सरैयाहाट/निज संवाददाता। दिल्ली, कोलकाता, रांची के बाद अब हंसडीहा के रास्ते पटना जाने के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन अगले महीने से शुरू हो जाएगी। पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से गोड्डा तक चलने वाली यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन क्यूल भागलपुर के रास्ते चलेगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल से यह ट्रेन शुक्रवार की रात 10:05 में खुलेगी और शनिवार की 5:35 में हंसडीहा पहुंचेगी और गोड्डा तक जाएगी। गोड्डा से शनिवार की सुबह 7:35 में खुलेगी और 8:25 में हंसडीहा पहुंचेगी और शाम 4:10 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना पहुंचेगी। बताया जाता है की अक्तूबर माह से यह ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। हंसडीहा के रास्ते लंबी दूरी की एक साथ चार ट्रेनों की सौगात मिलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
मंगलवार से हंसडीहा से खुलेगी दुमका-रांची एक्सप्रेस
सरैयाहाट। दुमका रांची एक्सप्रेस मंगलवार से हंसडीहा के रास्ते गोड्डा तक जाएगी और गोड्डा से रोजाना रांची के लिए खुलेगी। हंसडीहा से होकर रांची जाने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी। वनांचल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन हंसडीहा भागलपुर के रास्ते रांची तक जाती है। भागलपुर क्यूल होकर चलने की वजह से लंबी दूरी के कारण लोग इस ट्रेन से यात्रा करना पसंद नहीं करते हैं। दुमका रांची के विस्तार की वजह से लोगों को काफी फायदा होगा। यह ट्रेन रांची जाने के लिए हंसडीहा स्टेशन पर शाम 5:14 में पहुंचेगी और 5:16 में खुलेगी। रांची से गोड्डा जाने के क्रम में यह ट्रेन सुबह 8:38 में पहुंचेगी और 8:40 में खुलेगी।
कोरेक्स व नशीली दवाएं खरीदनेवालों का रखना होगा लेखा-जोखा
दुमका/नगर संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि लगातार मनचले एवं कम उम्र के लड़कों के द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन कर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। उन्होंने अनुमंडल के सभी केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट (मेडिकल स्टोर्स) को आदेश दिया है कि कोरेक्स, खाँसी की दवाई एवं अन्य नशायुक्त पदार्थ की बिक्री को एक पंजी में संधारण करेंगे। इसमें उसे खरीदने वाले का नाम, पता एवं मोबाईल नं० दर्ज करेंगे ताकि नशाखोरी पर लगाम लगाया जा सके। सीआरपीसी की धारा 133 के अन्तर्गत इस आदेश का अनुपालन न करने पर कार्रवाई की जायेगी।
जिले में एक बार फिर पासिंग का धंधा परवान पर
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। जिले के शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से स्टोन चिप्स ओवरलोडेड र्ट्कों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। अधिकांश बिहार नंबर के ट्रक के डाला के ऊपर तक स्टोन चिप्स से लोडकर उसमें तिरपाल लगा दिया जाता है। स्टोन चिप्स को कई जिलों और बिहार राज्य में ले जाया जा रहा है। बताया जाता है कि पासिंग का धंधा फिर से शुरू हो गया है। ये पासर ट्रकों से एक निश्चित रकम वसूल कर उन्हें आश्वस्त कर देते हैं कि आप जितने भी ओवरलोड कर ले साथ ही माइनिंग चालान नहीं ले आपके वाहन को कोई नहीं पकड़ेगा। इससे पासर को प्रतिदिन लाखों के आमदनी तो हो रही है वहीं सरकार की राजस्व को काफी क्षति हो रही है। जो पैसे सरकार के खाते में जाना चाहिए वह पासर की जेब में जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पासर कौन है कहां से रैकेट चला रहा है यह स्पष्ट नहीं है। कुछ माह पहले भी इसी तरह पासिंग का धंधा चल रहा था लेकिन प्रशासन में लगातार कार्रवाई की तो इसमें कमी आई थी पर जिस तरह ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहा है उससे लगता है कि वह धंधा फिर से बदस्तूर जारी हो गया है। हमने कुछ ट्रक चालको से बात की तो उन्होंने बताया कि पता नहीं हमारे मालिक ने किस से सेटिंग की है जैसे ही हमें लोड कर आगे बढ़ने का सिग्नल मिलता है। हम अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। इधर इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
