-भारत की आजादी में उनके योगदान के कारण सभी देशवासी रहेंगे ऋणी
-प्रखंड स्तर पर और निजी विद्यालयों में भी मनी जयंती
पाकुड़/पंच टीम। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती जिला भर में मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भगत सिंह को याद किया। भगत सिंह की 117वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यम भगत ने कहा कि भगत सिंह के विचारों पर चलना यह अपने आप में एक नए युग के निर्माण करने की तरह है। नगर मंत्री हर्ष भगत ने आजादी के महानायक भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े कई प्रसंगों को उपस्थित लोगों को अवगत कराया। कहा कि भगत सिंह हमेशा राष्ट्र हित की बात करते थे। युवाओं को भगत सिंह जैसे देशभक्ति अपने अंदर उत्पन्न करनी होगी। मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
निजी स्कूलों में भी मनी भगत सिंह की जयंती
ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में शनिवार को शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने उनकी फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया। शिक्षकों ने बताया कि भगत सिंह भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान दिया था। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को लायलपुर जि़ले के बंगा में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है। उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलां है जो पंजाब (भारत) में है। भगत सिंह का परिवार एक आर्य समाजी सिख परिवार था। भगत सिंह करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय से अत्याधिक प्रभावित रहे। बचपन से ही भगत सिंह के दिल में देश भक्ति की भावना उत्पन्न हो गयी। 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह के बाल मन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला। भगत सिंह ने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार किया। भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम सात बजे सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ने हंसते-हंसते देश के लिए जीवन बलिदान कर दिया। भगत सिंह एक अच्छे वक्ता, पाठक व लेखक भी थे। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखा व संपादन भी किया। भारत की आजादी में उनके योगदान के कारण सभी देशवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
प्रखंड स्तर पर भी मनायी गयी जयंती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से शनिवार को शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सबसे पहले विद्दार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाया। नगर सह मंत्री जीत साहा और सन्नी तिवारी ने संयुक्त रूप से भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अभाविप के राहुल मिश्रा ने कहा कि भगत सिंह के जीवन, उनके विचारों पर चलना यह अपने आप में एक नए युग के निर्माण करने एवं देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने आजादी के महानायक भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े कई प्रसंगों से लोगों को अवगत कराया। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पियूष चौबे, परेश घोष, रोहित यादव, श्यामलाल सोरेन, बिक्की राय, थोमाश हेम्ब्रम, काजल दास, हेमलाल हेम्ब्रम, महिंद्रा हेम्ब्रम के अलावा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दर्जनों विद्यालयों में चला सफाई अभियान
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। छात्रों को शपथ दिलाई गई। पीएचईडी जेई जेम्स मुर्मू की अगुवाई में उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियोडीह के छात्रों ने गांव में सफाई अभियान चलाया। ग्रामीणों को साफ-सफाई के बारे में जागरुक किया गया। जेम्स मुर्मू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही शरीर स्वस्थ रह सकता है। इसलिए अपने घर के आसपास व समाज में गंदगी नहीं फैलायें। जहां-तहां बाथरूम नहीं करें। साथ ही शरीर को भी साफ रखें। अन्यथा आपके शरीर में भी कई बीमारियों का अड्डा बन जाएगा। उन्होंने कहा 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा।
दुर्गा पूजा में शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध : बीडीओ
हिरणपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को हिरणपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर पूर्ण रूप से शराब बंदी पालन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि पूजा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। हिरणपुर,डांगापाड़ा, तोड़ाई, देवपुर सहित 11 जगहों में दुर्गा पूजा होगी। पूजा में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाए। सीओ ने कहा कि पूजा में जर्जर सड़क को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा मंडप पर आपातकालीन नम्बर अंकित रहना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित लोगों ने बाजार के नो एंट्री, लाइटिंग आदि को लेकर भी चर्चा की। पूजा कमेटी के दीपक साहा, मोहन लाल भगत, भोला रविदास, रविन्द्र भगत, सुकुमार सेन, अमित मंडल, मिलन रुज आदि उपस्थित थे।
पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
महेशपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक एसडीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में हुई। सीओ संजय कुमार सिन्हा उपस्थित हुए। प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। सभी पूजा समिति के सदस्यों से लाइसेंस के बारे में जानकारी ली गई। पूजा के दौरान आचार संहिता लग जाए तो आचार संहिता का पालन करते हुए सभी लोग पूजा करवाएंगे। विसर्जन को लेकर संबंधित रूट चार्ट का का ध्यान रखते हुए पूजा के दौरान क्षेत्र में शराब पूरी तरह बंद रहेगी। बताया कि न्यायालय के निर्देश पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसलिए कोई भी पूजा समिति डीजे का उपयोग नहीं करेंगे। बैठक में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, रवि शर्मा, अनिल सिंह, शैलेश चौरसिया के अलावा अन्य पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंचों का किया गया गठन जिसमें 7,662 वादों का हुआ निष्पादन
