पोड़ैयाहाट। संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वीणा भारती विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
मौके पर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार जैसे ‘उठो जागो और संघर्ष करो जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो’ आज के समय में भी प्रासंगिक है। अमेरिका मे दिये उनके व्याख्यान ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। वे खुद महत्मा गांधी एवं रविंद्र नाथ टैगोर से काफी प्रभावित थे। आज के युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है।