चकाई। संवाददाता। बुधवार की रात्रि चिहरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। ऑटो में बने तहखाना से झारखंड निर्मित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। मौके से ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि झारखंड से एक ऑटो से शराब लेकर चकाई की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के पोझा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सरौन की ओर से आ रही एक ऑटो को जब रोककर तलाशी ली गई तो ऑटो में बने तहखाने के अंदर 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। साथ ही, ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान जमुई निवासी बीपीन कुमार पासवान के रूप में हुईं। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अभियान में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के अलावे पुलिस जवान शामिल थे।
13 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल
चकाई। संवाददाता। चंद्रमंडी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 13 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव निवासी सोनू कुमार एवं पीतांबर पुजहर के रूप में हुई। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति शराब लेकर अम्बाटांड़ गांव से लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर अम्बाटांड़ गांव छापेमारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस ने 13 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंद्रमंडीह पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। छापेमारी अभियान में चन्द्रमंडीह थाने के अवध निरीक्षक लक्ष्मण कुमार एवं सन्नी कुमारी के अलावा पुलिस जवान शामिल थे।
ईसीएल सीएमडी ने बंकोला क्षेत्र के नकराकुंदा पैच ओसीपी को दिया दो डंफर की सौगात
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने कार्यभार संभालने के साथ ही ईसीएल के सभी क्षेत्रों का दौरा करने के साथ कोयला उत्पादन बढ़ाने और नयी मशीनों की आपूर्ति की दिशा में क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सीएमडी सतीश झा ने गुरुवार को ईसीएल बंकोला क्षेत्र के नकराकुंदा ओसीपी पैच का दौरा किया और व्यू प्वाइंट पर जाकर कोयला उत्पादन कार्य को देखने के साथ ओसीपी पैच की भविष्य पर चर्चा करने के साथ साठ टन क्षमता वाला दो डंफर मशीनों को कार्य के लिए उतारा। इस अवसर पर अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए सीएमडी ने कहा कि ईसीएल देश की पुरानी कंपनी है और इस कंपनी में बहुत संभावना है और भले ही आज कंपनी बुरे दौर में है लेकिन हमारे कर्मवीर ऊर्जावान कर्मियों की मेहनत और अधिकारियों की मेहनत से हमलोग बंकोला क्षेत्र को भी कोयला उत्पादन में आगे और ईसीएल को भी आगे करके रहेंगे। सीएमडी ने कहा कि बस आपलोग कंपनी को अपनी सौ फीसदी दें। कंपनी भी आपलोगों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और कल्याण मूलक कार्य होते रहेंगे। इससे पहले क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने सीएमडी समेत तकनीकी निदेशक निलाद्री राय को अंग वस्त्र के साथ श्रीफल देकर आत्मीय स्वागत किया और क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा किया। तकनीकी निदेशक ने भी ओसीपी पैच चालू होने से बंकोला क्षेत्र का कोयला उत्पादन बढ़ने के साथ चालू वित्तीय के बाकी महीना में अच्छा करने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों इनमोसा और एसी-एसटी प्रतिनिधियों ने भी सीएमडी का स्वागत किया।
एनसीसी क्लब के सदस्यों ने बड़े धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
आसनसोल। संवाददाता। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लच्छीपुर दिशा स्थित एनसीसी क्लब के सदस्य ने 25 दिसंबर की रात्रि केक काटकर बड़े धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया। मौके पर गौतम विश्वास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी क्लब के सभी सदस्य ने मिलकर क्रिसमस डे मनाया। साथ ही, क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को केक खिलाया। मौके पर तेतर मिश्रा, गब्बर खान, राजा खान समेत क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
तिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाज
सोनो। संवाददाता। तिलकुट की खुशबू ने मकर संक्रांति के आगमन का आगाज कर दिया है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनो बाजार और अन्य चौंक चौराहों पर तिलकुट की दुकानें पुरी तरह सज गई है। उक्त सभी तिलकुट की दुकानों पर बैठे कारीगरों ने गुड़ और चीनी से तैयार किए जा रहे तिलकुट की सुगंध ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जहां पर लोग अपने घरों के लिए कुछ ना कुछ तिलकुट की खरिदारी कर रहे हैं। वैसे तो मकर संक्रांति का त्यौहार आने में अभी दो सप्ताह से अधिक का समय शेष बाकी है, लेकिन कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा गुड़ और चीनी से बनी ताजी तिलकुट की सुगंध महकने लगी है। वैसे तो मान्यता अनुसार, मकर संक्रांति का त्यौहार भगवान भास्कर सूर्य के लिए मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन ओर नई फसलों की कटाई प्रारंभ होती है। इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि 14 जनवरी को सूर्य मकर रेखा पर आ जाते हैं जिस कारण इस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार में लोग सुबह उठकर स्नान करने के उपरांत दान पुण्य कर तिल का सेवन करते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने स्वयं उनके घर जाते हैं, क्योंकि शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं।
