-शिविर में ही दिया जा रहा है पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ
बसंतराय। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत भवन में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रशासन के द्वारा किया गया। झारखंड में हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी। मौके पर पूर्व चेयरमैन कल्पना देवी ने कहा कि गठबंधन की सरकार, गरीब, बेसहारा लोगों के लिए सरकारी योजना का लाभ पंचायत स्तर पर उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में प्रखंड में संचालित सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर यथासंभव लाभुकों को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम, योजनाओं एवं अभियानों का संचालन करती रहती है। शिविरों के माध्यम से लोगों को राज्य में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। और शिविर में ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की योजनाएं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, हरा राशन कार्ड, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करके उन्हें आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है। इस अवसर पर बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, सीओ मुंशी राम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार दास, प्रमुख अंजर अहमद, उपप्रमुख बजरंगी यादव, एहतेशाम उल हक, मुखिया सुशीला देवी, सुलेमान जहांगीर आजाद, सुल्तान अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, चतुर्भुज साह, मुखिया आलमगीर आलम, मुस्तफा कमाल आदि मौजूद थे।
91 पदों के लिए मिले 690 आवेदन, 35 को किया गया शॉर्टलिस्ट
- जिला नियोजनालय में विभिन्न तकनीकी पदों के लिए आयोजित किया गया भर्ती कैंप
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। सोमवार को जिला नियोजनालय गोड्डा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के गुड़गांव स्थित निजी क्षेत्र की कंपनी फीडबैक पावर की ओर से विभिन्न तकनीकी पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती करनी थी। कुल 91 पद के लिए बीटेक, डिप्लोमा आईटीआई उत्तीर्ण एवं 3 से 5 वर्ष के अनुभव वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र थे। इसके लिए लगभग 690 आवेदन प्राप्त हुआ, जिनमें 35 को शॉर्टलिस्ट किया गया। भर्ती कैम्प में गोड्डा एवं आसपास के जिलों से अभ्यार्थियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि नियोजनालय द्वारा आयोजित भर्ती कैंप में वैसे आवेदक शामिल हो सकते हैं जिनका निबंधन झारखंड के किसी नियोजनालय से अवश्य हो। भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी की देखरेख में लिपिक सूरज कुमार, ऑपरेटर तनवीर हसन एवं अन्य के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए आगामी माह में भी भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा।