देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने पिछले कई वषों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के एक आरापी के घर इश्तेहार चिपकाया। आरोपी का नाम अभिषेक सिन्हा उर्फ कालू है जो स्टेशन रोड का रहने वाला है। आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाने नगर थाना के एसआई जयचन्द सोरेन सदलबल पहुुंचे थे। न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय आत्मसमर्पण नही करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।
घर का दरवाजा तोड़कर नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर मोहल्ला में घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर रितु झा ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि 13 मई को कुछ कार्य से बाहर गयी थी। 16 मई को जब वापस लौटी तो देखा की घर के मैन दरवाजा और खिड़की टूटा पड़ा है। जब अंदर गयी तो कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी व दीवान से सभी सामान निकालकर तितर बितर कर दिया गया था। कहा है कि घर में रखे पांच भर सोने की जेवरात जिसमें दो सोने का चेन, गले का हार दो पीस, मंगलसूत्र एक पीस, चांदी का पायल दो जोड़ा, राशन का सामान नया कपड़ा सहित आठ हजार नकद की चोरी कर ली गयी है। चोरी की जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस उसके घर पहुंची और मामले की जांच की।
लावारिस हालत में मिली कार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी एक कार को बरामद किया है। बताया जाता है कि कार संख्या जेएच 09 जे 8738 पिछले दो दिनों ने लावारिस हालत में बीएड कॉलेज रोड में खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग पार्टी को भेजकर उक्त कार को जब्त कर थाना मंगावाया। नगर पुलिस कार के मालिक की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।