साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर दियारा में लाठी डंडे से पीटकर एक ही हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 को शोभनपुर दियारा में हुई हत्या में नामजद मोहम्मद मोतिउर फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात को उसे शोभनपुर दियारा घाट के पास से गिरफ्तार किया गया था।
13 वर्षीय किशोर लापता
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला गांव निवासी मकलु मुर्मू पति स्वर्गीय चेतन टुडू का 13 वर्षीय पुत्र गणेश टुडू 20 अप्रैल से लापता है। गणेश टुडू की हाईट 6 फिट व रंग सांवला है। पिछले 23 दिनों से परिजन इसे ढूंढ रहे हैं। लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। माता मकलु मुर्मू का रो-रो कर बुरा हाल है। लापता गणेश टुडू की माता ने मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर पुत्र की तलाश की गुहार लगाई है।
बाइक के धक्के से बाइक चालक की मौत
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी-रक्सीस्थान सड़क पर अज्ञात मोटरसाइकिल के धक्के से घायल युवक तेतरिया गाँव निवासी 35 वर्षीय सिकन्दर अंसारी की भागलपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। मृतक की पत्नी सकीना खातून ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसके पति सिकन्दर अंसारी मिर्जाचौकी बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल गाँव तेतरिया आ रहे थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। भागलपुर ले जाने के क्रम में उसके पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।