जनजातीय आवासीय विद्यालय के अधिकांश बच्चे आंखों के संक्रमण से हो रहे हैं ग्रसित
-50 छात्र आंख संक्रमण से हुए हैं प्रभावित
हिरणपुर/संवाददाता। इन दिनों जनजातीय आवासीय विद्यालय हिरणपुर के अधिकांश छात्र आंखों के संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं। आंखों का वायरल इंफेक्शन एक दूसरे को फैल रहा है। जिससे विद्यालय के लगभग 50 छात्र ग्रसित हो चुके हैं। आंखों के वायरल इनफेक्शन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि पहले एक बच्चे को हुआ जिसके बाद धीरे-धीरे यह बीमारी अपनी चपेट में पचास से अधिक बच्चों को ले लिया है। फिलहाल इन बच्चों का इलाज हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। यह बीमारी होने से कुछ बच्चे घर चले गए हैं। इस संबंध में आवासीय विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक संदीप कुमार झा ने बताया कि बीमारी से बच्चे ग्रसित हुए हैं। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और धीरे-धीरे ठीक भी हो रहे हैं। इस संबंध में हिरणपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मंजर से पूछे जाने पर बताया कि यह बीमारी संक्रमण का है। इसमें आंखों की साफ-सफाई करते रहना चाहिए। डॉक्टर मंजर ने कहा इसके अलावा आंखों का ड्रॉप भी उपलब्ध है।
कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष ने किया प्रेसवार्ता
-05 सितंबर को शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
पाकुड़/संवाददाता। प्रदेश नेतृत्व के दिए गए दिशा- निर्देश के आलोक में रविवार को शहर स्थित कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष कुमार सरकार ने प्रेसवार्ता करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मोदी के नफरत के खिलाफ प्रेम का आह्वान किए थे। राहुल गांधी के प्रेम का किया गया आह्वान आगामी 5 सितंबर तक जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इसी के तहत कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। और 05 सितंबर समापन मौके पर पार्टी की ओर से प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में मंडल स्तर से बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। प्रेसवार्ता के मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव सेमिनूल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मंशारुल हक, साहिन परवेज, अमीर हमजा, नलिन मिश्रा, एएस गांगुली, अनुप सिन्हा विश्वास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सड़क निर्माण में अनियमितता, पड़ी दरार
-आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से की जांच की मांग
महेशपुर/संवाददाता। सरकारी कार्य मंे अनियमितता बरतने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं सड़क कार्य में अनियमितता की पोल बरसात के मौसम में खुलती भी देखी जा रही है। प्रखंड के गायबथान स्थित तिलका मांझी पीडब्ल्यूडी सड़क से बरमसिया गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। अनियमितता बरतने का मामला तब सामने आया जब पीसीसी सड़क निर्माण ढलाई करने के मात्र महीने भर नहीं हुआ कि सड़क के बीचोंबीच दरार पड़ने लगा है। वहीं सड़क के बीच में हो रहे पुल निर्माण कार्य मंे भी अनियमितता बरती जा रही है। पुल निर्माण कार्य में देखा जाय तो घटिया किस्म का मैटेरियल उपयोग किया जा रहा है। वहीं अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने की वजह से पीसीसी ढलाई में दरार पड़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क से लेकर पुलिया निर्माण में जांच करने की जरूरत है। मुखिया सुनीराम मुर्मू ने भी संवेदक के कार्य को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा अगर कार्य में सुधार नहीं किया गया तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जाएगी। जबकि उपमुखिया टीपू सुल्तान अंसारी ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान कई बार शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। विभागीय कनीय अभियंता से मोबाइल के जरिये संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है।
चंडालमारा-बासलोई नदी पर पुल निर्माण की मिली स्वीकृति
महेशपुर/ संवाददाता। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से चंडालमारा- बासलोई नदी में पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। बता दें कि पिछले कई वर्षों से चंडालमारा- घाटचोरा स्थित बासलोई नदी में निर्मित पुल टूट कर ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद दर्जनों गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। चंडालमारा-बासलोई नदी में पुन: पुल के नव निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर लंबे समय से ग्रामीणों की ओर से मांग की जा रही थी। इस ब्रिज के टूट जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब नए पुल के निर्माण होने से ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाएगी।