प्रशिक्षण समाप्ति के बाद मिला प्रशस्ति पत्र
देवघर/नगर संवाददाता। एंजेल्स पब्लिक स्कूल सहयोगी नगर, हीरक रोड, मेमको मोड, जिला धनबाद, राज्य- झारखंड में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद स्काउट के भैया-बहनों को ट्रेकिंग के लिए ले जाया गया जहां पर उन्हें मैपिंग, नदी नाला जंगल झाड़ी में कैसे हम अपना जीवन आपातकालीन स्थिति में बिता सकते हैं उसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन में स्काउट के भैया बहनों को मार्च पास्ट परेड एडवेंचर टेंट पिचिंग बिना बर्तन का खाना बनाना एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ नाटक फाटक बंद होने पर जल्दबाजी न करें, वृक्ष को काटने से बचाए एवं गीत संगीत प्रतियोगिता के साथ फास्टेड का कार्यक्रम भी करवाया गया।
तीसरे दिन सभी प्रतिभागी जो सफल हुए थे उन्हें दो दिनों में जो प्रशिक्षण दिया गया। उसका स्टेज में प्रत्यक्ष रूपांतरण किया गया । जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरायढेला थाना के सहायक निरीक्षक सदानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार, प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहयोगी शिक्षक विभा आनंद, प्रीतम कुमारी विद्यालय के तरफ से रहे। मुख्य अतिथि सहायक निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड द्वारा प्रत्येक स्कूलों में जो बच्चों को मानसिक रूप से शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है। साथ ही होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के भी सराहना की जिन्होंने बच्चों को प्रेरित करके स्काउट में भाग लेने के लिए और स्काउट में जीने के लिए प्रेरणा दिया। ऐसे छोटे-छोटे कार्य कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है। स्काउट आदमी को अनुशासन में रहना सीखाता है। प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा सफल प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र, एवं मेडल प्रदान किया गया। बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, प्रबंधक मिथलेश कुमार, स्काउट शिक्षक सुनील सिंन्हा, गाइड शिक्षिका शीतल कुमारी, रोशनी प्रवीण, होली एंजेल्स के शिक्षकअशोक महतो, गौरंग मोदी, डॉली मंडल, विद्या पटेल, मांडवी मंडल, प्रियंका मंडल, विनोद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पांच लोगों पर बिजली चोरी का केस
मारगोमुंडा/संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के शीर्ष बोर्ड के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी किया।इस दौरान थाना क्षेत्र के खमरबाद गांव में ठाकुर मंडल, शिवशंकर मंडल, लखन मंडल, नरेश पंडित और बैजूटांड़ गांव में मथुरा नापित के घर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पाया गया। जिसको लेकर कनीय विद्युत अभियंता प्रशाखा मधुपुर के मोहम्मद सियाजुद्दीन द्वारा उक्त लोगों पर मार्गोमुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
मारगोमुंडा/संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को लहरजोरी स्थित मैदान में मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना के तहत तकरीबन 15 लाभुकों के बीच बकरा और बकरी का वितरण किया गया। मौके पर पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार दास द्वारा लाभुकों के बीच चार-चार बकरी और एक-एक बकरा का वितरण करते हुए कहा सरकार द्वारा लाभुकों को स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा-बकरी दिया जा रहा है। वे उनसे अपनी आजीविका को बढ़ा सकेंगे औरआत्मनिर्भर बन सकेंगे। कहा जिन लाभुकों को बकरा और बकरी योजना के तहत मिला है वे उन्हें बेहतर देखभाल करें। बकरा बकरी के स्वस्थ में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें। मौके पर पूरण कुमार राउत, बबलू कुमार, वेंडर सहित लाभुक मौजूद थे।
दूसरी बार मंत्री बनने पर हफीजुल का रोड शो
- जगह-जगह समर्थकों ने फोड़े पटाखे, फूलमाला व मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार
- सब मिलकर मधुपुर को बढ़ाएंगे आगे : हफीजुल
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर से हफीजुल हसन के दूसरी बार विधायक व जल संसाधन मंत्री बन आने पर शनिवार को रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने मंत्री हफीजुल का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। केला बागान स्थित अपने आवास से दर्जनों चार पहिया वाहन में सैकड़ों समर्थकों के साथ खुले वाहन से भ्रमण करते हुए जीत को लेकर जनता का आभार जताते हुए अभिवादन किया। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहा समेत मोहल्ले में मंत्री हफीजुल हसन का फूल माला पहनकर व पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया। वही लालगढ़ इमामबाड़ा के पास करौं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम अशरफ उर्फ राजू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने मंत्री को बुके देकर स्वागत करते हुए बधाई दी। दूसरी बार मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह था। वही मंत्री दोपहर एक बजे अपने आवास से निकलते हुए थाना मोड़, गांधी चौक, स्टेशन रोड, बावनबीघा, पटवाबाद, गढ़िया मोड़, खलासी मोहल्ला, डालमिया कूप, चांदमारी, लालगढ़, पाथरोल, जमुनी, चरपामोड़, कजरा मोड़, घसको मोड़, मोहबदिया, रोशनमोड़, चांदडीह, खिजुरिया, बसवरिया, सिमरा, चिचहरा, राजाडीह, लखगड़िया, साधुजोर, पिछड़ीबाद मोड़, कोकहराजोरी, पहाड़पुर, कदमातरी समेत अन्य स्थानों पर मंत्री हफीजुल हसन ने लोगों को बधाई देने निकल पड़े। विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए मधुपुर के गढ़िया स्थित कलाम चौक में रोड शो का समापन किया गया। इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि मधुपुरियत की जीत हुई है। कहा कि विरोधियों ने मधुपुर के माहौल को खराब करने करने का प्रयास किया। जिसका जवाब मतदाताओं ने वोट की चोट से दिया। उन्होंने मतदाताओं को तहे दिल से शुक्रिया कहा। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज
