देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने रविवार को हत्या मामले में नमजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम दीपक गोस्वामी है जो थाना क्षेत्र के बलियाचौकी का रहने वाला है। वहीं इस मामले आरोपी का नाम दीपक गौस्वामी है। वह कुंडा थाना कांड संख्या 240/22 में रिंकू पूरी के हत्या मामले में आरोपी था। वहीं इस मामले में अब भी मुख्य आरोपी सहित तीन नामजद व तीन अज्ञात फरार हैं। बताते चलें कि रिंकू पुरी की हत्या दशहर के नवमी के दिन अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। इसे लेकर मृतक की पत्नी अंजू देवी ने कुंडा थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले में रूपेश यादव महुआटांड़, मुकेश पूरी, अरूण पूरी, दीपक गौस्वामी साकिन बलियाचौकी सहित तीन अज्ञात को आरोपी बनाया था।
मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज
देवघर/संवाददाता। कास्टर टाउन मोहल्ला निवासी जूही र्प्रिया ने नगर थाना में मोबाइल फोन चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। घटना सात अक्टूबर की है। पीड़ित का कहना है कि सात अक्टूबर को अज्ञात ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मारपीट कर महिला को किया घायल
देवघर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव निवासी चंद्रवती देवी मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि उनका देवर कार्तिक यादव भी आंशिक रूप से चोटिल हुआ। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में कार्तिक ने पुलिस को बताया कि रविवार को उनका भाई बासुकीनाथ चला गया था। वह भी टोटो चलाने के लिए घर से निकाला था। इसी दौरान उसके रिश्तेदार डोमन महतो, जागेश्वर महतो, कमल महतो, महेंद्र महतो, सुधीर महतो व गणेश महतो सहित अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच जब उसकी भाभी चंद्रवती वहां पहुंची और मारपीट का विरोध करने लगी। आरोपितों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने दर्ज फर्द बयान को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाना भेज दिया है।
दिव्यांगों की जांच व प्रमाण-पत्र देने को लेकर विशेष शिविर आज
देवघर/संवाददाता। दिव्यांगों की जांच व प्रमाण-पत्र को लेकर सदर अस्पताल परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 10 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की बोर्ड गठित कर दी गई है। सीएस ने बोर्ड में शामिल चिकित्सकों को तय तिथि पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। वहीं शिविर के दौरान लिपिकीय कार्य के लिए विजय प्रसाद, परिमल कुमार दास, बबलू कुमार, अमित कुमार व नागेश्वर पंडित को भी कार्यस्थल पर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। 10 अक्टूर को लगने वाले शिविर में आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ रविजीत प्रकाश, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, 11 अक्टूबर को आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ अम्बरीश ठाकुर, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ इकबाल अंसारी, 12 अक्टूबर को आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ रविजीत प्रकाश, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, 13 अक्टूबर को आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ अम्बरीश ठाकुर, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ इकबाल अंसारी, 14 अक्टूबर को आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ रविजीत प्रकाश, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, 15 अक्टूबर को आर्थोपेटिक चिकित्सक डॉ अम्बरीश ठाकुर, ईएनटी डॉ अनिल कुमार व नेत्र चिकित्सक डॉ इकबाल अंसारी को बोर्ड में शामिल किया गया है।
शरद पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
देवघर/वरीय संवाददाता। शरद पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण को लेकर उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु सुल्तानगंज सिमरिया सहित विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर बाबा नगरी विभिन्न संसाधनों से पहुंचते रहे। जिसके कारण अहले सुबह से ही मानसरोवर स्थित क्यू काम्प्लेक्स में कतारबद्ध होने के लिए शिव भक्तों की लंबी कतार देखी गई। भक्तों को वही प्रतिनियुक्त आरक्षी बलो द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराने हेतु गर्भ गृह भेजने का कार्य किया जाता रहा। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ लगी रही। बाबा मंदिर प्रक्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ से काफी चहल-पहल रहा। हालांकि भीड़ के आवागमन आवागमन में लोगों को थोड़ी परेशानी हुई।
बाबा नगरी में धूमधाम से हुई लक्खी पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा नगरी में शरद पूर्णिमा पर माता लक्खी की पूजा बड़े ही धूमधाम से की गयी। सभी घरों में माता लक्खी की पूजा धान की बाली, फल, फूल, नैवेद्य आदि से की गयी। साथ ही खीर बनाकर उसे छत पर अमृत वर्षा के लिए रखा गया। जिसका सुबह में प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाएगा। इस बाबत बाबा मंदिर कार्यालय परिसर, बांग्ला पर, भीतर पाड़ा, भैया दलान, बिलासी टाउन दुर्गा मंडप, दुर्गा बाड़ी हृदय कुंड सहित अन्य स्थानों पर माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।