बरहरवा/संवाददाता। रांगा थाना क्षेत्र के इमलीगाछ-दुर्गापुर मुख्य सड़क पर दुर्गापुर गांव के समीप बीती शुक्रवार रात अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब सुबह लोग घर से निकले। ग्रामीणों ने देखा कि दुर्गापुर गांव के समीप सड़क पर दो युवक का शव कुचला पड़ा है। पास में एक मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मृत दोनों युवक की पहचान रांगा थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी 30 वर्षीय रमीज शेख उर्फ नबी शेख तथा 35 वर्षीय सीटू शेख के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि मोहब्बतपुर गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल मे सवार होकर दुर्गापुर से शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि में अज्ञात हाइवा ने उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार रमीज शेख व सीटू शेख की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक जोनी शेख गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज पाकुड़ में करवाया जा रहा है। इधर सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है। इधर घटना के बाद मृतक दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्नातक रिजल्ट घोषित करने को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
राजमहल। संवाददाता। बीएलएनएल बोहरा डिग्री कॉलेज राजमहल में एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल ने स्नातक सत्र 2019-2022 की परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक एसकेएमयू दुमका के नाम का ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव इदरीश चिश्ती ने कहा कि स्नातक सत्र 2019-22 के विद्यार्थियों की परीक्षा हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया है पर अब तक विश्वविद्यालय ने इसका परिणाम घोषित नहीं किया है। अगर जल्द परिणाम घोषित नहीं किया गया तो इच्छुक विद्यार्थी सीजीएल और अन्य वैकेंसी में फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे। मौके पर बीएलएनएल बोहरा डिग्री कॉलेज सदस्य जाहिद, सोमल चौधरी, सब्बीर, गुलाब, तौफिक आलम, अजय कर्मकार, गुलजार शेख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत कोयला बाजार में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी, सअनि नवल किशोर राय सशस्त्र बल की टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार कोयला बाजार निवासी फातिमा बीवी (35) की मौत हुई थी। संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पड़ताल की। परिजनों के मुताबिक महिला की मौत स्वाभाविक है और ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हुई है। हालांकि थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। संध्या 04 बजे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतका अपने मायके में रहती थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।