हिरणपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा स्थित साप्ताहिक हाट से बीते गुरुवार को एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर कदमटोला निवासी भाषा राम रविदास ने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 22 सितंबर को वह स्टार सिटी बाइक संख्या जेएच16सी-5109 लेकर डांगापाड़ा हटिया आया था। राशन दुकान में गाड़ी खड़ी कर राशन ले रहे थे। इस दौरान वापस आने के बाद जिस जगह पर बाइक रखी हुई थी वहां नहीं मिली। खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं अता-पता नहीं चल पाया। दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।