-संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा पर निष्पादन करने का डीसी ने दिया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया। समस्याओं का अवलोकन करते डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय-सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से बिजली विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री आवास, राजस्व विभाग आदि से सबंधित कई आवेदन आये, जिसे डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
्रपाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने नगर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी मनोज कुमार को आवेदन देते हुए पति और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, पति के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में डालने की शिकायत की है। वहीं शिकायत के आलोक में थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महिला ने थाने में दिए आवेदन में उल्लेख की है कि रांची के रहने वाले युवक जावेद शेख के साथ उनकी शादी 12 फरवरी, 2023 को हुआ था। शादी से पूर्व वह अपने को इंजीनियर बता रहा था। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह इंजीनियर नहीं है और धोखा देकर उसके साथ शादी की है। शादी के बाद उसने उनके साथ कई अंतरंग और आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाया और इसके बाद उसे धमकी दिया कि यदि वह मां-बाप से 5 लाख रुपए नहीं लाई तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर समाज में बदनाम कर देगा। उनके सास-ससुर अपने पुत्र का पक्ष लेकर अश्लील गाली-गलौज कर धमकियां देने लगे। उनके द्वारा राशि नहीं लाने पर सास-ससुर उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पति मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं इस बाबत थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भैंसुर ने थाना में दर्ज कराया केस
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की एक विवाहिता को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर महिला के भैंसुर ने गुरुवार देर शाम थाना में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाते कहा कि उनके छोटे भाई की शादी बीते चार वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका एक पुत्र भी है। भाई परिवार के साथ अलग रह रहा था। बीते 23 मई, 2023 की सुबह से छोटे भाई की पत्नी गायब है।
पेड़ में लटकता मिला व्यक्ति का शव
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम- कालिदासपुर गांव के एक पेड़ में एक व्यक्ति रसका सोरेन का शव लटकते हुए पाया गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जवानों ने शव को पेड़ से उतार कर उसे कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं यह हत्या है या आत्महत्या। इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
दुष्कर्म के आरोप में थाना में मामला दर्ज
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से 26 वर्षीय महिला को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराई है। पीड़िता ने आवेदन में लिखी है कि पिछले दो वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी असरुल शेख ने काम कराने को लेकर दिल्ली ले गया और दिल्ली में दोनों साथ काम कर रहे थे। दो वर्ष काम करने के बाद उसे घर पहुंचाने आया और गांव के अन्य लड़की को भी काम कराने के लिए दिल्ली ले जाने को कहने लगा। वह उसके कहने अनुसार काम करने लगी। इसी बीच दोनों के बीच तीन माह पूर्व से असरुल शेख बहला-फुसला कर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच गुरुवार को दोनों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने थाना को सौंप दिया। थाना प्रभारी अरुणिमा बागे ने बताया पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 22/23 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी असरुल शेख को जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नव पदस्थापित इंस्पेक्टर ने किया पदभार ग्रहण
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर शुक्रवार को सुनीत कुमार ने अपना पदभार निवर्तमान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर एसआर दास से ग्रहण किया। सुनीत कुमार 1994 बैच के अफसर हैं। इससे पूर्व सुनीत कुमार एसआईपीयू प्रभारी पाकुड़ में कार्यरत थे। सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सुनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना, अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना, अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कार्यालय कर्मियों से जानकारी ली।
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में जीपीडीपी अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ग्राम-पंचायत के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी से गांव की आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को समेकन करने के लिए पंचायत दल इस प्रशिक्षण से सक्षम बनें। देश गांवों में बसता है और गांव के विकास से ही देश सशक्त बनेगा। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक अभिषेक गौंड, रामकुमार साह, ट्विंकल चौधरी के द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर एवं वीपीआरपी फैसिलिटेटर को सहित ग्राम पंचायतों के मुखिया को जीपीडीपी के अंतर्गत विकास के नौ लक्ष्यों की जानकारी दी गई।
घर की छत पर अवैध टावर लगाने को लेकर नप ने की कार्रवाई
-ईओ ने गृह स्वामी से पूछा किसकी स्वीकृति से लगा रहे हैं टावर
पाकुड़/संवाददाता। इन दिनों शहर में अवैध रूप से घरों के छत पर स्थापित करवाये जा रहे टावर को लेकर नगर परिषद के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी के तहत शुक्रवार को नगर परिषद के कौशलेश कुमार यादव ने शहर के मुख्य सड़क टीन बंगला के पास एक घर में गृह स्वामी के द्वारा अवैध रूप से अधिष्ठापित करवाए जा रहे टावर के कार्य को तत्काल रोकते हुए गृह स्वामी को नोटिस दिया। वहीं नगर ईओ यादव ने गृह स्वामी से टावर लगाने को लेकर नगर परिषद से स्वीकृति लिए जाने की बात पूछी। साथ ही उन्हें टावर लगाने को लेकर संबंधित कागजात दिखाने को कहा। यादव ने गृह स्वामी से कहा कि किस आधार पर आपके द्वारा टावर लगावाये जा रहे हैं। इसका नक्शा बना है कि नहीं, रकवा संख्या क्या है। इसका नक्शा किसने बनाया और कहां से बनवाये। सारी बातें उन्होंने पूछा और तत्काल काम को बंद करवा दिया। यादव ने कहा कि अवैध रूप से लगाए गए टावर पर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
एमआर से छूटे बच्चों को दो दिन में टीकाकरण कराने का निर्देश
पाकुड़िया/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सभागार में शुक्रवार को क्लस्टर साहिया साथी की आवश्यक बैठक प्रभात कुमार दास की अध्यक्षता में हुई। मौजूद सभी सहियाओं को अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों में जाकर कालाजार जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके। साथ ही मलेरिया, टीबी, लेप्रोसी के मरीजों को खोज कर उसे ससमय स्वास्थ्य केंद्र भेजने, गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच करने एवं जरूरत पड़ने पर अस्पताल जाकर जांच के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। वहीं मीजल्स-रूबेला वैक्सीन से जो बच्चे छूट गये हैं उनकी दो दिनों के अंदर टीकाकरण कार्य सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया। मौके पर साहिया साथी मंजूला हांसदा, प्रभात दास, संजय मुर्मू आदि उपस्थित थे।