-व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोइनुद्दीन, अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, एसबीआई के उपमहाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां ऐसे मामलों का निपटारा किया जाता है जो सुलहनीय समझौते के आधार पर सुलझाए जा सकते हैं। असहाय, कानूनी जानकारी के अभाव में दूर दराज गांव के सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने, वैसे वादी-प्रतिवादी को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाने, उनकी समस्या को दूर करने, वाद को अधिक से अधिक संख्या में निष्पादन करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंचों का गठन किया गया जिसमें 7,662 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही 1,57,03,55,500 रुपए का समझौता कराया गया। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, सचिव अजय कुमार गुड़िया, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल, बैंक प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ, डिप्टी चीफ, सहायक, संबधित बैंकों के अधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, मीडिएटर, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स समेत वादी- प्रतिवादी उपस्थित रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह एवं अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद ने अलग-अलग एमएसीसी वादों के पांच दवाकर्ता को 25,5400000 का चेक प्रदान किया। मौके पर दवाकर्ता के अधिवक्ता, इंश्योरेंस के अधिवक्ता मौजूद थे।
झारखंड का परमिट नहीं रहने पर एक अक्टूबर से नहीं होगा वाहनों का परिचालन
पाकुड़/संवाददाता। डीसी ने सीएसआर मामलों को लेकर कोल कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की। डीसी बर्णवाल ने कोल कंपनी में झारखंड का परमिट नहीं रहने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश डीटीओ को दिया। कंपनी की ओर से सीएसआर मद से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने अन्य राज्यों के वाहनों के परिचालन को लेकर कहा कि 01 अक्टूबर से जिला में वैसे वाहन को परिचालन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसका परमिट झारखंड राज्य का नहीं है। अगर वाहनों का परिचालन करना है तो जिला परिवहन कार्यालय से एपी कराने होंगे। मौके पर एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी प्रदीप संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत सभी कोल कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पूर्व जिप अध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत डुमरचीर पंचायत के आदिवासी समाज समिति युवा क्लब बड़ा बस्को में दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने भाग लिया। उनका आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला खमराय स्तर खड़गपुर एवं एफसी हिसक टोला के बीच खेला गया। बाबूधन मुर्मू ने विजेता टीम को 25,000 और उपविजेता टीम को 20,000 रुपए से सम्मानित किया। मौके पर एसटी मोर्चा जिला महामंत्री शिव प्रसाद पहाड़िया, भाजपा आमड़ापाड़ा मंडल अध्यक्ष आशीष हेम्ब्रम, डुमरचीर पंचायत के पूर्व मुखिया बरसन हेम्ब्रम समेत सदस्य गण उपस्थित थे।
एसपी ने थाना का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को मालपहाड़ी ओपी थाना का निरीक्षण किया। लंबित सभी कांडों की समीक्षा के अतिरिक्त सिरिस्ता अभिलेखों और पंजियों का अवलोकन किया। अवलोकन में पाए गए त्रुटियों को सुधार करने एवं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। दुर्गा पूजा के दौरान सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था करने एवं विधानसभा चुनाव- 2024 की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। ओपी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को भी चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रह कर एंटी क्राइम चेकिंग करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत चांदपुर और इलामी हिंदू टोला में दुर्गा पूजा निर्माणाधीन पंडालों का निरीक्षण थाना प्रभारी संजीव झा ने किया। समिति सदस्यों से पूजा के बाबत आवश्यक जानकारी ली गई।
जाम समस्या निदान को लेकर डीसी ने बैठक में किया विचार-विमर्श
-शहर में भारी वाहनों के जब तब प्रवेश पर रहेगी रोक
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, सदर सीओ भागीरथ महतो, प्रशासक नगर परिषद राजकमल मिश्रा, नगर थाना प्रभारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक के दौरान डीसी बर्णवाल ने शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में शहर के गणमान्य लोगों ने बताया कि पाकुड़ बाजार में आए दिन जाम की समस्या रहती है। इस कारण आमलोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। डीसी ने कहा कि नो इंट्री के निर्धारित समय के अलावा भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है जो कि आदेश की अवहेलना है। इस संबंध में डीसी ने डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया। डीसी आवास चौक को चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि नगर परिषद अंतर्गत परिचालित होने वाले सभी छोटी, बड़ी वाहनों के स्वामियों, वाहन चालकों एवं सभी दुकानदारों को शहरी यातायात व्यवस्था को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात को जाम मुक्त करने के लिए बैठक की तिथि से कम से कम दो से तीन दिनों तक लोगों को इस संबंध में जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार यथा माइकिंग कराने के लिए निर्देश दिया।