साफाहोड़ समुदाय की ओर से नियमपूर्वक किया गया पूजा अर्चना
अग्निकुंड में नंगे पांव चले श्रद्धालु
पाकुड़ निसं। जिला भर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर उल्लास देखा गया। लोग सुबह से ही मकर संक्रांति पर्व को लेकर अपने-अपने नजदीकी पोखर व नदी में स्नान ध्यान किया और इसके बाद भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। इसके साथ-साथ मंदिर पहुंचकर पुरोहित को दान दक्षिणा दिया। पर्व को लेकर बड़ी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल के धुलियान, फरक्का, जंगीपुर पहुंचकर गंगा में स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना किया। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खासा उल्लास देखा गया। मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार में खासा रौनक देखा गया। मकर संक्रांति को लेकर बाजार में चूड़ा, दही, तिल इत्यादि की खरीदारी को लेकर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। पूजा अर्चना करने के बाद लोगों ने तिल का सेवन किया। जिला के अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर से गुजरने वाली नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया और पूजा अर्चना भी किया। जिला भर के मंदिरों में इस दौरान लोगों की खासी भीड़ भी देखी गई। पाकुड़िया के सिद्धपुर गर्म झरना में मेला का आयोजन हुआ और मेला में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। वहीं आदिवासी परंपरा के अनुसार, पूजा अर्चना किया गया। मौके पर लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। वही अमड़ापाड़ा के बांसलोई नदी में भी इस दौरान काफी भीड़ देखी गई। वहां लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना किया।
हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर स्थित परगना नदी तट किनारे मकर संक्रांति का त्योहार आदिवासी समुदाय की ओर से आदिवासी रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पहले साफा होड़ समाज से जुड़े श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया और इसके बाद नदी में स्नान करते हुए भगवान भाष्कर की पूजा की। वही भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद नए-नए कपड़े पहनकर सभी भक्तों को मंत्रोच्चार के साथ गुरु बाबाओं ने अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कराई। इस दौरान पूजा की थाली में कई प्रकार के फल, फूल व मिष्ठान व्यंजन रखकर भगवान को चढ़ाया गया। उसके बाद यज्ञ आयोजित किये गए। यज्ञ के पश्चात कुछ स्थानों पर भक्त अग्निकुंड में नंगे पांव भी चले। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस दौरान कई श्रद्धालुओं को भगवान का स्मरण कर झूमते भी देखे गए। दोपहर बाद से अनुष्ठान में और भी तेजी आई और लोग नदी के किनारे प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान कई समाजसेवियों की ओर से कंबल का भी वितरण किया गया। मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया और दोपहर के बाद उपस्थित लोगों ने मेला का जमकर आनंद उठाया। बताया गया कि मकर संक्रांति पर्व के मौके पर आदिवासी समुदाय की ओर से भगवान सूर्य की पूजा अर्चना किया जाता है और मकर संक्रांति के दिन आदिवासी समुदाय अपने गुरु की अगुवाई में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। वही मौके पर समिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, सचिव जामु मरांडी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे। वहीं शहर के दूधनाथ मंदिर परिसर में धर्म जागरण परिवार की ओर से महाप्रसाद का वितरण करवाया गया। मौके पर विश्वनाथ भगत, सुनील तोला, रोहित भगत समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पतंग महोत्सव का किया गया आयोजन
पाकुड़ निसं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बाजार समिति मैदान में सड़क सुरक्षा टीम की ओर से पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी-एसपी समेत कई पदाधिकारियों ने पतंग उड़ाया। इसके साथ-साथ हिट एंड रन स्कीम एवं मददगार व्यक्ति के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर रुपए 2000 से रुपए 5000 तक आपको सम्मानित किया जाता है। साथ ही, प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है। हेलमेट हमेशा पहन कर चलेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे तो ही आने वाली दुर्घटना को आप टाल सकते हैं। दुर्घटना में सिर ही वैसा अंग है जिसका इलाज संभव नहीं है, इसलिए अपने सिर को बचाने के लिए जब भी गाड़ी को चलाने या गाड़ी में बैठने का मौका मिले हेलमेट का उपयोग में बहाना न बनाएं। ज्ञात हो सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम में आए हुए सभी हम लोगों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पंपलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अंचल पदाधिकारी भागीरथ महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कजूर,ओएसडी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन करने की दिलाई शपथ
