-अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए टीम वर्क के रूप में करें कार्य
महेशपुर/संवाददाता। जिले में अवैध परिवहन, खनन, भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीसी वरुण रंजन और खनन टास्क फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से महेशपुर अंचल अंतर्गत बासमती पुल के पास औचक छापेमारी की। डीसी रंजन और खनन टास्क फोर्स टीम ने अवैध बालू लदे 07 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध परिवहन कर रहे गाड़ियों की जांच करें। अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित और विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। छापेमारी अभियान में एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसओ संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, सीओ रितेश जायसवाल, आमड़ापाड़ा सीओ कुमार देवेश द्विवेदी और एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य शामिल थे।
बैंक और लैम्पस से संबंधित जो भी समस्याएं है उसका जल्द होगा समाधान : निदेशक
पाकुड़/संवाददाता। कॉपरेटिव बैंक परिसर में गुरुवार को झारखंड राज्य सहकारी बैंक निदेशक मुन्नी रजक की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। कई विषयों को लेकर चर्चा की गई। मौजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद दास ने बताया कि सहकारी बैंक जैसे वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था के साथ प्रशासनिक समन्वय स्थापित करते हुए सहकारिता विभाग से निबंधित इकाई लैम्पस व पैक्स को उनके विभिन्न उद्देश्य के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाना तथा मासिक बैठक आयोजन कर विचार-विमर्श कर समस्याओं का निदान व विभाग के वरीय पदाधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया जाना मूल उद्देश्य है। बैठक में मौजूद सहकारी बैंक के निदेशक रजक ने बताया कि सहकारिता से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं कौशल विकास के लिए तत्पर हैं। बैंक एवं लैम्पस से संबंधित जो भी समस्याएं सुनी, उसके समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी। मौके पर झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक एसएस मंडल, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार, सदर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी साधन बनर्जी, मनीरुल इस्लाम समेत दर्जनों लैम्पस के सचिव मौजूद थे।
हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, वाहन जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-कोटालपोखर पथ के महारो निकट बीते बुधवार की शाम हाइवा की चपेट में आने से ऊपरबंधा निवासी गुमास्ता मुर्मू (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हाइवा संख्या आरजे 32जीसी 6855 को सितपहाड़ी से जब्त किया। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा गया है। युवक बाइक में निकट के गांव ऊपरबंधा में आयोजित पत्ता मेला देखने के लिए अपराह्न चार बजे घर से निकला था। इस दौरान शाम करीब पौने सात बजे हिरणपुर से पत्थर लोड करने जा रहे हाइवा के चपेट में आ गया। जिससे युवक का सिर कुचल गया और तुरन्त ही मौत हो गई। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर एएसआई शौकत अली ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने रात में ही खोजबीन के बाद सितपहाड़ी स्थित एक क्रशर निकट से वाहन को जब्त किया। उधर इस घटना को लेकर मृतक के पिता सनातन मुर्मू, नानी सापा मुर्मू, पत्नी रेजिना हांसदा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पुत्र की शादी हुई थी, उसे कोई बच्चा भी नहीं है। हाइवा राजस्थान का है। मृतक के पिता ने कार्रवाई को लेकर थाना में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि वाहन चालक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है।