- तैयारियां पूरी, सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पिलाई जाएगी पोलियो रोधी की दवा
- 236 बूथों पर 52579 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य है : डॉ शाहिद
मधुपुर/संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक हुई। उपाधीक्षक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी सुपरवाइजर और पोलियो वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने हेतु डिपो होल्डर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया है। इस वर्ष पल्स पोलियो 8 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा। प्रथम दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पोलियो कार्यकर्ता के द्वारा पिलाया जाएगा। उपाधीक्षक ने कहा कि सभी वैक्सीनेटर दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जमा हुआ आइस पैक पर विशेष ध्यान दे ताकि दवा की गुणवत्ता बरकरार रह सके। पोलियो अभियान को लेकर कुल 236 बूथ बनाया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्र में 185 बूथ का निर्माण किया गया है। वही 52579 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है । वैक्सीनेटर के रूप में 370 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 102 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु 8 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
एसपीएम हाई स्कूल में शिक्षकों की हुई मासिक गुरु गोष्ठी
- नियमित विद्यालय का संचालन शिक्षक करें : बीइइओ
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। गुरु गोष्ठी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय का संचालन सुचारू ढंग से करने,ससमय विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करने, निष्ठापूवर्क कार्य करने, ई कल्याण के तहत छात्र-छात्राओं डाटा अपलोड करने, मध्याह्न भोजन नियमित रूप से चलाने के अलावा अर्धवार्षिक परीक्षा पर चर्चा हुई और इसे लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा ई विद्या वाहिनी, बैग-पोशाक वितरण, छात्र-छात्राओं का आधार सिडिंग करवाना, छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने, शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने, ई विद्या वाहिनी में शिक्षको एवं छात्रों का उपस्थिति दर्ज करना, छात्र-छात्राओं का रोजाना एसएमएस करना, कैश बुक का संधारण करना, आदि विषयों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि कोई भी शिक्षक सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्यालय अवधि में विद्यालय नहीं छोड़े। आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों को कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि सभी विद्यालय अपना कैश बुक रोजाना संधारण करें। रोजाना छात्र-छात्राओं का एसएमएस परियोजना कार्यालय को करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ मो ताहिर हुसैन, लेखापाल राजेन्द्र वर्मा, बीआरपी धर्मेंद्र महतो, मनोज कुमार नरौने, विनोद गुप्ता, सीआरपी अभिजित झा, असलम नजीर, आरिफ सुल्तान, रंजना कुमारी, मनोज कुमार सिंह, संजय राउत, इसाक अंसारी, राजा फरीदी आदि मौजूद थे।
नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर ढाई घंटे तक रैयतों ने किया सड़क जाम
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के विस्थापित गांव तुलसीडाबर के जमीन रैयतों ने कोलियरी प्रबंधन से जमीन के एवज में लंबित नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी की सड़क को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। जिससे ओबी ढुलाई का काम काफी देर तक ठप रहा। वहीं जमीन रैयत शांति देवी व बिमली देवी के परिजनों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। सड़क जाम के काफी देर बाद कोलियरी महाप्रबंधक के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया। इस संबंध में जमीन रैयत विमली मोहतवाइन और शांति मोहतवाइन ने कहा कि तुलसीडाबर मौजा के जमाबंदी नंबर-26 में 2021 में अंचल कार्यालय सारठ से वंशावली बनी थी, जो सही थी। परंतु 2024 में एक पक्ष के द्वारा वंशावली बनाया गया। जिसमें हम दोनों का नाम को गायब कर दिया। कहा कि फिर से ग्रामसभा कर वंशावली में दोनों नाम जोड़कर वंशावली निर्गत किया जाय। बताया कि वर्तमान वंशावली के अनुसार एक पक्ष को नौकरी दी जा रही है जिसमें आपत्ति है । जब तक उच्च न्यायालय से फैसला नहीं आ जाता तब तक जमीन के बदले किसी को भी नौकरी और मुआवजा नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त जमीन पर जब मेरा मालिकाना हक नहीं है तो फिर मेरे नाम से भू अर्जन विभाग द्वारा एवार्ड कैसे बना। कहा कि ज्ञापन संख्या 645/11 एवं पत्रांक संख्या 18/ दिनांक 6/4/21 दोनों में नाम दर्ज है। वहीं वर्तमान में बनाया गया वंशावली जिसका पत्रांक संख्या 8- 29/01/24 में हम दोनो का नाम विलोपित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों के आश्रितों के नाम पर नौकरी व मुआवजा नहीं मिलता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर दुलाल यादव, मनोज यादव, भोला यादव, रोहित यादव, अब्दुल अंसारी, जलाल अंसारी, टुनटुन यादव, नेपाल मरांडी, उषा देवी, देबिया महतवाईन आदि उपस्थित थे।
