सियालदाह रामपुरहाट मेमू का विस्तार
टाटा के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा के रास्ते गोड्डा से सियालदह कोलकाता और टाटा के लिए रेलवे ने नई ट्रेन का तोहफा क्षेत्र के लोगों को दिया है। टाटा जाने वाली ट्रेन भागलपुर कियूल जसीडीह बोकारो के रास्ते साप्ताहिक चलेगी जबकि कोलकाता सियालदाह से रामपुरहाट तक चलने वाली 63141/42 मेमू का विस्तार दुमका हंसडीहा के रास्ते गोड्डा तक किया गया है। गोड्डा सियालदह मेमू रोजाना चलेगी। टाटा से गोड्डा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को खुलेगी और मंगलवार की सुबह गोड्डा पहुंचेगी। फिर मंगलवार को यह ट्रेन वापस गोड्डा से टाटा के लिए खुलेगी। गोड्डा से यह ट्रेन साप्ताहिक वनांचल एक्सप्रेस के समय में खुलेगी। वहीं सियालदह रामपुरहाट मेमू का विस्तार गोड्डा तक किया गया है। यह ट्रेन सियालदह से अपने पुराने समय पर खुलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार रांची दुमका एक्सप्रेस जिसका विस्तार पूर्व में ही गोड्डा तक किया जा चुका है लेकिन प्लेटफॉर्म की समस्या की वजह से गोड्डा तक नहीं आ रही थी अब इसी माह से गोड्डा से खुलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही भागलपुर पटना एक्सप्रेस का विस्तार भी गोड्डा तक किया जाना है इसके लिए रेलवे ने टाईम टेबल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हंसडीहा स्टेशन से ट्रेन खुलने का समय
गोड्डा टाटा दोपहर 1:37 में पहुंचेगी और 2:02 में खुलेगी।
टाटा गोड्डा सुबह 5:30 में पहुंचेगी और 5:55 में खुलेगी।
सियालदह गोड्डा मेमू रात्रि 9:20 में पहुंचेगी और 9:25 में खुलेगी।
गोड्डा सियालदाह सुबह 9:25 में पहुंचेगी और 9:30 में खुलेगी।