सिकंदरा/संवाददाता। प्रखंड की सबलबीघा पंचायत में मंगलबार को आवासीय स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों की उपस्थित में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक प्रवीण मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलना चाहिए और अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक आलोक मिश्रा ने कहा कि इस कोरोना काल में धैर्यवान होकर हमें अपने व राष्ट्र हित के लिए डॉक्टरों द्वारा बताए गए बचाव के उपायों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। साथ ही राष्ट्र हित विषय पर भी चर्चा की। विद्यालय के प्राचार्य बलराम मिश्रा ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए विवेकानंद की जीवनी व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।