तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हूल दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने कहा कि हूल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शरीक होंगे। उन्होंने 28 जून तक सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही बरसात को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल बनाने व विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, शहीद वंशज परिवार सदस्य मंडल मुर्मू सहित अन्य थे।
दिनचर्या में शामिल करें योग, रहें निरोग : डीसी
-अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में योगाभ्यास
साहिबगंज। संवाददाता। दैनिक जीवन में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास अपने शरीर को स्वस्थ रखने का समय नहीं है। कम समय में भी योग के जरिए हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। उक्त बातें डीसी रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में कहीं। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में जिलास्तरीय योगाभ्यास का उद्घाटन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार सहित अन्य ने किया। डीसी ने कहा कि सभी लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर निरोग रहें। इस दौरान कपालभारति, अलोम, विलोम, वज्रासन, पद्मासन सहित योग के कई आसनों का अभ्यास कराया गया। जबकि तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान शहर के जाने माने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. सूर्यानंद पोद्दार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा व अन्य ने परामर्श व दवा ली। मौके पर उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, एसडीओ सदर राहुल जी आनंद जी, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता अमर प्रसाद, डीएस डॉ. मोहन पासवान, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह, जिला गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो. रणजीत सिंह सहित गणमान्य लोग, आम जन, स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इधर जिलेवार में भी सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में योगाभ्यास किया गया।