-जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी ने जिला के सभी थानों में पड़े बड़े वाहनों व बाइक की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताई। डीसी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के ऑनलाइन किए गए आवेदनों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही सभी बीडीओ को अगले तीन दिनों में योजना का टारगेट पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के कार्य, छात्रवृत्ति योजना, विवाह सहायता योजना, मातृत्व सुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, दुर्घटना सहायता योजना में लाभुकों को चयनित कर उन्हें लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्य की भी जानकारी ली। साथ ही हाईकोर्ट से संबंधित मामलों को प्राथमिकता देने, कस्तूरबा विद्यालयों में दो वर्ष पूर्ण कर चुके वार्डन को स्थानांतरण करने, भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने व हर माह दो बार छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, डीएफओ प्रबल गर्ग, एसी राजमहेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, आईटीडीए निदेशक मंजू रानी स्वांसी, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, डीडब्ल्यूओ प्रमोद आनंद, डीएसओ झुनू कुमार मिश्रा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, डीईओ सौरभ प्रकाश, सभी बीडीओ, सीओ व अन्य उपस्थित थे।
मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति की हुई चोरी, दो चोर गिरफ्तार
-एसपी ने कहा, चिह्नित किये गये चोरों की जल्द होगी गिरफ्तारी
पंच टीम। साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोती चौकी, खुटहरी में सीताराम ठाकुरबाड़ी मंदिर से एक अष्टधातु से बनी बजरंगबली की मूर्ति की चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी भरतलाल मंडल को जब इसका पता चला तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि उसके साथ के 02 चोर भागने में सफल हो गए। पुजारी ने बताया कि सुबह 05 बजे मंदिर में साफ-सफाई करते समय तीन युवक वहां बाइक से पहुंचे। जिसमें से दो ने मंदिर में प्रवेश किया। जबकि तीसरा बाइक पर ही मौजूद था। इसी बीच मंदिर के अंदर घुसे युवक अष्टधातु की बजरंग बली की मूर्ति चोरी कर भागने लगे। फिर तीनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। लेकिन तब तक सभी बाइक से भाग निकले। इधर सोती चौकी में आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ली लगा कर व टायर जला कर एनएच-80 जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया। इस बीच तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका में एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। हालांकि दो चोर भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने दबोचे गए चोर को बिजली के पोल से बांध इसकी सूचना पुलिस को दी। वायरल हुए वीडियो में चोर ने अपना नाम समर अली, पता एलसी रोड बताया। उसने बताया कि उसके साथ कहलगांव निवासी रितेश कुमार मंडल व एक अन्य युवक था। मदनशाही निवासी पैथो लैब संचालक भूप नारायण ठाकुर के कहने पर चोरी की थी। मूर्ति उसे ही दिया है। उनके साथ राजवीर ठाकुर और भूपेन ठाकुर भी थे। इधर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि ग्रामीणों के दबोचे गए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक अन्य चोर को राधानगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मंदिर के आसपास रहने वाले भूपेन ठाकुर ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। चोरी में शामिल अन्य चोरों को चिह्नित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी व मूर्ति बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
अपराधियों के हौंसले पस्त करने के लिए करें कड़ी कार्रवाई : कुमार गौरव
-एसपी ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सीसीटीएनएस सभागार में शनिवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता एसपी कुमार गौरव ने की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी हाल में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने असमाजिक तत्वों को चिह्नित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक-चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटने, हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, प्रशिक्षु डीएसपी रूपक सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह सहित सभी थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।
गंजेटिक डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन को लेकर प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण
