जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग एवं रामचन्द्रपुर स्थित एक्सक्लूसिव गार्डेन जसीडीह में 18 मई को देवघर जिला भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक होगी। उक्त जानकारी देवघर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि 18 मई को दिन के 11 बजे बैठक शुरू होगी। बैठक को लेकर सारी तैयारियां देवघर विधायक नारायण दास के देखरेख में 17 मई से जिले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं जोर-शोर से लगे हुए हैं। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र भाई उपस्थित रहेंगे। साथ ही बैठक में अपेक्षित जिला पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य जिला मोर्चा अध्यक्ष जिला के आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, मंडल अध्यक्ष मंडल के महामंत्री सांसद, पूर्व सांसद विधायक, पूर्व विधायक, जिला में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं महाजनसंपर्क अभियान मंडल टोली के दो सदस्य अपेक्षित है। जिन्हें समय पर उपस्थित होकर इस बैठक को सफल बनायेंगे। बैठक की तैयारियां में विधायक नारायण दास के साथ महामंत्री अधीर चंद्र भैया, पंकज सिंह भदौरिया, सचिन सुल्तानिया, भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय, नगर मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राय, राजन सिंह, आशीष कुमार पंडित, संतोष बरनवाल, ललन दूबे, भूषण आदि लगे हुए हैं।
झामुमो व्यवसायिक मोर्चा झामुमो जिला अध्यक्ष से मिलकर जताया आभार
जसीडीह/संवाददाता। झामुमो व्यवसायिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामाकांत झा के नेतृत्व में व्यवसायिक मोर्चा के पदाधिकारियों में सुनील चौरसिया, उमेश अग्रवाल, भूषण बरनवाल, सतीश सिंह, छोटेलाल सिंह आदि मंगलवार को जसीडीह के मानिकपुर गांव स्थित झामुमो जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचे। साथ ही मोर्चा के पदाधिकारी बनाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। झामुमो व्यवसायिक मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने उद्गार व्यक्त कर कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास से उन लोगों को पद दिया है। साथ ही अधिक से अधिक व्यवसायिक समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
जसीडीह के गादी जमुआ से एक व्यक्ति लापता
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी जमुआ गांव से एक 43 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गांधी जमुआ गांव निवासी एवं लापता व्यक्ति का भाई जीव लाल दास ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर भाई की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि बड़ा भाई जिसका नाम पितांबर दास (43) वर्ष है और बीते कुछ सालों से उनका दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण 13 मई की सुबह करीब पांच बजे घर से निकला और वापस लौटकर नहीं आया। इसके बाद वे लोग सभी जगह में काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ाया
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत नावाडीह रोहिणी रोड में बुधवार को जसीडीह पुलिस ने अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा। प्रभारी थाना प्रभारी जिशान अख्तर ने बताया नावाडीह नदी घाट से अवैध रूप बालू लोड कर ला रहे ट्रैक्टर को रोहिणी नावाडीह रोड में पकड़ा गया। जबकि पुलिस को देख चालक फरार हो गया। उन्होंने कहा कि अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले आया गया है। साथ ही उक्त ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी देवघर को अवगत कराया गया है।
गायत्री जयंती मनाने को लेकर तैयारी बैठक 21 मई को
मधुपुर/संवाददाता। शहर के गांधी चौक पुरानी धर्मशाला स्थित गायत्री मंदिर के साधना कक्ष में 21 मई रविवार प्रात: नौ बजे जिला संगठन प्रबंधन समन्वयक उमाकांत राय की अध्यक्षता में अखिल विश्व गायत्री परिवार की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है । बैठक में 30 मई ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को ज्ञान विज्ञान आध्यात्म की देवी गायत्री जयंती तथा ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को ही भगवती गंगा के स्वर्ग से धरती पर पावन अवतरण दिवस की सफलता के लिए भव्य कार्य योजना तैयार की जायेगी। उक्त जानकारी जिला संगठन समन्वयक उमाकांत राय ने दी है। बताया कि आदि सत्य सनातन हिन्दू धर्म का प्रत्येक पर्व, उत्सव, अनुष्ठान सामाजिक सत्प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने के लिए ही आयोजित होता है। साथ ही विश्व कल्याण, मानव कल्याण हेतु पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के लिए वृक्ष गंगा अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन का समापन
सारठ/संवाददाता। सारठ गांव में वैशाख मास में एक माह तक चलने वाला संकीर्तन का बुधवार को समापन किया गया। समापन दिन के बीते रात्रि को सिंहवाहिनी मंदिर में सारठ के ग्रामीणों ने रात भर जागरण कर भजन-कीर्तन करते रहे तथा सुबह में खोल, झाल और करताल के साथ कीर्तन गाते हुए गांव का भ्रमण करते हुए कीर्तन मंडली सिंहवाहिनी मंदिर पहुंच कर धुर खेल क्रीड़ा कर समापन किया।
श्रद्धालु ग्रामीणों का एक माह तक इस संकीर्तन में सराहनीय सहयोग रहता है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समापन के दिन कीर्तन मंडली को शर्बत भी पिलाया तथा हर घरों से विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्नों का हरि लूट भी किया। कीर्तन मंडली में शामिल पंडित जयप्रकाश राजहंस, राजेश राजहंस, कीर्तनियां धीरेन दास, अजीत दे, कार्तिक दे, गुणाधर दे, गौतम दे, विमल शर्मा, सुनील बहार, प्रताप राउत समेत दर्जनों ग्रामीण थे।