गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष मृतक के परिजनों ने दिया धरना
देवघर/संवाददाता। जिले के सोनारायठाढ़ी थाना कांड संख्या 46/22 के हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के परिवार वालों द्वारा मृतक के परिजनों को केस उठाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन शुक्रवार को एसपी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। उसके उपरांत एसपी को मृतक के पिता बुधन मियां ने आवेदन दिया। आवेदन में सोनारायठाढ़ी के ऊपर नावाडीह निवासी बुधन मियां ने कहा है कि बेटे रियाज अहमद को अभियुक्त लतीफ मियां, मुख्तार मियां, इम्तियाज, रज्जाक, शरफुद्दीन अंसारी, सलामत अंसारी और सरजहाँ अंसारी हरवे हथियार, लाठी, डंडे एवं टांगी से मारकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले सोनारायठाढ़ी थाना कांड संख्या 46/22 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अभी पांच लोग जेल गए हैं जबकि अन्य फरार हैं। फरार आरोपी रात में अपने घर पहुंचते हैं। घर की महिलाओं से यह धमकी दिलवाते हैं कि केस सुलह कर लो नहीं तो अभी एक को मारे हैं समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे। उन्होंने अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा की मांग की है।