चकाई। संवाददाता। प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर चकाई बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह की ओर से प्रखंड के सभी पंचायतों में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच 300 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। ये जानकारी बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास मित्र ने उन्होंने खुद जाकर 300 से अधिक कंबल का वितरण गरीब तबके के लोगों के बीच करवाया। इसके अलावे प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में भी बीडीओ एवं पीओ संजय झा ने कंबल का वितरण किया। बीडीओ ने बताया कि उन्होंने हर पंचायत में कम से कम 13 कंबल वितरण करने का निर्देश था, जो पूरा कर लिया गया है। आगे भी जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा।
शिविर में आए 482 मामलों में ऑन द स्पॉट 479 मामलों का निष्पादन
चंद्रमंडी। संवाददाता सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं का लाभ सुगमता पूर्वक पंचायतवासियों को मिले। ग्रामीणों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इन सभी योजनाओं का लाभ लोगों को पंचायत स्तर पर सुलभ हो। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की ओर से ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम संचालित की जा रही है। उक्त बातें गुरुवार को माधोपुर पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित शिविर में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कही। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कृषि, लोहिया स्वच्छता, श्रम विभाग, पशुपालन, मनरेगा, खाद्य एवं उपभोक्ता, शिक्षा, कल्याण, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका समेत अन्य विभाग के स्टॉल शामिल थे। सभी स्टालों पर सम्बंधित विभाग के आवेदन लिये जा रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पंकज साह ने की। जबकि मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी, विकास योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 482 आवेदन आए जिसमें मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने 479 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा कर दिया गया। आईसीडीएस की ओर से अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी ने अन्नप्राशन की रस्म की औपचारिकता पूरी की। इससे पहले बीडीओ और स्थानीय मुखिया पंकज साह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में जिला परिषद उपाध्यक्ष राकेश पासवान, उपमुखिया पूनम देवी, सरपंच सिंहेश्वर पंडित, कृषि पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी, सांख्यिकी पदाधिकारी मधु कुमारी, बीपीएम जीविका आशीष कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता अमित कुमार, आईटी सहायक देवानंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लंबे समय से फरार दो कुर्की वारंटी सहित तीन गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो कुर्की वारंटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी तेजन पासवान एवं ठाड़ी गांव निवासी उमेश पासवान तथा लक्ष्मीपुर गांव से एनबीडब्लू वारंटी भीम पासवान को गिरफ्तार किया गया। यह लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे तथा न्यायालय से इन लोगों पर कुर्की वारंट निकल गया था, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार उपाध्याय सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
झाझा को नहीं मिलेगा ढाई घंटा बिजली
जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड मुख्यालय और इससे जुड़े सभी गांवों को 10 जनवरी यानी शुक्रवार को ढाई घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि 132/33 केवी झाझा ग्रीड का विंटर मेंटेनेंस किया जाना है। तकनीकी संवर्धन के लिए यह बेहद जरूरी है। वांछित तकनीकी कार्य को देखते हुए 132/33 केवी झाझा ग्रीड 10 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते झाझा ग्रीड से जुड़े 33 केवी झाझा, 33 केवी झाझा रेलवे, 33 केवी रामदासपुर और 33 केवी शिकारडीह फीडर को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। परिणामस्वरूप इससे जुड़े तमाम गांवों को 10 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने विंटर मेंटेनेंस कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने विभागीय कार्य के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।
डीएम ने राजस्व और धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की
अंचलाधिकारी समय-सीमा समाप्त हो चुके वादों को चार दिनों के भीतर सलटाएं : जिलाधिकारी
जमुई। संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में 11:00 बजे पूर्वांह्न में राजस्व कार्य और धान अधिप्राप्ति को अंचलाधिकारी के साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक किया और जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने मौके पर ऑन लाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-टू, आरसीएमएस, एग्री सेन्सस फेज-टू, भू-समाधान, न्यायालय वाद आदि कार्यों की भी समीक्षा की और विशिष्ट जानकारी प्राप्त की। बैठक में अंचलाधिकारी झाझा, खैरा, अलीगंज और सोनो को 75 दिनों से अधिक लंबित मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। समय-सीमा समाप्त हो चुके वादों को चार दिनों के भीतर सलटाने को कहा। 04 जनवरी तक दाखिल खारिज का निष्पादन 96.91 प्रतिशत था, जो बढ़कर 08 जनवरी को 97.10 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अंचल अधिकारी झाझा, जमुई तथा सिकंदरा परिमार्जन पलस से जुड़े लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निपटाएं। परिमार्जन प्लस 04 जनवरी तक निष्पादित प्रतिशत 31.28 था, जो बढ़कर 08 जनवरी तक 35.66 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने अभियान बसेरा-2 में भी भूमि आवंटन 04 जनवरी तक निष्पादित प्रतिशत 46 था, जो बढ़कर 08 जनवरी तक 55 प्रतिशत हो गया है। आधार सीडिंग और भू लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। ई-मापी से सम्बंधित लंबित मामलों को भी शीघ्र निपटाएं। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने लॉग-इन में लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
