1995 से हो रही मा दुर्गा की पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति धोबी टोला शिवलोक परिसर में 1995 सै वैष्णव विधि से पूजा आयोजित कर रहा है। समिति का प्रयास रहा है कि हर वर्ष कुछ सामाजिक संदेश देते हुए पूजा का आयोजन हो। इस वर्ष भी समिति समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को स्टेचू के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इस बार पंडाल का रूप एक दिव्य राक्षस का रूप दिया गया है। साथ ही पूजा का थीम स्वर्ग और नरक रखा गया है। मनुष्य के द्वारा किए गए कर्म के अनुसार ही उसको फल मिलता है। उसी को स्टेचू के माध्यम से दिखाया जाएगा । इस बार का बजट 8 लाख से 9 लाख रखा गया है । पुजारी के रूप में कुणाल महाराज तथा आचार्य के रूप में शंभू महाराज रहेंगे। समिति के द्वारा सप्तमी तिथि को हलवा एवं तैहरी का भोग वितरण किया जाएगा। अष्टमी तिथि को हलवा, खीर एवं तैहरी का भोग तथा नवमी को हलुआ व खीर वितरण होगा। समिति में अध्यक्ष कैलाश रजक, उपाध्यक्ष लखन केसरी नंदलाल प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार पांडे, अमर रजक राजेश जयसवाल, पिंटू केशरी गणेश रजक, जय प्रकाश पांडे द्वारिका केसरी, अंकित केसरी के साथ तमाम कार्यकर्ता दिन-रात पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।