छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाली बीमारीयों और उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में दी गयी जानकारी
तंबाकू का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को जागरूक करने के लिए दिलायी गयी शपथ
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को एएस महाविद्यालय के कला संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग देवघर के सहयोग से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही एनसीडी कोषांग द्वारा होने वाले बिमारियों एवं जागरूकता कर्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को तम्बाकू से होने वाले बिमारीयों के बारे में जानकारी दी गई और उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में भी बताया गया। साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को भविष्य में तम्बाकू का न सेवन करने का एवंदूसरों को भी जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कोषांग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यशाला का विषय था मोबाइल के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों एवं मानसिक तनाव से मुक्ति। मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने मोबाइल के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए बताया कि एक ओर मोबाइल जहां छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता पर प्रभाव डाल रहा है। वही पर्यावरण में विविध पक्षी के समूल विनाश का कारण भी बन रहा है। आवश्यक है कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें। मुख्य वक्ता डॉ आलोक कुमार सिंह ने मोबाइल के बहुआयामी परिणामों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया के मोबाइल एक ओर जहां मानसिक तनाव का कारण बनता जा रहा है। वहीं इसके प्रयोग का नशा लोगों को गुलाम ,आलसी और अयोग्य भी बना रहा है। अत: आवश्यक है कि मोबाइल का प्रयोग हम अपनी आवश्यकता के अनुरूप ही करें और इसके स्थान पर शारीरिक व्यायाम खेलकूद पुस्तक पठन जैसे क्रियाकलापों में अपना मन लगाएं। क्योंकि दूर बैठे लोगों से संपर्क का साधन एवं नित नवीन नए-नए ज्ञान विज्ञान को जानने का साधन तो है ही अत: इसके प्रयोग से आपत्ति नहीं इसके प्रयोग के नशा से आपत्ति है। मोबाइल का यह नशा अपने आप में एक मानसिक रोग बनता जा रहा है और आए दिन बच्चे से लेकर वयस्क तक इसके शिकार हो रहे हैं। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि मोबाइल एक ऐसा संयंत्र है जिसका निर्माण तो हमारे दैनिक जीवन में सहयोग के लिए हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे हम इसके गुलाम हो गए हैं और हमारी दिनचर्या ऐसी हो गई है कि बिना मोबाइल के हम कल्पना ही नहीं कर पाते। फलत: हमारी
सृजनात्मकता समाप्त होती जा रही है, जो मानव समाज को विनाश की ओर ले जाने की क्रमिक प्रक्रिया है। कार्यक्रम में मंच संचालन मन की उड़ान युवा क्लब के सचिव सह राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कुमार साव ने किया। अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने की शपथ ली। मौके पर डॉ संगीता हेंब्रम, डॉ पूनम दयाल, डॉ मालाकार आदि शिक्षक शिक्षकों के अतिरिक्त कुंदन कुमार, युवराज सिंह, नंदिनी भारती, खुशी कुमारी, राजा, निशा, दीपिका, साक्षी, स्वाति, करण, दीपक, विकास, दीपक, करन, सौरभ, आकांक्षा, भारती झा, प्रतीक्षा, श्रावणी, संध्या, रेशम, रिया, स्नेहा भारती, अंशिका पांडेय, सानू, राखी, अंजना सौरभ, मंटू आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
दो बच्चे का पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
-पत्नी का आरोप एक महिला से अवैध संबंध जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके रहने वाले 36 वर्षीय दो बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम बंकू महथा है। बताया जाता है कि आनन-फानन में परिजन उसे फांसी के फंदे से उतार कर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे। जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजन सदर अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे। जानकारी मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
-पत्नी का आरोप
मृतक की पत्नी किरण देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसके मृतक पति का कृष्णपुरी की रहने वाली एक महिला से अवैध संबध था। वह हमेशा उसे प्रताड़ित करते रहते थे। कहा है कि मंगलवार को दिन के करीब 12.30 बजे उसका पति घर पर था। उसी दौरान उक्त महिला का वीडीओ कॉल उसके पति का मोबाइल पर आया। बात करते-करते वह कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब दरवाजा खोलने के लिये बारह से आवाज लगाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर गये तो देखा की पति गमछा के सहारे फांसी लगाकर झुल रहा है। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़कर पहंचे और उसे फांसी के फंदे से उतारा और इलाज के लिये सदर अस्पताल पंहुचाये। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा है महिला द्वारा हमेशा उसके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इसी वजह से तंग आकर उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आवेदन लेकर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला यातायात थाना के सहायक अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। कहा है कि 25 जून को दिन के करीब 12.15 बजे सूचना मिली कि बजरंगी चौक पर टेम्पो चालक द्वारा जाम किया गया है। अविलंब बजरंगी चौक पहुंचा तो देखा कि बजरंगी चौक जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित किया गया है। कहा है कि जब वहां उपस्थित कुछ लोगों से पुछताछ किया गया तो बताया गया कि टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी देवन्दन झा उर्फ नूनू झा के द्वारा जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के नितीयों के विरोध में टेम्पो चालकों को उकसाकर बजरंगी चौक को जाम किया गया है। कहा है कि जिससे सरकारी कार्य एवं यातायात प्रबंधन बाधित हो गया तथा आमजनों एवं आपातकालिन सेवाओें के वाहनों का परिचालन कुछ देर तक बाधित रहा। मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।
तीन बाइक की चोरी
देवघर/संवाददाता। जिले के नगर एवं कुंडा थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर नगर में दो और कुंडा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। देवघर कॉलेज रोड रांगामोड़ निवासी विनोद महथा ने कहा है कि अपनी बाइक को 12 बजे दिन के आसपास बाइक संख्या जेएच 18 डी 9300 को घर के सामने खड़ी कर अंदर चला गया था। कुछ देर बाद जब वापस लौटा तो देखा की बाइक गायब है। वहीं बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह निवासी विलास पंडित ने कहा है कि वह प्लम्बर मिस्त्री का कार्य करता है। प्रोफेसर कॉलनी स्थित एक घर के बाहर अपनी स्पेलेंडर बाइक खड़ी कर अंदर काम करने चला गया था। कार्य करने के बाद जब वापस घर से बाहर निकला तो देखा की बाइक गायब है। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक नहीं मिली। मामला दर्ज कर नगर पुलिस बाइक की खोजबीन में जुट गयी है।