देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड कांग्रेस विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष तथा भारत सरकार के पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय जरमुंडी विधानसभा के कार्यक्रम में भाग लेने जाने के क्रम में देवघर परिसदन में रुके। इसी दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गांधी जयंती के दिन से झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का जन-संवाद अभियान लक्ष्य 2024 चलाया जा रहा है। जिसके लिए कुल 6 टीम बना बनाई गई है, जो 7 सितंबर तक हर विधानसभा में यह कार्यक्रम करेंगे। संथाल परगना के लिए इस कार्यक्रम के टीम अध्यक्ष सांसद सुखदेव भगत को बनाया गया है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें सांसद सुखदेव भगत, प्रदीप यादव,मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, डॉ इरफान अंसारी एवं प्रमुख नेता भाग लेंगें। पुन: दुर्गा पूजा के पश्चात 15 अक्टूबर से जिला के सभी नेताओं की 10-10 सदस्यों की टोली बनाकर 25 अक्टूबर तक विधानसभा के हर घर तक पहुंचेगी और कांग्रेस के मेनिफेस्टो तथा सरकार की उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेगी। झारखंड की यह पहली सरकार है जो अपने कार्यों और उपलब्धियों के बदोलत चुनाव लड़ रही है। सैकड़ों ऐसी योजनाऐं धरातल पर लाई है, जो सीधे जनता को लाभान्वित करती है और इस लाभ से कोई भी जाति-समाज वंचित नहीं रहा है। जबकि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा अन्य राज्यों की तरह झारखंड की चुनी हुई सरकार को तीन बार गिरने का प्रयास किया। जब वे नाकाम रहे तो अंत में जबरन मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया। इसके लिए न्यायालय के सामने ईडी, सीबीआई को फजीहत होना पड़ा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब से जेल से बाहर निकले हैं, तब से नित्य प्रतिदिन एक से बढ़कर एक योजनाऐं लागू करने का काम कर रही है। जिसके बदौलत हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और हम अच्छी तरह से झारखंड के विधानसभा चुनाव को जीतेंगें तथा पुन: गठबंधन की सरकार बनायेंगे।
झारखंड सरकार के कार्य से भाजपा पूरी तरह घबरा गई है। पहले तो बांग्लादेशी घुसपैठी, हिंदू-मुसलमान कह कर यहॉं उन्माद फैलाने का प्रयास किया । लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ तो आनन-फानन में फिजुल की घोषनाएं करने लगी। आज झारखंड में पांच-पांच पूर्व मुख्यमंत्री रहने के बावजूद देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री यहां दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। भाजपा ने पहले यहां का कोयला, आयरन तथा खनिजों को लूटा अब यहां के जल, जंगल, जमीन को चट करने के प्रयास में बैठी है। विधानसभा सीटों की जीत को लेकर उन्होंने बताया कि झारखंड में कुल 28 एसटी रिजर्व सीट है, जिसमें 26 सीट गठबंधन ने विगत चुनाव में जीता था और दो सीट गलती के कारण हारे थे। परिवर्तन यात्रा करने वाले भाजपा का ही आज परिवर्तन हो गया है। जम्मू कश्मीर तथा हरियाणा चुनाव परिणाम पर प्रेस को जबाब देते हुए बताया कि कुछ घंटे ठहर जाएं । हिंदुस्तान पाकिस्तान करने वाले, जाति धर्म और वर्ग में बांटने वाले को, एक दूसरे के बीच में विभेद पैदा करने वाले को कड़ा सबक मिलने जा रहा है। भाजपा द्वारा गोगो योजना के नाम पर लोगों को फार्म भरवा जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की ही पार्टी है। फिर से झारखंड की भोली भाली जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार ने तीसरी किस्त मैया योजना के तहत जारी कर दिया है। कांग्रेस छोड़कर आरजेडी में गए आशीष चंद्र द्वारी पुन: आज राजद छोड़कर कांग्रेस में वापसी की। जिनको जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने संयुक्त रूप से उन्हें पार्टी में शामिल कराया। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जरमुंडी विधानसभा के प्रभारी एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, जिला महासचिव-सह- प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा अध्यक्ष कुमार राज,अमित पांडेय,अश्विनी कुमार, सूरज सिंह, राघवेंद्र झा, बाबा यादव आदि मौजूद थे।
आदिम जनजाति को मिले योजनाओं का लाभ : डीसी
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आदिम जनजाति समुदाय हेतु घसको ग्राम में लगाया गया विशेष शिविर
- आदिम जनजाति समुदाय के मामले का किया गया निष्पादन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के महापुर पंचायत अंतर्गत घसको ग्राम में आदिम जनजाति समुदाय हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि शत-प्रतिशत ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करना। वहीं जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन मानस से सीधा संवाद करते हुए कैसे उनके पंचायत को बेहतर और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महिने 1000 रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। ऐसे में सभी से मेरा आग्रह होगा कि अभी तक जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा है वो विशेष शिविर के माध्यम से फॉर्म जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करें। उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के अलावा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना एवं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही उपायुक्त ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत व समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उपायुक्त ने बच्चियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के अलावा मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना से शत प्रतिशत बच्चियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह के दीदियों को 1.0 लाख का बैंक क्रेडिट प्रदान के अलावा फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत तीन लाभुकों को आच्छादित किया गया। साथ ही सावित्री फूले योजना से दो एवं पीभीटीजी राशन कार्डधारियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। आगे 52 स्कूली बच्चों के बीच साईिकल एवं स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम व बैग आदि का वितरण किया गया। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना के तहत तीन लाभुकों स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आगे 87 लाभुकों का बिजली माफी का प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से सात लाभुकों के बीच बत्तख का वितरण किया गया। वहीं कैम्प के माध्यम से ऑन द स्पॉट आधार संशोधन व नया पंजीकरण किया गया।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण : इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष शिविर के तहत विभागों यथा-कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, निर्वाचन, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया। साथ ही विशेष शिविर में लगाये स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुए ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनारायठाढ़ी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
60 गांव के मंदिर कमेटी को विधायक ने दिया लाउडस्पीकर
चितरा/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह द्वारा सोमवार को अपने सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के लगभग 60 गांव के विभिन्न मंदिर कमिटी को लाउडस्पीकर सौंपा गया। साथ ही उन्होंने मंदिर कमिटी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सुबह व शाम को मंदिर में लाउडस्पीकर के माध्यम भजन तथा धार्मिक गीत प्रसारित किया जाय। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहे। मौके पर काफी संख्या में विभिन्न गांव के मंदिर कमिटी सदस्य मौजूद थे।
विधायक ने किया स्टेडियम का शिलान्यास
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के पोखरिया मौजा अंतर्गत प्रखंडस्तरीय स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख द्वारा किया गया। प्रखंड क्षेत्र के लोगों खासकर खेल से जुड़े युवाओं की एक पुरानी मांग विधायक ने पूरी की। विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में इस स्टेडियम के निर्माण की मांग युवाओं ने विशेष तौर पर की थी जिसे आज पूरा किया जा रहा है। प्रखंड के साथ साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। आनेवाले दिनों में और भी कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। नकटी पोखरिया बालजोरा सड़क का भी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा। 75 लाख की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। खेल और खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष नजबुल अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य राजेश यादव, बैद्यनाथ यादव, जावेद चौधरी, कामेश्वर राय, शरीफ अंसारी, राजेंद्र साह, राजीव साह, रामानंद साह, प्रेम राय, तस्लीम मियां, हबीब मियां, कामदेव तुरी, टिकलाल राय, रघु राय,ग्राम प्रधान, रघु राय, दसरथ यादव, गोपाल यादव, गुड्डू सिंह,राहुल हाजरा, झालू समेत अन्य लोग मौजूद थे।