संगठन मजबूती व विस्तार का लिया गया निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। शहर के काली मंडा रोड स्थित निजी होटल सभागार में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा वर्ष 2024 की यह आखरी बैठक रखी गई है। साथ ही क्लब के विस्तार व संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी सदस्यों से अपनी-अपनी राय ली गई। उन्होंने बताया कि बैठक में रंजन सिन्हा को क्लब के नए कोषाध्यक्ष चुना गया। वही सदस्यों के मासिक स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को अर्बन हॉस्पिटल में होने की बात कही गई। साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी सदस्यों ने अपने सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है। मौके पर दिसंबर माह में समिति के जिन सदस्यों के जन्मदिन है उन सभी को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी गयी। मौके पर घनश्याम भगत, महेंद्र घोष, सुबल प्रसाद सिंह, सचिदानंद सिंह, राम तपस्वी सिंह, एनुल होदा, प्रो. रवि गोपाल सिंह, प्रो. आशीष कुमार सिन्हा, हाजी अल्ताफ हुसैन, सरोज शर्मा, सुबल कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिन्हा, शिव कुमार राय, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
पाथरोल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के पाथरोल के पंचायत स्थित लक्खीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार साह व पूर्व उपप्रमुख नित्यानंद यादव के द्वारा 30 बच्चों के बीच ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े का वितरण किया गया। वही दो स्वेटर पाकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा ठंड के इस मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है। सरकार ने बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय पहल की है। उन्होंने सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मौके पर सेविका मूला देवी, सहायिका अनीता देवी, सुनीता देवी, पूजा कुमारी, सीता, अंजली, चांदनी, कविता, कंचन आदि मौजूद थे।
संतोषी माता की वार्षिक पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के पुशालो गांव में शनिवार को संतोषी माता के वार्षिक पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार पांचवें वर्ष की पूजा की जा रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें पुशालो सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के पश्चात विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। वार्षिक पूजा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन भजन संध्या से हुआ। भजन संध्या का आनंद लोगों ने देर शाम तक लिया।
ओलंपिक गेम्स में डिवाइन पब्लिक स्कूल का दबदबा
- तीन दिवसीय स्कूल ओलंपिक गेम्स का समापन
देवघर/संवाददाता। तीन दिवसीय स्कूल ओलंपिक गेम्स का शनिवार का शानदार तरीके से समापन किया गया। अगले साल इससे और भी बेहतर आयोजन के संकल्प के साथ विधिवत समापन की घोषणा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने की। समापन के दौरान संघ के अध्यक्ष ने स्कूल ओलंपिक गेम्स के चौथे संस्करण के आयोजन की घोषणा की। इस दौरान चौथे संस्करण के मस्कट का भी अनावरण किया गया। साथ ही तारीख की घोषणा की गयी। बताया कि चौथा संस्करण 22 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले संघ के अध्यक्ष ने पदक विजेता खिलाड़ी को मेडल पहनाया व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। उप विजेता टीम को संघ के पदाधिकारियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। एकल प्रतियोगिताओं के ग्रुप चैंपियन को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया। कहा कि शानदार आयोजन ओलंपिक संघ के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हो पाया। अगले साल होने वाले आयोजन के लिए किसी भी स्पांसर की मदद नहीं ली जाएगी। आयोजन के लिए अपनी ओर से आर्थिक सहायता दूंगा।
डिवाइनल पब्लिक स्कूल को मिला 35 और आरकेवीवीएम को 19 स्वर्ण : स्कूल ओलंपिक गेम्स में खेले गए कुल 13 स्पर्धा में शामिल विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एकल और ग्रुप में उम्दा प्रदर्शन किया। गेम्स के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। तीसरे व अंतिम दिन डिवाइन पब्लिक स्कूल ने कुल 61 पदक प्राप्त किया। जिसमें 35 स्वर्ण, नौ रजत व 17 कांस्य पदक शामिल है। वहीं दूसरे स्थान पर ही आरकेवीवीएम स्कूल ने कुल 53 पदक प्राप्त किया। जिसमें 19 स्वर्ण, 19 रजत व 15 कांस्य पदक शामिल है। गीता देवी स्कूल ने कुल 53 पदक प्राप्त किया। जिसमें 15 स्वर्ण, 10 रजत व 28 कांस्य पदक शामिल है। बीएएस एकेडमी मधुपुर ने कुल 17 पदक प्राप्त किया। जिसमें 12 स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक शामिल है। कार्मेल स्कूल मधुपुर ने कुल 14 पदक प्राप्त किया। जिसमें नौ स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है।