पाकुड़ -जिला प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया गया। उपायुक्त वरुण रंजन के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने इस बाबत बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं। सभी नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में आवास लाभुक दिवस मनाया गया। *पाकुड़ प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, हिरणपुर प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, महेशपुर प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, पाकुड़िया प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, लिट़्टीपाड़ा प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, अमड़ापाड़ा प्रखंड के लिए कमलेश्वर कुमार भारती नामित किए गए हैं। जिला प्रशासन के दिए गए निर्देश के आलोक में सभी पदाधिकारियों द्वारा लंबित आवासों के लाभुकों की समस्याएं सुनीं गई। लाभुकों की समस्या का त्वरित निष्पादन करने को लेकर रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, पंचायत के मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
शहर के बापू पुस्तकालय में आजमीन ए हज का प्रशिक्षण सह टिका करण शिविर का हुआ आयोजन
पाकुड़ -बम्बे हज कमिटी व झारखण्ड हज कमिटी के गाइड लाइन के तहत गुरुवार को शहर के बापू पुस्तकालय में सफर हज 2023 में जाने वाले आजमीन ए हज का प्रशिक्षण सह टीकाकरण शिविर का आयोजन हज इंतेजामिया के द्वारा किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुस्लिम पंचायत के सेक्रेटी मो नुरुल हक अंसारी ने किया। शिविर का आगाज़ मौलाना मजहरूद्दीन ने तलावत कुरान से की वंही प्रशिक्षक हाजी अब्दुल कयूम ने आजमीन ए हज को हज के दौरान की सारी बारीकियों को समझाया । हाजी कयूम ने सभी आजमीन ए हज को मीना के मैदान मोजऱफा आराफात के मैदान के साथ मदीना मन्वरा में नामाज़ अदायगी के बारे में तफशील से बताया ।अब्दुल रहीम ने आजमीन ए हज को एहराम बांधने का तरीका बताया। मौके पर मौजूद जिला ब्यवस्थापक मो रियाज़ अली ने कहा कि सफर हज के दौरान आजमीन ए हज सभी जरूरी कागजात अपने साथ रखेगे उन्होंने कहा कि आज जो टिका करण होगा उसका हेल्थ कार्ड आजमीन ए हज अपने साथ ले जाना ना भूलें ।अख्तर हुसैन ने प्रशिक्षण में शरीक हुवे आजमीन ए हज को सफर हज की मुबारकबाद पेश करते हुवे सभी से दौराने हज मुल्क हिन्दुस्तान में आपसी भाई चारा और तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की मौके पर स्वस्थ बिभाग के डॉ शमरुल हक की निगरानी में एएनएम सबीना लवली सोरेन और सबीना मरांडी ने सभी आजमीन ए हज को मनेजेस्टिक टिका ,पोलियो की खुराक और इंफलीनजा का टीका दिया गया शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा रियाल को लेकर स्टाल लगाया गया था वंही बैंक के अधिकारी ने सभी आजमीन ए हज को रियाल को लेकर बैंक से सम्पर्क करने की अपील की मौके पर ,मो जहीर ,मो समीर ,मो अफजल समेत मो फिरोज आलम जाकिर सेख परवेज़ अंसारी समेत दर्ज़नो लोग मौजूद थे ।बता दे कि इस बार जिला से 72 आजमीन ए हज को सफर पर जाना तय है जिसमे 47 मर्द और 25 ख्वातीन शामिल है। फोटो-8 मौजूद सदस्य
करियर काउंसलिंग में छात्रों को मिला मार्गदर्शन
पाकुड़-गोकुलपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए गुरुवार को करियर गाइड व काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ग ग्याहरवी एवं बारहवीं के बच्चों को आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का आगाज मौके पर पहुंचे मोटिवेशनल स्पीकर एवं शिक्षाविद सौरभ चौधरी एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते हैं, उनके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर को जानना अतिआवश्यक है जिनमे कारण, वेतन, इज्जत, जॉब सिक्योरिटी, हेल्थ इश्यू, आत्म विश्वास एवं परिस्थिति आदि शामिल है। करियर काउंसलिंग का पहला लक्ष्य छात्र से यह पूछना है कि किसी विशेष पाठ्यक्रम को वे क्यों अपनाना चाहते हैं। उनके शब्दों में कभी कभी कोई बच्चा करियर बनाना चाहता है, इसलिए नही कि उसमे उनकी रुचि है, वरन या तो साथियों या माता पिता के दबाव के कारण। ऐसे मामले में पहले हमे यह समझने की जरूरत है की वे क्या करना चाहते हैं। यह जानना महत्वपूर्ण है ताकि हम बच्चों को सही रास्ता चुनने में मदद कर सकें।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने छात्रों से मार्गदर्शन व काउंसलिंग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिंदिता तिवारी एवं अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।