चकाई। संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा सोमवार को फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्याल चकाई परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुईं। जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रविशंकर यादव ने बताया कि प्रथम पाली में 417 में से 414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 217 में से 215 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी तथा 2 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो.चंद्रशेखर पंडित, विनोद कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, रामनारायण यादव, कामेश्वर यादव, रोहित यादव, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, राजीव कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे।
आशा पायल फाउंडेशन की ओर से 9 कन्याओं को दिया गया विवाह पूर्व विदायी सामग्री
जमुई। संवाददाता। जिला जमुई प्रखण्ड अंतर्गत संथू गांव के कमलेश राम की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी राहुल कुमार, पिता सुनील चंद्रवंशी धधौर से, पिंकी कुमारी पिता गणेश राम सिकंदरा प्रखण्ड के हरिहरपुर की शादी बादल कुमार, पिता पिता चांद राम वेला से, मनीषा कुमारी पिता करू दास गोपालपुर की सादी मनीष कुमार, पिता शंभू दास सरसंडा लखीसराय से, चांदनी कुमारी पिता मुडल तांती गोपालपुर की सादी शकलदेव कुमार पिता दिनेश तांती से, पूजा कुमारी पिता प्रकाश साव उल्टापत्थर की शादी राम जी साव पिता सिद्धेश्वर साव मंजूरा गया से, ममता कुमारी पिता प्रेमजीत साव खादगौर की शादी सुभाष कुमार पिता कपिलदेव साव झाझा से, रिया कुमारी स्व मदन तांती सोजना झाझा की शादी शिवनाथ रावत पिता छोटू रावत गिद्धौर से, रोजी खातून पिता मो हकीम गिद्धौर की शादी मो हनीफ अंसारी पिता मो सौकत अली झाझा से, आरजू खातून पिता मो अलाउद्दीन नवाबगंज की शादी मो मिराज पिता मो सलीम हकीमगंज लखीसराय से हो रही है। आशा पायल फाउंडेशन ने विदाई सामग्री ट्रंक तोषक, रजाई , मसलन, चुनरी, स्टील बर्तन सेट सेट, वर वधू का वस्त्र एवं श्रृंगार समान के साथ संस्था कार्यकर्ता अनुज कुमार व संस्था के वरीय पदाधिकारी विनोद कुमार हाथों दिया गया। मौके देवनंद पंडित एवं दिलीप मिश्रा अजीत कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारी विमल कुमार ने कहा कि संस्था बाल विवाह दहेज प्रथा पर रोक लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था के अध्यक्ष सुलेखा कुमारी ने बताया कि संस्था की ओर से कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री दी जाती है।
भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चैती छठपूजा संपन्न
सोमवार की अहले सुबह उदयीमान भगवान सूर्य को लोगों ने किया अर्घ्य अर्पित
झाझा। संवाददाता। भीषण गर्मी के रहने के बावजूद आस्था और उल्लास के बीच चार दिनों तक चलने वाली चैती छठ पूजा सोमवार को संपन्न हुआ। रविवार को छठव्रती और श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तो वही सोमवार की अहले सुबह भक्ति भावनाओं के बीच उदयीमान भगवान सूर्य को लोगों ने छठ घाट पर पहुंचकर अर्घ्य अर्पित किया। नगर क्षेत्र के गणेशी मंदिर छठ घाट सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य छठ घाट पर श्रद्धालु प्रसाद से भरे डलिया, सूप लेकर सूर्य की लालिमा निकलने से पूर्व छठ घाट पहुंचे। उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने से पूर्व छठव्रती नदी में स्नान करने के बाद पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य और छठी मईया की अराधना में लग गए। आसमान में ज्योहि भगवान सूर्य की लालिमा दिखाई दिया वैसे ही छठव्रती और श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दूध और गंगा जल से अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया और लोग छठी मईया और भगवान सूर्य से सुखमय जीवन की कामना किया। गणेशी मंदिर छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठव्रती और श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। चैती छठ पूजा को लेकर वैसे लोग भी छठ घाट पर पहुंचे जिनके घरों में छठपूजा नही हो रहे थे, वे लोग भी छठ घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठव्रती के पैर छूकर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान छठ घाट पर छठी मईया के गीत भी गुंजते दिखाई दिया। छठपूजा संपन्न होने के बाद लोगों के बीच प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला जारी रहा।
स्कूली वाहन को जब्त किए जाने से बच्चों को स्कूल आवागमन में हो रही परेशानी
झाझा। संवाददाता। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने मतदान को लेकर निजी वाहनों को अधिग्रहण करने को लेकर सोमवार को भारी संख्या में सोहजाना चेक पोस्ट पर वाहन जब्त किया गया, जिसमें चार पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन को सोमवार की अहले सुबह से ही बीडीओ रविजी की अगुवाई में जब्त किया गया, जिसमें कई ऐसे वाहन भी जब्त किए गए जिससे लोग शादी विवाह के लिए उपयोग कर रहे थे, तो वैसे लोगों को काफी परेशानी हुई। वही सोमवार को कई स्कूली वाहन जो बच्चों को उसके घर से लाने के लिये जा रहे थे, उन वाहनों को भी जब्त किया। स्कूली वाहन जब्त होने से सोमवार को कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो गए या फिर वैसे बच्चों को उसके अभिभावक काफी परेशानियों का सामना करते हुए उसे स्कूल से भेजने और घर लाने में व्यस्त दिखाई दिए। बीडीओ रविजी ने बताया कि सोमवार को वाहन जब्त करने की तिथि अंतिम थी और स्कूल के निदेशक से पूर्व में ही बैठक कर चुनाव में वाहन देने के लिए कहा गया था। चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिला के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार हमलोग भी वाहन देने में योगदान दे रहे है। स्कूली वाहन जब्त होने से मंगलवार तक स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
लोकसभा चुनाव से संबंधित वांछित जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का लाभ लें : जिलाधिकारी
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरा किए जाने में सहयोग दें
जमुई। संवाददाता। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से पूरे जिले की सूचना एकत्र की जाएगी। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम को नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है जबकि सहयोगी पदाधिकारी के रूप में आईसीडीएस की डीपीओ रेखा कुमारी देय दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इसके अलावे सूचना एकत्र करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु अलग- अलग कर्मियों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। हटिंग लाइन 06345-225032 पर काम करेगा वहीं 240 सिकंदरा (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225033 पर संवाद किया जा सकेगा। इसी प्रकार 241 जमुई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225034 , 242 झाझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225035 तथा 243 चकाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225036 दूरभाष नंबर पर चुनावी वर्त्तालाप संभव है। यह सभी दूरभाष संख्या 24 घंटे सातो दिन की तर्ज पर कार्य करेगा। इन नंबरों पर कॉल करके मतदाता या संबंधित जन मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। साथ ही, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में भी यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद कर्मी विधानसभा वार पंजी का संधारण करेंगे। तैनात कर्मी नामित पंजी में प्राप्त शिकायतों की विवरणी के साथ तिथि व समय अंकित करेंगे। साथ ही शिकायतों के संबंध में की गई अद्यतन कार्रवाई का संक्षिप्त ब्यौरा भी दर्शाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का मुख्य कार्य चुनाव संबंधी प्राप्त शिकायतों एवं संवाद को संधारित करना तथा शिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई किया जाना है। इस कक्ष के माध्यम से पूरे जिले में स्वीप अभियान के तहत संचालित गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। समाहरणालय के संवाद कक्ष में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से संबंधित वांछित जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का लाभ लें और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरा किए जाने में सहयोग दें।