चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित है कार्यक्रम
- बैठक कर कांग्रेसियों ने बनायी रणनीति
देवघर/वरीय संवाददाता। कांग्रेस लगातार पूरे देश में सड़क से सदन तक महंगाई, बेरोजगारी एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करते आ रही है। धरना-प्रदर्शन, पैदल मार्च तथा प्रत्येक जिला में 100 किलोमीटर से ऊपर इन मुद्दों को लेकर लगातार पदयात्रा भी की गई। प्रदेशों में मार्च तथा राजभवन का घेराव किया गया। वहीं राजधानी में प्रधानमंत्री आवास एवं राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च भी किए गए हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देवघर जिला से भारी संख्या में नेता और पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय के नेतृत्व में दिल्ली जायेंगे।
रैली को सफल बनाने को लेकर देवघर जिला से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि पूरे देश में आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, पढ़ने एवं खाने की वस्तुओं पर पहली बार जीएसटी लगाने, भारत की गिरती अर्थव्यवस्था, जन कल्याणकारी योजनाओं को शिथिल तथा बंद करने, चंद पूंजीपति मित्रों के लिए देश की परिसंपत्तियों को बेचने, गैर भाजपा शासित राज्य की सरकार को अपनी केंद्र की एजेंसियों के द्वारा अस्थिर करने आदि के खिलाफ हल्ला बोल करने देवघर से दर्जनों लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, ओबीसी प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति,युवा जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, सोसल मीडिया अमित कुमार पांडेय, संतोष यादव,अक्षय कुमार आदि मौजूद थे ।