पाकुड़। निसं। जिला में अवैध रूप से भेजे जा रहे लॉटरी विक्रेताओं पर एसपी के सख्त कार्रवाई करने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में मालपहाड़ी और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एटीएम लॉटरी के साथ दो लॉटरी विक्रेता को धर दबोचा है। मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने जहां थाना क्षेत्र के हरीगंज से गुप्त सूचना के आधार पर पृथ्वीनगर गांव के रहने वाले साकीर शेख को 160 पीस अवैध लॉटरी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वही मालपहाड़ी थाना की पुलिस ने अवैध रूप से एटीएम लॉटरी को बेचते हुए नगरनवी गांव के नजकुल होदा उर्फ विपुल शेख उम्र 40 वर्ष पे. हरीश शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
वही महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के रोलाग्राम हटिया के पास से प्रतिबंधित लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति बलियापतरा गांव निवासी गजानंद सिंह है। उसके पास से पुलिस ने 11 पीस अवैध लॉटरी के समेत 3070 रुपये एवं उसके बाइक को जब्त कर लिया है। उक्त मामले को लेकर महेशपुर थाने के जेएसआइ सह वादी विपिन कुमार ने लॉटरी बिक्री के आरोप में गजानंद सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। विपिन कुमार ने बताया कि बीते कल शाम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति रोलाग्राम हटिया में ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अवैध लॉटरी बिक्री कर रहा है और इसी सूचना पर वह पुलिस बल के साथ रोलाग्राम सब्जी हटिया पहुंचा तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 11 पीस प्रतिबंधित लॉटरी,3070 रुपया एवं उसका बाइक संख्या जेएच 17वाई 2656 को जब्त कर लिया। गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता को शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया है।
मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
महेशपुर। संवाददाता। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ एवं लॉटरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने सावन के सोमवारी एवं मोहर्रम पर्व को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही, अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। गोष्ठी में फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, बाइक चोरी आदि घटनाओं तथा सीएसपी, बैंक, पेट्रोल पंप, क्रेशर, चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही, बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा साइबर ठगी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष रूप से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, थाना प्रभारी महेशपुर संतोष कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय, रद्दीपुर ओपी प्रभारी चंदन गुप्ता, अमड़ापाड़ा थाना के एसआइ प्रेमचंद भगत उपस्थित थे।