शिक्षा के मंदिर में छात्रों से समाज सेवा के नाम पर पैसों की उगाही करवाना निंदनीय : शुभम
- अभाविप प्रांत सह मंत्री ने संत फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए की कार्रवाई की मांग
देवघर/नगर संवाददाता। अभाविप झारखंड प्रांत के प्रांत सह मंत्री शुभम राय ने कहा कि पढ़ने वाले छात्रों को संत फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन द्वारा समाज सेवा के नाम पर चंदा वसूली करवाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों के ऊपर मानसिक दवाब बनाकर पैसा उगाही कराया जाता है। एक ओर जहां पूरा देश शक्ति को आराधना, पूजा पाठ में व्यस्त है, छात्र, छोटे-छोटे बच्चे पूजा आराधना के साथ-साथ छुट्टी का आनंद उठाते हंै। वहीं इसके विमुख विद्यालय प्रबंधन द्वारा समाज सेवा के नाम पर 50-60 की संख्या में रसीद देकर जहां एक रसीद का शुल्क 20 रुपए होता है। उगाही के लिए नाबालिग छात्रों को लगाया जाता है। बच्चे विद्यालय विद्या अर्जन हेतु जाते हैं लेकिन प्रबंधन द्वारा चंदा वसूली के कार्य में छात्रों को अभी से ही लगाया जा रहा है जो अत्यंत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे रसीद काट कर पैसे नहीं उठा पाएंगे वह दूसरे तरीके को अपनाएंगे। जिससे बाल मन व्यभिचार की ओर प्रेरित होंगे। विद्यालय के दबावों में हो सकता है बच्चे अपने मां-पिता के बटुआ से चोरी भी करे। ऐसे में प्रश्न उठता है विद्यालय यह कैसी नैतिक शिक्षा दे रही है? विद्यालय का काम बच्चों में नैतिक शिक्षा देकर राष्ट्र और समाज के लिए तैयार करना होता है न कि वसूली गैंग बनाना। जहां तक सेवा की बात है तो भारतीयों के मूल तत्व में ही सेवा भावना अंतर्निहित है। सिर्फ पैसों के माध्यम से ही सेवा नहीं होता है विभिन्न माध्यमों से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जैसे कार्य, गौ माता की सेवा, तुलसी पूजन जैसे गतिविधियों के साथ सेवा कार्य किया जा सकता है। बच्चों के हाथों में चंदा का रसीद थमाना छात्रों द्वारा अभिभावकों के जेब काटने के समान है पूर्व के घटनाक्रमों से यदि इस विषय को जोड़ा जाए तो मालूम होता है कि यह राशि धर्मांतरण के उपयोग में भी लाया जा सकता है संत फ्रांसिस विद्यालय जसीडीह की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन की आवश्यकता है। जिला प्रशासन से आग्रह है जल्द से जल्द ऐसे विषयों को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए।
आदित्य को मिला सीआई का प्रभार
पालोजोरी/संवाददाता। देवाशीष भूईं के पिछले माह सेवानिवृत्ति के बाद राजस्व कर्मचारी आदित्य कुमार को राजस्व निरीक्षक का प्रभार मिला है। आदित्य राजस्व कर्मचारी के तौर पर यहां लंबे समय से कार्यरत हैं।
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को सरकार के आठ कल्याणकारी योजना से जोड़ने की पहल
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित शहरी फुटपाथ विक्रेताओं तथा उसके परिवार के सदस्यों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकार के आठ कल्याणकारी योजना से जोड़ने के लिए नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, वित्त विभाग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए यह बताया गया की शहरी फुटपॉथ विक्रेताओं के उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें शहरी पाठ विक्रेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,वन नेशन वन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों का निबंध शामिल है से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए तथा वैसे सभी पथ विक्रेता जो योजना के लिए योग्य है के लिए संबंधित विभाग के पोर्टल पर विवरण प्रदर्शित हो रहा है। योजना से जोड़ते हुए उनका विवरण स्वनिधि से समृद्धि पोर्टल पर दर्शन सुनिश्चित करेंगे। देवघर नगर निगम में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया कि इस कार्य में तीव्रता लाने हेतु वह यथाशीघ्र सभी विभागों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर ऑनलाइन गतिविधियों से पूर्ण रूप से उनको प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर एवं सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, श्वेता कुमारी, सविता देवी, स्मिता समेत अन्य लोग मौजूद थे।