साहिबगंज। संवाददाता ज़िले के बरहेट प्रखंड की चार और पाकुड़ जिले की 7 लड़कियां ह्य्ूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हुईं थीं। उन्हें बेंगलुरु ले जाया गया था। जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें बरामद कर बालिका गृह में आवासित किया था।
झारखंड सरकार की पहल से बेंगलुरु टू बाल कल्याण समिति के समन्वय से सभी लड़कियों को हवाई मार्ग से झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की टीम ने रांची लाया था। इधर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में गई टीम ने रांची से बरहेट की चार लड़कियों को प्राप्त कर वापस साहिबगंज ले आईं। सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बालिकाओं को उनके परिवार से मिलाया। डीसी ने उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर इनके परिवारों को भी समुचित लाभ पहुंचाया जाएगा। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि मानव तस्करों पर कार्रवाई के लिए अहतु थाना को पत्राचार किया जा रहा है। मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य दिनेश शर्मा, सुधा कुमारी, छोटा बोलो पहाड़िया, महेश्वर मालतो सहित सभी परिवार जन उपस्थित थे।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत करें सूचना तंत्र: अनुरंजन
साहिबगंज। संवाददाता पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी की। एसपी ने मौजूद विभिन्न थाना प्रभारियों से कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती, वाहन जांच, एंटी क्राइम चेकिंग, अपराधिक छवि वालों पर पैनी नजर रखने व नियमित गश्ती सहित क्राइम कंट्रोल से संबंधित कई निर्देश दिया। एसपी ने थाना प्रभारियों को सुदूर ग्रामीण इलाकों में सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस मुस्तैद रहने को कहा।
मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप व अन्य मौजूद थे।
मुफस्सिल व ओपी थाना प्रभारी पुरस्कृत
एसपी ने मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। दोनों ने जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के आजाद नगर में बीते 24 अप्रैल की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी कांड के उद्भेदन में महत्ती भूमिका निभाई थी। वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए राइफल, कट्टा व ज़िंदा कारतूस बरामद किया था।