केंद्र सरकार भारत के संविधान को मिटाने के लिए रच रही कुचक्र : श्याम किशोर
कांग्रेस पर्यवेक्षक व प्रदेश महासचिव ने किया मार्गदर्शन
पाकुड़ निसं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया गया तो वहीं संविधान बचाओ अभियान के तहत पाकुड़ शहर के कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश पर्यवेक्षक श्याम किशोर सिंह, एनुल हक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम उपस्थित हुए। वही बैठक के दौरान संविधान बचाओ अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर्यवेक्षक श्याम किशोर सिंह व एनुल हक ने कहा कि केंद्र की सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए इस संविधान को मिटाने के लिए लगातार कुचक्र रच रही है। उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी उनके मंसूबे पर पानी फेरने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और उनका प्रयास कहीं ना कहीं रंग लाया है। देश के लोग अब केंद्र सरकार के मंसूबे को समझ रही है और राहुल गांधी के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से घबराकर उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 26 नवंबर से 26 जनवरी तक जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक संविधान रक्षक अभियान कांग्रेस की ओर से प्रारंभ किया गया है। पाकुड़ जिला के सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर उक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हो, उसको सफल बनाने के लिए सभी लोग पूरे तन मन से लग जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गलत मंसूबे को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं विचारधारा है और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के विचार को समझने का कार्य कांग्रेस करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने का प्रयास करती है कांग्रेस का गठन आजादी से पहले हुआ है और देश को आजाद करने में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिनका कोई भूमिका नहीं था, उन्हें देश की आजादी से कोई मतलब नहीं है। आज आप देख रहे हैं कि लोकसभा विधानसभा चुनाव एक साथ करने की तैयारी किया जा रहा है ताकि उन्हें फायदा मिले लेकिन हम इसका विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में जो कार्यक्रम तय किया गया है, उसे जिला भर में सफल करना है। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचारों को रखा। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष कुमार सरकार ने किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानियां, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमीर हमजा उर्फ मिस्टर शेख, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट, मो मुख्तार, देवीलाल मुर्मू, समीनुल इस्लाम, निरंजन मिश्रा, नलिन मिश्रा, एएस गांगुली, मो बेलाल, मिथुन मरांडी, मो सलीम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीर बाल दिवस को लेकर संगोष्ठी का किया आयोजन
सिखों के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह के दो साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को किया गया याद
पाकुड़ निसं। धर्म की रक्षा करने के लिए सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अतुलनीय बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन उपस्थित हुए। संगोष्ठी के उपरांत दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के साथ कार्यकर्ता गुरुद्वारा पहुंचे। वहां सभी कार्यकर्ताओं ने माथा टेका और सिख समुदाय के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री सोरेन ने कहा कि साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस दिन को सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी के दो साहिबजादों की याद में मनाया जाता है। उनकी वीरता और पराक्रम के सामने बड़े-बड़े वीर भी छोटे पड़ जाते हैं। वहीं उन्होंने बीरबल दिवस उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वीर बालकों के बलिदान पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस और बलिदान की कहानी याद दिलाता है। जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगल शासक के अत्याचारों का डटकर सामना किया और धर्म नहीं बदलने की कसम खाई। इन साहिबजादों ने अपनी जान की बाजी लगाकर धर्म के लिए निष्ठा का परिचय दिया। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, किसान मोर्चा प्रमंडलीय प्रभारी रामचंद्र साहा, नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, गांधाईपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सरकार, दादपुर मंडल अध्यक्ष सुशांत घोष, दलाल सिंह, अश्वनी झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गिट्टी लदा दो ट्रैक्टर जब्त
महेशपुर। संवाददाता। गुरुवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा ने ग्वालपाड़ा गांव के पास अवैध तरीके से गिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जब्त ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि बिना माइनिंग चालान परिवहन के खिलाफ प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान छापेमारी के क्रम में शहरग्राम स्थित क्रेशर प्लांट से बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को रोका गया और फिर चालक से गिट्टी से सम्बंधित माइनिंग चालान की मांग की गई परन्तु कोई भी चालान प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर इसकी सूचना संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी को दे दी गई है।
लाल वारंटी गिरफ्तार
महेशपुर। संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर महेशपुर महिला पुलिस ने लाल वारंटी शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम को उसके घर दुमकाडंगा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटी को गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पाकुड़ जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, वारंटी के खिलाफ न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 2020 में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
धान अधिप्राप्ति शिविर का हुआ आयोजन
