देवघर/संवाददाता। देवघर जिले के नये एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने शनिवार को पदभार गंहण कर लिया। उन्होंने यह पदभार निवर्तमान एसपी सुभाष चन्द्र जाट से लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरंात उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्व जलार्पण के लिये निर्वतमान एसपी द्वारा जो व्यवस्था की गयी है उसी अनुसार कार्य किया जायेगा। कहा कि निवर्तमान एसपी द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ के मुहिम को आगे बढ़ाना और जिले को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बताते चलें के इससे पूर्व श्री डुंगडुंग एसटीएफ रांची में एसपी के पद पर कार्यरत थे। मौके पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार, मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी का नि:शुल्क सेवा शिविर जारी
देवघर/संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चल रहे नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में खिजुरिया वन विभाग गेस्ट हाउस के पास एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर संस्था सचिव डॉ मनोज कौशिक आचार्य ने बताया कि हमारी संस्था को भारत सरकार ने एफसीआरए सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया है। हम लोगों ने इस सर्टिफिकेट के लिए 25 जुलाई 2020 को आवेदन दिया था और भारत सरकार ने पूरी जांच परख के बाद हमारी संस्था को 24 जुलाई 2023 को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया। इसके लिए सरकार को हम धन्यवाद देते हैं और इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद समाज और देश के प्रति हमारी संस्था का दायित्व बढ़ गया है। हमारी पूरी जिम्मेदारी होगी कि हमारे पास जो विदेशी दान या चंदा आएगा उससे हम सबसे पहले राज्य झारखंड में संथाल परगना के पिछड़े इलाके का विकास करेंगे। कहा कि गांधी जी ने कहा था कि गांव में भारत की आत्मा बसती है, इसलिए हम लोगों का दायित्व है कि संथाल परगना के पिछड़े गांव को जिस तरह से चंदा हमारे पास आएगा उस तरह से चिह्नित कर उन्हें स्मार्ट गांव बनाएंगे। इस तरह हम अपने समाज और अपने देश को हम अपना ऊर्जा शक्ति लगाकर सजाने संभालने का काम करेंगे। मौके पर संस्था अध्यक्ष बबलू कुमार राणा,कार्यक्रम पदाधिकिरी डॉ कुमारी पल्लवी, राजीव कुमार, शीला, छोटी, रिया, ईशा, शिवांश गौरव, कुंदन कुमार, कुंजबिहारी शिवांश गौरव आदि उपस्थित थे।