पाकुड़ निसं। गोपनीय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन के मद्देनजर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम एवं कालाजार के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाए जाने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली। बैठक में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनायी गई। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दवा वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि एक भी व्यक्ति फाइलेरिया की दवा लेने से छूटे नहीं। इस दौरान उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों, आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, स्वास्थ्य सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को गाइडलाइन का पालन करते हुए डीईसी, आइवरमेक्टिन तथा एल्बेंडाजोल की गोली लोगों को खिलाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि 10 फरवरी को बूथ डे है। इस दिन गांव के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सभी स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, वार्ड कार्यालय में से किसी एक स्थान पर और सभी प्रखण्ड के कार्यालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बूथ बनाने के साथ साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में ट्रांजिस्ट बूथ बनाया जायेगा। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी संबंधित कर्मी घर घर जा जाकर दवा खिलाएंगे। इस बीच संबंधित कर्मी अपने समक्ष ही लोगों को दवा खिलाएंगे। पेयजल/ स्वच्छता विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, नगर परिषद, स्कूली शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज एवं आपूर्ति विभाग को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार के मामलों को गंभीरता से मॉनिटरिंग करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को कहा।
स्वास्थ्य जांच शिविर में एसडीपीओ महेशपुर सहित चार पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
पाकुड़ निसं। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को पुलिस लाईन मैदान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तचाप, सुगर, ज्वॉइंट पेन, गठिया, हिमोग्लोबिन जांच, दंत, नेत्र जांच एवं बच्चों से संबंधित आदि लोगों का जांच नि:शुल्क किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर विजय कुमार एवं पुलिसकर्मियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया, जिसमें चेक अप के दौरान कुल 209 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
तीन दिवसीय सोहराय महोत्सव का हुआ समापन
पाकुड़ निसं। जिला प्रशासन की ओर से बाजार समिति प्रांगण में आयोजित सोहराय महोत्सव का समापन नृत्य संगीत के साथ किया गया। समापन कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर डीसी व एसपी ने आदिवासी रीति रिवाज की झलक दिखाई। दोनों ने तीर कमान चलाकर निशाना साधा। साथ ही, बाजार समिति मैदान में दोनों पतंग की डोर पकड़े नजर आए। समापन में कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की दर्शक कलाकारों की एक झलक पाने को आतुर हो गये। महोत्सव में खचाखच भीड़ में लोगों का उत्साह और उमंग विहंगम था।
हत्या को लेकर मामला हुआ दर्ज
हिरणपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के करणडांगा गांव के पोखर के निकट एक युवक की शव बरामद मामले में केस दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर करणडांगा निवासी हबीबन बेबा के शिकायत पर थाना कांड संख्या 7/25 में हत्या का मामला दर्ज की गई है। दर्ज मामले में वादिनी ने कहा है कि पुत्र असराफुल अंसारी(30) को रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बगल के ग्राम शिवनगर, कुसुमटोला निवासी उसमान अंसारी अपने साथ घर ले गए थे। इसके बाद पुत्र रातभर घर नही आया। इसके बाद सुबह के करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि पुत्र का सिर कुचलकर शव को करणडांगा के खेसर पोखर के निकट फेंक दिया गया है। उधर, घटना को लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है। इस बावत थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर ली गई है। इसकी छानबीन की जा रही है।
सोहराय पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आदिवासी युवक-युवतियों ने कलाकरों संग जमकर किया नृत्य
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। सोहराय पर्व के उपलक्ष्य पर मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सोमवार रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू, समाजसेवी गणेश ठाकुर, रंजन साहा व दिनेश मुर्मू ने फीता काटकर किया। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने रातभर अपना जलवा बिखेरता रहा। कलाकारों ने हिंदी, भोजपुरी, बंगला व संथाली में संगीत के साथ रेकॉर्डिंग डांस से लोगों का दिल जीत लिया। वही कलाकारों ने युवाओं के मन चाहे रेकॉर्डिंग डांस व गीत से महफिल में चारचांद लगा दिया और स्थानीय युवकों ने भी जमकर कलाकारों का साथ देकर महफिल में और जोश ला दिया। रातभर चले कार्यक्रम को देखने के लिए सबसे ज्यादा आदिम जन जाति व संथाल युवा-युवतियों की भीड़ ज्यादा देखने मिला। उल्लेखनीय है कि सोहराय मेला की शुरुआत वर्ष 2000 से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व पूर्व सांसद सोम मरण्डी ने शुभारंभ किया था। तब से लगातार सोहराय मेला लिट्टीपाड़ा के मांझी विजय मराण्डी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला को लगाने में मुख्य भूमिका पूर्व सासंद की पत्नी कपुरमुली टुडू, लिट्टीपाड़ा पंचायत के मुखिया शिव टुडू, मुन्ना मुर्मू, दिनेश मुर्मू व शुभाशीष मुर्मू का मुख्य भूमिका रहा।
बिना माइनिंग चालान का एक हाईवा जब्त
पाकुड़ निसं। मालपहाड़ी थाना क्षेत्र से चिप्स के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को जिला खनन विभाग के अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय ने जांच अभियान चलाया। जांच अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के हसीपारा कांटाघर के समीप एक हाईवा जेएच 16जी-7781 बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।