तालझारी। संवाददाता। वन क्षेत्र कार्यालय में शनिवार को डॉल्फिन प्रहरियों को गंगा नदी में डॉल्फिन के संरक्षण व संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय वन्य जीव संस्थान के 5 सदस्यीय टीम में शामिल डॉ. सोमना राय, डब्ल्यूआईआई सदस्य गौतम, एस विश्वजीत, शांतनु व शैली ने साहिबगंज गंगा नदी में पाए जाने वाली डॉल्फिन की विस्तृत जानकारी दी। वहीं उसके संरक्षण, संवर्धन के बारे में भी बताया। डॉल्फिन सर्वे व रिसर्च से जुड़े बिंदुओं की भी जानकारी दी। इस दौरान डॉल्फिन पर अध्ययन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण, उसके संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं जलीय पारिस्थिकीय तंत्र व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण को लेकर किये जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया गया। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे, वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत चौधरी, वनरक्षी अमित कुमार, सुनील कुमार, जेडएसआई प्रशिक्षक ओइंद्रीला पॉल, डॉल्फिन प्रहरी अभिषेक आनंद, राजेश चौधरी, अजीजुर रहमान, संतोष यादव व अन्य मौजूद थे।
गंगा नदी पार करने में डूबा वृद्ध
साहिबगंज। संवाददाता। सदर प्रखंड के कोदरजनना निवासी एक वृद्ध शनिवार की सुबह गंगा पार करने के क्रम में डूब गया। मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि सुबह 07 बजे कैलाश मंडल (65) अपनी पत्नी के साथ मकई तोड़ने के लिए फोम के नाव से उस पार हो रहा था। फोम के नाव में पत्नी बैठी थी। जबकि कैलाश उसे पकड़ कर पार कर रहा था। इस बीच फोम का नाव उसके हाथ से छूट गया। जिससे कैलाश मंडल गंगा में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को लगभग दोपहर 12 बजे बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दंपति के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत मुर्गी टोला निवासी जहांनारा बीबी ने मारपीट व छिनतई के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मजहर टोला निवासी जियाउल शेख ने मार्च 2024 में अपनी लखीपुर मौजा की दो कट्ठा जमीन बिक्री करने के लिए अग्रिम 02 लाख रुपए उसके पति से बयाना लिया था। लेकिन जब जियाउल शेख ने पति को जमीन बिक्री नहीं किया तो उनलोगों ने उससे जमीन का बयाना रुपया वापस लौटने की मांग की। तब उसने टालमटोल शुरू कर दिया। बीते 07 अगस्त, 24 को रुपए की मांग करने के लिए दोनों पति-पत्नी जियाउल शेख के घर गए तो उसके साथ जियाउल शेख, हाजी पेशकार शेख, अमरूल शेख, नाजीर शेख, मुस्तफा शेख, मोहिदुर शेख सहित 06 लोगों ने मिलकर मारपीट की एवं आरोपी ने 90 हजार रुपया मूल्य का डेड़ भरी सोने के चेन की छिनतई कर ली। आरोपियों ने मारपीट के क्रम में छेड़खानी भी की। पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 117/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सांसद ने रेल मंत्री से की विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हावड़ा रेल मंडल के पाकुड़-साहिबगंज रेलखंड पर यात्री सुविधा का विस्तार करने और विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उन्होंने पूर्व के उनके पत्रों का हवाला देते हुए लिखा कि हावड़ा पाकुड़ लूप रेल मार्ग में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की कई मांगें अब तक लंबित हैं। इस संबंध में रेल मंत्रालय को भी कई पत्र प्रेषित किया जा चुका है। इन मांगों को उन्होंने सदन के पटल पर भी रखा है। परंतु अभी तक उनकी सभी मांगें लंबित हैं। उन्होंने पाकुड़ स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, पाकुड़ से साहिबगंज स्टेशन के बीच के स्टेशनों पर शीतल पेयजल, आधुनिक प्रतीक्षालय निर्माण, रामपुरहाट से पाकुड़, भाया भागलपुर होते हुए नई दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन, रांची कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तालझारी स्टेशन पर ठहर, मालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, पाकुड़ स्टेशन में शताब्दी एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनों के ठहराव, मालदा हावड़ा इंटरसिटी का गुमानी में ठहराव व मालदा पटना एक्सप्रेस का तीनपहाड़ में ठहराव की मांग की।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मनाया जन्म दिन
राजमहल। बोरियो। संवाददाता। झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 49वां जन्म दिन राजमहल स्थित निरीक्षण भवन में जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में केक काट कर मनाया। इस दौरान वरिष्ठ झामुमो नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एमटी राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान एमटी राजा ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। गरीब, शोषित, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, सहित राज्य के सभी व्यक्तियों के लिए विकास के काम किये जा रहे हैं। विपक्षी पार्टी घबराई हुई है। मौके पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, प्रखंड अध्यक्ष घीसू शेख, प्रखंड सचिव सुदर्शन पासवान, मारूफ उर्फ गुड्डू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बोरियो में सांसद प्रतिनिधि स्टीफन मुर्मू, प्रखंड उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, फरहाद अंसारी, मानुवेल, नाजिर अंसारी ने केक काट हेमंत सोरेन की लंबी आयु की कामना की। बरहेट में सुनी राम हांसदा, राजा राम मरांडी, मुजीबुर रहमान, बर्नाड मरांडी, जेठा मुर्मू, लुखी राम हेंब्रम, शमीम अंसारी, सुनील सोरेन, पुसा टुडू, इस्लाम अंसारी, भोला मरांडी, शाम हेंब्रम, मरांग हेंब्रम, सुनील सोरेन, खालिक आलम, शकील, मुशताक सहित अन्य ने केक काट खुशी मनाई।
