें आई होगी। क्योंकि घटना स्थल से ड्राइवर व खलासी फरार थे। ड्राइवर नशे में धूत्त होंगे या फिर झपकी लगने के कारण चालक अनियंत्रित खो बैठे होंगे, जिसके कारण सड़क किनारे पलट गई होगी। संयोग से उस समय कोई वाहन इसकी चपेट में नही आई नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
अभाविप के सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ
महागामा। संवाददाता।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई की ओर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। उपस्थित दुमका विभाग संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि अभाविप झारखंड प्रांत द्वारा ” विद्यालय सदस्यता अभियान” 25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाना तय हुआ है। इसके लिए हम पूरे जिले के विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थान और सामान्य छात्र के पास जाकर उनको विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का काम करने वाले हैं। आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान सामान्य विद्यार्थी को भारत माता की जय से जोड़ने के लिए है। परिषद का सदस्यता अभियान सामान्य विद्यार्थी को पर्यावरण, सेवा, समरसता से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा हैं।
वही गोड्डा जिला सदस्यता प्रभारी रौशन शुक्ला ने कहा कि यदि गोड्डा जिला के किसी भी छात्र को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनना हो तो आप 6203139424, 6202983154 या 7782032004 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही, छात्र/ छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या हो तो आप अपनी समस्या अभाविप तक इस माध्यम से पहुंचाएं। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए परिषद् हरसंभव प्रयास करेगी। इसलिए मेरा समस्त छात्र शक्ति से अनुरोध है की आइए हम सभी इस “सदस्यता अभियान” का हिस्सा बनें और स्वयं को पंजीकृत करें। स्वच्छता अभियान में नगर मंत्री निशांत कुमार नगर सह मंत्री मणि राउत, नगर सह मंत्री अमित कुमार, सानिया कुमारी, रुचि कुमारी, मनीष कुमार , शिवम शर्मा कोचिंग प्रमुख सुधांशु निगम सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झारोटेफ के महगामा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान व प्रखण्ड सचिव बने गंगेश गुंजन
महागामा। संवाददाता। कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत महगामा प्रखंड के श्री मोहन आदर्श विद्यालय में विद्यालय प्रधान अबू सलेह की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मो सज्जाद आलम और नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे। साथ ही, झारोटेफ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार और जिला सचिव सुभाष चंद्र भी उपस्थित रहे। इस कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन में महगामा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी, प्रखण्ड सचिव गंगेश गुंजन, प्रखंड कोषाध्यक्ष मो अब्दुस शकूर का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। इसके साथ साथ प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में नियाज अहमद, मो अबू सलेह, शशि शेखर कुमार सिंह, नीलेश कुमार तथा प्रखंड संयुक्त सचिव के रूप में खुर्शीद आलम, सनातन कुमार दास, सहजाद अनवर प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य संतराम मुर्मू, संजय कुमार पंडित, शमशाद अहमद, मो कमर मूश्तर, महमूद हसन, आशा देवी, साह आलम ,रेखा कुमारी का भी मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। प्रखंड कमिटी के गठन के उपरांत सभी लोगों ने एक साथ एक स्वर में चार्टर ऑफ डिमांड का पूरजोर समर्थन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
महागामा में सरकारी जमीन बेचने का लगाया आरोप
कई वीआईपी व्यक्ति खरीद चुके हैं सरकारी जमीन
महागामा। संवाददाता।महागामा अनुमंडल सह अंचल अंतर्गत बसुआ मौजा-692 खाता संख्या-24 दाग नंबर-32 का सरकारी गैरमजरूआ भूमि का किस्म “परती कदीम” अंश की जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए आबिद आलम, बिरमा देवी, राजीव, नित्यानंद शर्मा, बिरजू मांझी, फैयाजुद्दीन नामक व्यक्तियों ने एक लिखित आवेदन देकर महागामा एसडीओ राजीव कुमार से सरकारी जमीन का संदिग्ध बंदोबस्ती रद्द करने की मांग किया है। ताकि सरकारी जमीन बच सके। एसडीओ को दिए गए आवेदन पर लिखा है 03 बीघा जमीन का जिसके पश्चिम में महागामा थाना एवं उत्तर में मुख्य सड़क है जो की श्याम सुंदर राम उर्फ श्याम सुंदर टिवडे़वाला बेच रहा है। जमीन खरीदने वाला व्यक्ति स्थल पर निर्माण कार्य भी कर रहा है। हाल ही में महागामा के प्रसिद्ध डॉ तरुण मिश्रा लगभग 5 कट्ठा जमीन खरीद कर स्थल पर निजी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं एवं दो कट्ठा जमीन डॉ कुलदीप भगत खरीद कर स्थल पर मकान बना रहे हैं। मालूम हो कि इसी सरकारी जमीन के टुकड़े को पूर्व में भी यही दोनों व्यक्ति जमीन खरीद कर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे हैं एवं अपना व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही, श्याम सुंदर राम, रामअवतार राम के वंशज हैं और राम अवतार राम महागामा अंचल के कई मौजा में रैयत एवं कुछ मौज के जमींदार भी हैं, ऐसे में सरकारी भूमि उनके नाम से बंदोबस्ती नहीं हो सकता है। आवेदन पर यह भी जिक्र किया है कि श्याम सुंदर राम का नाम 2017 ईस्वी तक पंजी 02 में नाम दर्ज नहीं था। इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 से मांगी गई दस्तावेज से हुई है। ऐसी स्थिति में जमाबंदी संदिग्ध है सूचना अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2017 तक पंजी 02 में यह जमीन सरकारी मवेशी अस्पताल कहकर दर्ज है यह की जमीन पर गलत तरीके से दखल पंजी 02 में छेड़छाड़ कराया गया है अर्थात बंदोबस्ती संदिग्ध है और श्यामसुंदर राम को जमीन बंदोबस्ती की जरूरत भी नहीं है, जब खरीददार को प्रशासन घर बनाने से मना करती है तो स्वयं श्याम सुंदर राम कहता है कि वे खुद मकान बनवा रहे हैं, जो एक अपराध की श्रेणी है। इस संबंध में महागामा एसडीओ से मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस ने वाहन मालिक को जारी किया नोटिस
मेहरमा। संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहरमा-ललमटिया मुख्य सड़क स्थित ढोलिया पुल के पास बीते 10 जुलाई 2024 को एक स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से वृद्ध साईिकल सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गया था। हालांकि घटनास्थल से दुर्घटना घटित स्कॉर्पियो वाहन को चालक लेकर भागने में सफल रहा था। हालांकि उस वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की बात सामने आई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साईिकल सवार 70 वर्षीय दिनेश कापरी बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खट्टी सिमानपुर गांव निवासी को मेहरमा के तरफ से आ रहा बाराती से भरा एक स्कॉर्पियो वाहन ने वृद्ध को ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया था। मामले को लेकर सूत्र बताते हैं कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो डोय गांव के एक वाहन मालिक का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन मालिक को नोटिस जारी किया है। मामले में दुर्घटना घटित स्कॉर्पियो वाहन को अब तक सीज नहीं किया जा सका है।