जसीडीह/संवाददाता। एक ओर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा अवैध बालू, कोयला आदि को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाकर पकड़ धड़ कर रही। इसके बावजूद बालू माफियाओं पर उक्त अभियान का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इन माफियाओं का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि पहले तो चोरी-छिपे अवैध रूप से नदी घाटों से बालू खनन कर परिवहन करता था, लेकिन कुछ दिनों से इन लोगों का हौसला इतना बढ़ गया है कि खनन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से भी लोहा लेने में पीछे नहीं हटते हंै। जिसका उदाहरण कई सप्ताह पहले बालू माफियाओं ने जिला खनन पदाधिकारी देवघर के साथ उलझ कर मारपीट कर उतर गया। जिसे लेकर जिला खनन पदाधिकारी देवघर ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कई बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं जसीडीह के बंका गांव स्थित डढ़वा नदी बालू घाट में चौकीदार सिद्धेश्वर मिर्धा को गोली मारकर कर हत्या कर दी। इस घटना को एसपी देवघर सुभाष चन्द्र जाट ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थाना प्रभारी जसीडीह अविनाश कुमार को उक्त घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाने का कड़े निर्देश दिए। एसपी श्री जाट के निर्देश पर प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने चौकीदार सिद्धेश्वर मिर्धा की पत्नी के बयान पर जसीडीह थाना में हत्या मामला दर्ज कर कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया। साथ ही उक्त नामजद में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में देवघर भेज दिया गया। इसके बावजूद बालू माफियाओं पर असर नहीं पड़ा और खुलेआम नदी घाटों से अवैध रूप से बालू खनन एवं परिवहन काफी मंहगा दर पर बालू बेचने का धंधा में संलिप्त है। प्रभारी थाना प्रभारी जसीडीह अविनाश कुमार ने गुरुवार को सुबह थाना क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान अंधेरी गादर के समीप अवैध बालू लोड दो ट्रेक्टर को पकड़ा। प्रभारी थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि अवैध बालू लोड दो ट्रेक्टर को पकड़ा गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। इसके दो दिन पूर्व भी डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था।
पूर्व विस अध्यक्ष की अनुसंशा पर स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क की होगा मजबूतीकरण, जल्द निकलेगी निविदा
चितरा/संवाददाता। झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर भोक्ता के अनुसंशा पर स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क का होगा कायाकल्प। इस मजबूतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करीब 23.10 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। इसके लिए संबंधित विभाग से जल्द ही निविदा निकाली जायेगी। दो सड़कों में मुख्य रूप से सारठ प्रखंड अंतर्गत चितरा-उपरबंधा मुख्य सड़क तथा फुलचुवां- महापुर पथ की मजबूतीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। बता दें कि उक्त दोनों जर्जर सड़कों की मरम्मतीकरण की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व विस श्री भोक्ता द्वारा पिछले वर्ष पत्राचार किया था। वहीं स्वीकृति के बाद विभाग द्वारा 23 करोड़ 10 लाख 92 हजार 600 रुपये की प्राक्कलन राशि से डीपीआर तैयार किया। इस संबंध में पूर्व विस अध्यक्ष श्री भोक्ता ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़कों की जर्जर अवस्था को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी और मरम्मतीकरण की मांग भी की जा रही थी। सैकड़ों ग्रामीणों की आवागमन की समस्या को देखते हुए राज्य के सीएम को पत्राचार किया गया था। जिसकी स्वीकृति भी मिल गई और अब बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू किया जायेगा। दूसरी ओर इस उपलब्धि पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राम मोहन चौधरी, जिला संयुक्त सचिव राम किशोर मंडल, अशोक भोक्ता, रवीन्द्र सिंह , मदन सिंह, जब्बार अंसारी, मानिक यादव, वसीम अंसारी, अकबर अली सहित अन्य ने मुख्यमंत्री व पूर्व स्पीकर का आभार प्रकट किया है।