मुखिया चंचल देवी ने स्कूल व आंगनबाड़ी में बच्चों को बैग व स्वेटर का किया वितरण
कुमारधुबी। संवाददाता। एगयारकुंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में गुरुवार को गाड़ीखाना प्राथमिक विद्यालय, गुरुद्वारा रोड मध्य विद्यालय, बाधाकुड़ी उर्दू विद्यालय में बच्चों को स्कूल बैग का वितरण शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत की मुखिया चंचल देवी ने किया। वही बढ़ती ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में भी मुखिया ने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। मौके पर समाजसेवी पप्पू यादव, स्कूल के शिक्षक व आंगनबाड़ी के सेविका भी मौजूद थी।
पूर्वी गुगुलडीह पंचायत सरकार भवन की रखी गई नींव
गिद्धौर। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव, पैक्स अध्यक्ष श्याम सिंह, सुरेश सिंह एवं महेश्वर सिंह की अगुआई में सरकार आपके गांव के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले पूर्वी गुगुलडीह पंचायत सरकार भवन की नींव बुधवार को रखी गई। निर्माण के पहले दिन पंचायत वासियों के मौजूदगी में बनने वाले पंचायत सरकार भवन के चयनित जमीन पर ले आउट किया गया। पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि पूर्वी गुगुलडीह पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से कामों में सहूलियत होगी। इससे ग्रामीणों के जरूरी काम एक छत के नीचे हो सकेंगे। इस दौरान पंचायत वासियों में हर्ष का माहौल रहा। मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह, जुगल यादव, सदानंद सिंह, उमेश सिंह, मुकेश यादव मौजूद थे। बता दें कि स्व. जनार्दन सिंह एवं भूतपूर्व मुखिया स्व. महेंद्र सिंह के परिजनों के सौजन्य से पूर्वी गुगुलडीह पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन दिया गया।
02 करोड़ 50 लाख की लागत से कराये जा रहे पंचायत सरकार भवन कार्य में बरती जा रही अनियमितता
सरकार भवन निर्माण कार्य योजना का नहीं लगा कार्य योजना से जुड़ा बोर्ड
कार्य योजना में घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग
ग्रामीण कर रहे हैं जिला प्रसासन से कार्य योजना के जांच की मांग
गिद्धौर। संवाददाता। प्रखंड के रतनपुर पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन कार्य योजना के प्रारंभिक दौर में ही अनियमितता की भेंट चढ़ना शुरू हो गया है, जिससे यहां विभागीय संवेदक द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। बताते चलें कि रतनपुर पंचायत में बनाये जा रहे इस पंचायत सरकार भवन में घटिया स्तर के ईट, मिट्टी रहित बालू, गुणवत्ता विहीन छड़, सीमेंट आदि निर्माण कार्य की सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। अपने पंचायत में बन रहे इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने विभाग के संवेदक पर सरकारी राशि के निर्माण कार्य के नाम पर बंदरबांट का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने जब कार्य योजना से जुड़े गुणवत्ता की पड़ताल र्की, तो संवेदक के सहयोगी आग बबूला हो गए और कहने लगे कि किससे पूछ कर फोटो खींच रहे हैं, जिनको कहना है कह दीजिये, कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। दरअसल पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य स्थल पर ना तो निर्माण कार्य योजना का बोर्ड लगा है, ना साइड पर कोई अभियंता मौजूद थे। वहीं कार्य योजना से कुछ ही दूरी पर घटिया किस्म का सरिया रखा हुआ था। निर्माण कार्य की नींव में घटिया सामग्री का सरिया एवं सीमेंट दिया जा रहा है, जिससे निकट भविष्य में भवन की नींव कमजोर होने से ग्रामीण पंचायत सरकार भवन के गुणवत्ता प्रभावित होने पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप नहीं बनाए जाने व निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले में जांच की मांग की है। एक तरफ राज्य सरकार ग्राम पंचायतों के विकास के लिए नित्य नए नए कवायद में लगी है ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कर एक छत के नीचे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर पंचायत का सर्वांगीण विकास किया जा सके। वहीं पंचायती राज से जुड़ी सारी बुनियादी सुविधाएं पंचायत वासियों को मुहैया करायी जा सके। लेकिन निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पंचायत वासियों की समझ से परे है।
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
रतनपुर पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन में तीन नंबर ईंट, घटिया सरिया आदि के प्रयोग किये जाने के मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता रविशंकर पाठक ने बताया कि सरिया कोई भी कंपनी का हो, उससे कुछ नहीं होगा, हम जाकर जांच करते हैं, घटिया किस्म का ईट और सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जाना है।
जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं: मंत्री
बालू के अवैध खनन व परिवहन की वजह से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है
विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर प्रभारी मंत्री के प्रति सौजन्यता प्रकट की।
विधायक दामोदर रावत, श्रेयसी सिंह, प्रफुल्ल कुमार मांझी, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार सिंह समेत नामित ओहदेदार बैठक में मौजूद थे। बैठक की शुरुआत गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से किया गया। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवेदन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा।
जमुई तथा सिकंदरा विधायक ने जमुई जिला अंतर्गत नगर परिषद जमुई, झाझा और नगर पंचायत सिकंदरा में अतिक्रमण की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। नाले के निर्माण में गुणवत्ता बरतने और नाले की ऊंचाई पर ध्यान देने तथा निरंतर साफ-सफाई करने पर बल दिया। वहीं मंत्री ने अंचल के कार्यों में गुणात्मक सुधार लाने के साथ जिलान्तर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय-सीमा निर्धारित करने को कहा। साथ ही, अंचल में भूमि से संबंधित कार्य यथा दाखिल-खारिज और परिमार्जन आदि में पारदर्शिता लाने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं, जिसकी स्वीकृति प्राप्त है। जिन लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें शीघ्र भुगतान करें।
मंत्री ने कहा कि बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की वजह से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने खान एवं भू-तत्व विभाग को विशेष छापामारी और जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया।
इसी क्रम में विधायक दामोदर रावत और श्रेयसी सिंह ने आइसीडीएस सेवा के सभी योजनाओं की चर्चा की। इस दरम्यान सेविका और सहायिका चयन एवं क्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति, टोकन प्रणाली से पोषाहार, टीएचआर वितरण की अद्यतन स्थिति, होम विजिट के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण, मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण से भवन निर्माण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान, सजन अभियान, न्यायालयवाद आदि की गहन समीक्षा की गई। इसके उपरांत निर्देश दिया गया कि आईसीडीएस द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन तथा गृह भ्रमण के माध्यम से 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं योजनाओं का लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे। इसकी पूर्ण जिम्मेवारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित सेविका की होगी। प्रत्येक माह टीएचआर पोषाहार वितरण के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व व ससमय राशि की निकासी कोषागार से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विभाग की ओर से निर्धारित तिथि में विजिट के माध्यम से टीएचआर पोषाहार का लाभ लाभुकों को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाई, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु सिंचाई, सिंचाई प्रमंडल जमुई, लक्ष्मीपुर, झाझा, सिकंदरा, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, जिला पंचायत शाखा, जिला परिवहन कार्यालय, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, जिला राजस्व शाखा, बंदोबस्त कार्यालय तथा मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के पदाधिकारी को अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने को कहा।
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
दस भूमिहीन परिवारों को मिला जमीन बंदोबस्त पर्चा, खिले चेहरे
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अभियान बसेरा टू के तहत दस भूमिहीन परिवारों को जमीन बंदोबस्त का पर्चा दिया। विधायक दामोदर रावत, श्रेयसी सिंह, समाहर्ता अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश समेत कई गणमान्य पर्चा वितरण के साक्ष्य बने। समारोह में जिले के सभी दस अंचलों के कुल 10 भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त पर्चा दिया गया। पर्चा पाकर लाभुक के चेहरे खिल उठे। वे मुदित नजर आए।
मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को पर्चा के माध्यम से जमीन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने गुरुवार को संवाद कक्ष में कुल 10 लाभार्थियों को बंदोबस्ती से जुड़े कागजात सौंपे जाने की बात-बताते हुए कहा कि नामित परिवार जमीन उपलब्ध होने के बाद स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सकेंगे। शेष भूमिहीन लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी शीघ्र जमीन मुहैया कराया जाएगा। जमीन उपलब्ध कराने का यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। भूखंड के लिए भूमिहीन परिवार खुद भी अपने अंचल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर तारिक रजा, नजारत उप समाहर्त्ता अमु आमला समेत अभियान बसेरा टू से जुड़े कई अधिकारी और कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में लाभुक इस अवसर पर उपस्थित थे।