पाकुड़/संवाददाता। सूचना भवन सभागार कक्ष में समाज कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाकुड़िया एवं महेशपुर प्रखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में चयनित मॉडल आंगनबाड़ी की सेविकाओं एवं तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संबंधित क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का दैनिक कार्यक्रम, विकास की अवधारणाएं, बच्चे का स्वभाव, खेल का महत्व, आंगनबाड़ी केंद्र की सजावट, पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी, टीचिंग लनिंर्ग मैटेरियल कैसे तैयार करें आदि से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया जाना है। मौके पर सीडीपीओ चित्रा यादव मौजूद थीं।