डीएम ने धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 एवं बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2023-24 एवं खरीफ 2023 से सम्बंधित समीक्षा बैठक में बरहट, गिद्धौर एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को यथाशीघ्र धान अधिप्राप्ति में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जिन समितियां का 40 प्रतिशत कैश क्रेडिट सीमा खत्म हो गई है, वो गोदाम का भौतिक सत्यापन करते हुए 60 प्रतिशत कैश क्रेडिट ऋण की अनुशंसा जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई के माध्यम से प्रबंध निदेशक, दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंगेर को भेजते हुए ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। वही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चकाई को बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2023 तथा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी झाझा, गिद्धौर, खैरा एवं सिकंदरा को बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2023-24 में ऑन लाइन द्वारा सत्यापन तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होंने नामित अधिकारियों को काम में देरी पर कड़ी फटकार लगायी।
अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, डीडीएलआर मो. तारिक रजा, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. आकिब समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर मनमानी का लगा आरोप
लक्ष्मीपुर। संवाददाता। लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव ने जमुई जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अवैध ढंग से अपने चहेते आदमी को प्रबंधक प्रतिनियुक्त करने की शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि 1 दिसंबर 2024 को मोहनपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ हुं। पूर्व पैक्स अध्यक्ष चुनाव हार जाने के बाद मेरा कार्य अवरूद्ध करने की मंशा से अपने चहेते को अवैध ढंग से प्रबंधक बना दिया गया। जब मेरी नई प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक 7 दिसंबर 2024 को पूर्व से कार्य करते आ रहे प्रबंधक जयप्रकाश यादव के साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष हुआ एवं हस्ताक्षर सत्यापित होकर बैंक गया, तो मेरा कार्य अवरूद्ध करने की नियत से बैंक एवं विभाग को एक लिखित आवेदन प्रबंधक विकाश कुमार यादव, ग्राम पंचायत मटिया के नाम से दिया गया है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने मनगढ़ंत जाल-साज को प्रभार सूची सौंप दिया है, जबकि चुनाव के लिए तैयार अहिम पैक्स मतदाता सूची पर प्रबंधक जयप्रकाश यादव का हस्ताक्षर है। मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव ने आवेदन में लिखा है कि मुझे प्रतीत होता है कि बड़े पैमाने पर मोहनपुर पैक्स में गड़बड़ी किया गया है एवं कृषि यंत्र, ट्रेक्टर वगैरह हड़पने की मंशा से ये सब जाल-साजी करके अवैध ढंग से प्रबंधक बनाया गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाधित है। उन्होंने पदाधिकारी से जांचोपरांत कठोर कार्रवाई करते कार्य प्रारंभ करवाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि जमुई जिलाधिकारी, सहकारिता विभाग के मुंगेर प्रबंध निदेशक एवं लक्ष्मीपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को भी दी गई है।
विद्यालय से पानी टंकी की चोरी
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में पानी आपूर्ति के लिए लगे पानी टंकी की मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। सुबह जब विद्यालय शिक्षक सहित सभी कर्मी पहुंचे तो देखा की विद्यालय के छत पर लगे पानी टंकी गायब है। विद्यालय के एचएम रेणु मरांडी ने बताया कि विद्यालय में लगे पानी टंकी चोरी हो जाने से पानी आपूर्ति बाधित हो गया है। विद्यालय के आसपास काफी पूछताछ किया गया पर कुछ भी पता नहीं चला। एचएम ने घटना की सूचना एमडीएम पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस को दी गई है।
ड्रीम 11 चकाई ने 8 विकेट से जोगीडीह चैंपियन को हराया
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी पंचायत अंतर्गत योगीडीह खेल मैदान पर बासुकीटांड़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन लोजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ बंटी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का पहला मैच योगीडीह चैंपियन व ड्रीम 11 चकाई के बीच खेला गया। जोगीडीह चैंपियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाया। मिथिलेश कुमार ने 30 रन, संदीप राय ने 35 रन का योगदान अपने टीम को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी चकाई ड्रीम 11 ने दो विकेट खोकर मैच को जीत लिया। पंकज कुमार ने सर्वाधिक 40 रन बनाया। वहीं कन्हैया कुमार तिवारी ने 19 रन की पारी खेली। साथ ही, अपने टीम के लिए तीन विकेट भी लिया। मैन ऑफ द मैच कन्हैया कुमार तिवारी को दिया गया। अंपायर की भूमिका संदीप दास एवं अमन उपाध्याय रहे। कमेंट्री शुभम उपाध्याय कर रहे थे। मौके पर जोगिंदर गोस्वामी, अमित गोस्वामी, मोनू बाबा, मुन्ना दुबे, संदीप राय मौजूद थे।
कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किया बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत
पटना। संवाददाता। कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की। इसके पहले उन्होंने कृषि भवन में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटर से किसानों को खेती-बाड़ी की समसामयिक सूचना, मौसम की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही, किसानों के साथ संवाद करने के लिए बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की जा रही है। इस अवसर पर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों तक त्वरित सूचना पहुंचाने के लिए बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की गई है। यह एक डिजिटल रेडियो सेवा है, जिसे प्ले स्टोर और एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन बिहार के किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो कृषि संबंधी सलाह और सरकारी योजनाओं की जानकारी को त्वरित और प्रभावशाली तरीके से उपलब्ध कराएगी।
बिना कस्टडी का कागज लिए प्रशांत किशोर को बेऊर जेल ले जाने का आरोप
जेल अधीक्षक ने बिना कागज उन्हें अंदर रखने से किया मना
पटना। संवाददाता। जनसुराज ने आरोप लगाया है कि बिना कस्टडी का कागज लिए पुलिस प्रशांत किशोर को बेऊर जेल ले गई। वहां जेल अधीक्षक ने बिना कागज उन्हें अंदर रखने से मना कर दिया। पार्टी की ओर से गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई।
अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि ये आश्चर्यजनक है कि जब प्रशांत किशोर को कोर्ट परिसर से निकाला गया और बेऊर जेल की ओर ले गए तब कोर्ट के अंदर सुनवाई चल ही रही थी।
प्रशांत किशोर को पीआर बॉन्ड पर ही जमानत मिला है, जिसकी चार शर्त है। पहले कोर्ट ने एक शर्त लगाया था कि प्रशांत किशोर किसी धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे, जिसे बाद में हटा दिया गया।
आनंद मिश्रा ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बताया किसी को नहीं पता था वे लोग प्रशांत किशोर को कहां ले कर जा रहे है? मैने देखा कि किसी पुलिस अफसर के वर्दी पर नाम प्लेट नहीं था, रैंक नहीं था, किसी ने कैप तक नहीं लगाया था। बिहार पुलिस के नाम पर बहरूपिया हो क्या पता, किसी ने अपनी आइडेंटिटी तक नहीं बताई। ऐसा बरताव किसी आतंकी के साथ भी नहीं होता।
उधर, जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रधान किशोर का अनशन 8वें दिन भी जारी रहा।
अवैध कोयला चोरी के खिलाफ भाकपा माले ने खोला मोर्चा
प्रेस वार्ता कर दी चेतावनी
कुमारधुबी। संवाददाता। निरसा क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के कोलियरियों से कोयला लूट के सवाल पर गुरुवार को भाकपा माले की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस मैथन रोड स्थित माले कार्यालय में हुई। मौके पर माले के राज्य कमिटि सदस्य सह निरसा एरिया सचिव नागेन्द्र कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद जिला कोयला राजधानी के रूप में जाना जाता है। कोल इंडिया के ईसीएल व बीसीसीएल दो समूह है और दोनो समूहों में कोयले की लूट मची हुई है। दिन हो या रात छोटी बड़ी गाड़ियों से अवैध कोयला अगल-बगल के भठ्ठों में जा रहा है। मेढा रोड जो ईसीएल के रोड है, जिससे बरमुडी व कुमारधुबी के ईसीएल अधिकारी व प्रशासन के लोग आना-जाना करते हैं, इसके बावजूद इसी रोड से सैंकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियों से अवैध कोयला रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से प्रतिदिन कोयला जाता है लेकिन इस पर प्रबंधन व प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। यह चुप्पी कोलयरियों के सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है। इसी चुप्पी को तोड़ने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि ईसीएल मुगमा एरिया के कोलियरियों में अवैध माइंस और कोलियरियों के उत्पादन वाले क्षेत्र से कोयले की लूट पर तत्काल रोक लगाई जाए, नही तो माले जन कार्रवाई में जायेगी।
मौके पर राज्य कमिटि सदस्य कृष्णा सिंह, श्रीकांत सिंह, जिला कमिटि सदस्य मनोरंजन मलिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, अखिलेश्वर झा, असीम घोष, अभय सिंह आदि लोग शामिल थे।
एगयारकुंड दक्षिण पंचायत भवन में लगा गया मुफ्त जांच शिविर
कुमारधुबी। संवाददाता। गुरुवार को सुबह एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत भवन में सरकार के निर्देशानुसार जिन किन्हीं को 2 सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी हो, शरीर में कमजोरी, थकावट, शुगर, बुखार या अन्य प्रकारों की रोगों के चेकअप के लिए ईसीएल डॉक्टर ने एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया। वही इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना मुफ्त में जांच करवाया एवं लोगों को मुफ्त में दवाई भी दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से मुखिया अजय कुमार राम, वार्ड सदस्य बप्पा गोस्वामी, मधुसूदन बाउरी, ममता बाउरी, मनोज राम, दिया कुमारी, मनोज राजवंशी, पूजा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
समय-सीमा के भीतर लक्ष्य हासिल करें : डीएम
कल्याण व समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग जमुई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने जमुई सदर क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने के साथ विद्यालय की चाहरदिवारी और समतलीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ किए जाने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया। के के एम कॉलेज परिसर में स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए विभाग को प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे जाने की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।