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। कृषक गोष्ठी सह धान अधिप्राप्ति शिविर का आयोजन गुरुवार को करिओडीह पंचायत भवन परिसर में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के लिए तालझारी लैम्पस लिमिटेड के अंगभूत किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए जागरूक किया गया। शिविर में उपस्थित किसानों को बीसीओ ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए जिन किसानों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है, वैसे किसान आधार कार्ड, जमीन का पर्चा, वंशावली, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर का छाया प्रति जमा करें और जिन किसानों का पंजीकरण हो गया है, वे लैम्पस के माध्यम से धान देकर राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे सम्मानजनक न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और बोनस 100 रुपये कुल 2,400 रुपये प्रति क्विंटल राशि बैंक खाते में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के इस अवसर का लाभ उठाते हुए सम्मानजनक राशि प्राप्त करें। इस शिविर में अधिकतर किसानों ने लैम्पस लिमिटेड में धान देने की बात कही। आयोजित शिविर में मुख्य रूप से तालझारी पंचायत के मुखिया लिली मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, पंचायत सचिव कामरूज्जमाल सहित अनेकों किसान मौजूद थे।
पाकुड़ जिले के रेलवे समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक से की मुलाकात
पाकुड़ निसं। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता मिलिंद देउस्कर से कोलकाता स्थित उनके कार्यालय में ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करते हुए पाकुड़ जिला के रेलवे समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया। प्रतिनिधिमंडल में ईजरप्पा के अध्यक्ष-सह-भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला एवं भाजपा के नगर महामंत्री सुशील साहा मौजूद थे। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के कार्यालय कक्ष में उप महाप्रबंधक(सा)पूर्व रेलवे कोलकाता वेदप्रकाश व मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक, पूर्व रेलवे कोलकाता रोशन कुमार मौजूद थे। महाप्रबंधक से लगभग 40 मिनट तक ईशाकपुर रेलवे फाटक पर ओभरब्रिज निर्माण सहित 15406 डाउन साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी बदलने पर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ कई प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया।
महात्मा गांधी के प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण
पाकुड़ निसं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का 100 साल पूरा होने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसन्नता जताया। साथ ही, एक दूसरे को बधाई दिया। मौके पर मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार सरकार की ओर से इस विषय को लेकर प्रकाश डाला। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी किया। मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला महासचिव और ए गांगुली, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला उपाध्यक्ष पप्पू गंगवानी, युवा जिला उपाध्यक्ष बिलाल शेख, रामविलास महतो, शाहनवाज बीबी, मैनुल हक, मेनका सिंह राय, आबिद अंसारी, मिथुन मरांडी, लड्डू शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आयुष विभाग के शिविर में 320 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया
शिविर में 92 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया
पाकुड़ निसं। जिला मुख्यालय समेत हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के शहरकोल, डांगापाड़ा, जोरडीहा एवं सोहबिल गांव में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को आयुष कैंप लगाकर दर्जनों नागरिक एवं बच्चों को इलाज किया गया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डा. कुलेश कुमार एवं डा. लवकुश यादव ने कुल 320 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया। जानकारी देते हुए डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ राजेश यादव, डॉक्टर नित्यानंद कुमार वर्मा व डॉ. कुलेश कुमार ने बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाने व लाइफ स्टाइल चेंज करने से जुड़ी सलाह कैंप में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंट पेन, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि रोगों का परीक्षण नि:शुल्क किया गया। साथ ही, उनको मुफ्त दवाएं भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। 27 दिसंबर 2024 को लिट्टीपड़ा प्रखंड के सांवालपुर, अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा गांव एवं महेशपुर प्रखंड के दमदम गांव एवं पाकुड़िया प्रखंड के पीतल गरिया गांव में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ कुलेश कुमार, डॉ लवकुश यादव, डॉ नित्यानंद कुमार वर्मा, डॉ मो. अबुतालिब शेख, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ अशोक महतो, डॉ मोहम्मद अफरोज आलम, आयुष ऑफिस से मिथुन कुमार दास, सहिया एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
ट्रेड लाइसेंस होल्डिंग टैक्स व अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी उतरे सड़क पर
पाकुड़ निसं। नया साल आने में कुछ ही दिन शेष है और ऐसे में सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर नगर परिषद के अधिकारी पूरी तरह से रेस हो चुके हैं। गुरुवार देर शाम नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी कर्मियों के साथ शहर के अंबेडकर चौक से ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स व अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाते हुए दुकान व घर-घर पहुंच कर दुकानदार और गृह स्वामी को ट्रेड लाइसेंस बनवाने, ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल करवाने के साथ-साथ वैसे होल्डिंग टैक्स धारक जिनका होल्डिंग टैक्स बकाया है, उसे 31 दिसंबर 2024 से पहले जमा करने का निर्देश दिया। नगर परिषद के प्रशासक की ओर से दुकानदारों और गृह स्वामी को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया कि सभी अपना अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करें। इसके साथ-साथ दुकानदार जिनका ट्रेड लाइसेंस रिन्यूअल नहीं है, वह रिन्यूअल करवा लें। वहीं गृहस्वामी और दुकानदार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें यदि अतिक्रमण किए हुए हैं तो उसे हटा ले नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में नगर परिषद की ओर से अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई, जिनका ट्रेड लाइसेंस रिन्यूअल नहीं है, उसे रिनुअल करने का निर्देश दिया गया। वहीं होल्डिंग टैक्स को लेकर गृहस्वामी को बकाया तुरंत जमा करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जो भी लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं, उनसे अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया। वहीं नगर परिषद के कर्मियों ने माइक से इस बाबत प्रचार प्रसार भी किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे के साथ-साथ दर्जनों कर्मी मौजूद थे।