परिवार कल्याण दिवस का आयोजन
गोड्डा। संवाददाता। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वार्ड नंबर-नौ, रामनगर में बुधवार को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। बीटीटी बेबी कुमारी ने महिलाओं को फिक्स डेट सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं परिवार नियोजन में दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने और अस्थायी विधि में माला-एन, कंडोम इसी पिलस, छाया, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी एवं स्थायी विधि में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के लाभ एवं मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एएनएम आराधना कुमारी ने परिवार कल्याण दिवस के उद्देश्य पर चर्चा की। परिवार नियोजन के साथ-साथ शिशु एवं माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए जानकारी दी। अनचाहा गर्भ से बचाव के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों को अपनाने की सलाह दी। परिवार नियोजन से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर करने के बारे में भी जानकारी दी गई। परिवार नियोजन कल्याण दिवस पर सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देना है। इसमें क्विज का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्विज में सबसे अधिक सही उत्तर देने वाली काजल कुमारी, दो बच्चों में अंतर के बाद बंध्याकरण कराने वाली आशा कुमारी को, सही उम्र में शादी तथा शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा तथा दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, नीतू कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शहरी स्वास्थ्य केंद्र की सभी एएनएम जयमाला, पुष्पा, रीना, सोनम एवं सभी शहरी सहिया आरती, किरण एवं सेविका नूतन आदि उपस्थित थीं।