नोनीहाट/निज संवाददाता। दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटरा बांध मंे साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार हंसडीहा की ओर से एक ही दिशा से आ रहे थे। मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे साइकिल सवार नायकी हेंब्रम (35) की मौत हो गयी। वह जरमुंडी थाना क्षेत्र के झकियां का रहने वाला बताया जा रहा है। नायकी हेंब्रम ठोकर लगने से सड़क पर गिर गया और सिर फट गया। अत्यधिक खून बहने के कारण घटनास्थल पर हर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देनेवाला अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। सूचना मिलने पर एएसआई रामकुमार खैरवार घटनास्थल पहुंचे और लाश एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले हंसडीहा थाना ले गए।
पुलिस गाड़ी ने मारा धक्का, बाल-बाल बचे मार्टिन व कुणाल
दुमका/नगर संवाददाता। दुमका-पाकुड़ मार्ग पर नगर थाना अंतर्गत हांसदा क्लीनिक के पास शनिवार की देर शाम दो चार पहिया वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में पूर्व मंत्री डा लोईस मराण्डी के पुत्र मार्टिन किस्कु और कुणाल झा बाल-बाल बच गये। दोनों को मामूली चोट आयी है जबकि उनकी स्करपियो का पिछला चक्का व गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दिग्घी ओपी के पूर्व प्रभारी सुजीत उरांव की पुलिस लिखी हुई टाटा कार के परचक्खे उड़ गये। कार उनका ड्राइवर चला रहा था जो काफी नशे में था। सेफ्टी बैलून खुल जाने के कारण उसकी जान बच गयी। ड्राइवर आलोक कुमार ने बताया कि वह ड्रिंक किये हुए था जिस कारण यह दुर्घटना हो गयी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और नगर थाना ले गयी जबकि दुर्घटनाग्रस्त टाटा कार को क्रेन की मदद से उठा कर ले जाया गया।
लेह से लौटे मसानजोर के युवक की मौत
मसानजोर/निज संवाददाता। मसानजोड़ थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव के एक युवक की ईलाज के क्रम मे वर्धमान के एक प्राईवेट अस्पताल में मौत हो गया है। परिजनो ने बताया है कि 20 दिन पूर्व युवक अन्य लोगो के साथ काम करने कश्मीर के लेह गया था। वहीं युवक को सांस लेने मे कठिनाई होने लगी। युवक कश्मीर के लेह से अपने घर पारसिमला वापस आ गया। परिजनो ने युवक को पं0 बंगाल के वर्धमान के एक प्राईवेट अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में गुरुवार देर रात मौत हो गया है। मृतक युवक का नाम उदय कुमार दे (28 वर्ष) है। मृतक अपने पीछे पत्नी, पिता एवं अपने 03 वर्षीय पुत्र को छोड़ गया है। युवक का शव पारसिमला पहूंचते ही पत्नी पिता एवं नन्हे से बच्चे की रोने की चीख-पुकार से पूरे गांव में मातम छा गया। उदय दे मां बाप का एक मात्र पुत्र था।
आकाशी बिजली से युवती की हुई मौत
रानीश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के सादीपुर पंचायत के सादीपुर गांव में शनिवार शाम को शौच करने गई युवती का वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गया है। युवती का नाम संचिता बागति उम्र 13 वर्ष है। मध्य विद्यालय सादीपुर में वर्ग सप्तम का छात्रा है। परिजनों के मुताबिक युवती शाम को शौच करने के लिए तालाब गयी थी। युवती के साथ अन्य दो युवती भी शौच करने गयी थी। शाम को बूंदाबून्दी बारिश हो रही थी। अचानक ठनका गिरा जिसके चपेट में युवती आ गयी। एवं मोके पर ही मौत हो गया था। अन्य दो युवती को आंशिक चोट आया है। आननफानन में परिजनों ने युवती को सीएचसी लाया जहाँ के डॉक्टर आजाद शेखर पंडित ने मृत होने का पुष्टि किया है। डॉक्टर ने बताया कि युवती का पीठ का काफी हिस्सा ठनका के चपेट में आने से जल गया है। समाचार लिखे जाने तक शव को रानिश्वर थाना के पुलिस ने कब्जे में लिया है। बातया की शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शोप दिया जाएगा।