डीएफओ के निर्देश पर हुआ पौधा-रोपण
तालझारी। संवाददाता। वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग के निर्देश पर शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में वनक्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे के नेतृत्व में तालझारी प्रखंड के तेलटोक पहाड़ पर 4,000 पौधे ग्रामीणों के सहयोग से लगाए गए। इस दौरान ग्रामीणों को पौधा रोपण व उसके संरक्षण को लेकर भी जागरूक किया गया। मौके पर तालझारी वनरक्षी अमित कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य वन कर्मी शामिल थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रिहर्सल
साहिबगंज। संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सिद्धू-कान्हू सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं का रिहर्सल हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, उत्क्रमित नगरपालिका कन्या उच्च विद्यालय, वंडर किड्स एकेडमी, राजकीय बुनियादी विद्यालय अदरो, संत जेवियर्स स्कूल अंग्रेजी मीडियम, ट्रिनिटी एंजल स्कूल, संत टेरेसा स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, उत्क्रमित विद्यालय पुरानी साहिबगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शोभनपुर भट्टा, संत जेवियर्स स्कूल हिन्दी मीडियम के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, चयन समिति सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा सहित अन्य थे।
ईआरएमसी का मालदा मंडल सम्मेलन आज
साहिबगंज। संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस शाखा साहिबगंज कमेटी का चुनाव व मालदा मंडल सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें केंद्रीय कमेटी के सीनियर मेंबर्स शामिल होंगे। जानकारी देते हुए ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय सहायक महामंत्री सह चुनाव पर्यवेक्षक चिरंजीत चटर्जी ने बताया कि साहिबगंज शाखा की नई कमेटी का चुनाव 10 बजे से होगा। दोपहर 01 बजे केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के अलावा केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रेस वार्ता करेंगे। वहीं 2:30 बजे मालदा मंडल सम्मेलन का आयोजन होगा।
शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर दी शिक्षा
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी के नेतृत्व में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर बच्चों को शिक्षा दी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान राज्य कार्यकारी पदाधिकारी मुरलीधर रजक, जिला सचिव लाउस हांसदा, रवि कुमार मिश्रा, मोबस्सर हुसैन, जयमाला भगत, खुबलाल पंडित, पुनम कुमारी जेजवाडे़, शालिनी खलखो, मयंक कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, ममता मुर्मू, दीपक कुमार पासवान, संजीव कुमार साह, रेणु गुप्ता, कृपा किस्पोट्टा, अनिल कुमार, पूजा कुमारी, नम्रता सिंह, राजेश कुमार सिंह, विभाष चन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, बबलू कुमार, रामचन्द्र यादव, दिलिप कुमार पाण्डेय व अन्य ने विरोध प्रदर्शन किया।
संदीप को पंचायतीराज डीपीएम का अतिरिक्त चार्ज
साहिबगंज। जिला पंचायतीराज में पदस्थापित डीपीएम राहुल कुमार का स्थानांतरण पर यूआईडीआई संदीप कुमार को प्रभारी डीपीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संदीप कुमार ने शनिवार को जिला पंचायतीराज कार्यालय में प्रभारी डीपीएम का प्रभार ग्रहण किया।
बंदरगाह विस्थापितों को डीसी ने कराया गृह प्रवेश
साहिबगंज। संवाददाता। भारतीय अन्तदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने मल्टी मॉडल टर्मिनल में निर्माणार्थ भू-अर्जन के क्रम में विस्थापित परिवार के लिए पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के अन्तर्गत मौजा पलटनगंज में मकान का निर्माण कराया है। डीसी ने शनिवार को नवनिर्मित आवास में विस्थापित परिवारों को गृह प्रवेश कराया। साथ ही उनके बीच पट्टा का वितरण भी किया। मौके पर अपरसमाहर्ता राज महेश्वरम, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, आईडब्ल्यूएआई सहायक निदेशक विनीत पांडेय, कार्यालय प्रभारी अनुपम सिंह मौजूद थे।
भाजपा नेता ने आचार्य का किया स्वागत
बोरियो। संवाददाता। भाजपा नेता वरण किस्कू ने अपने आवास में एकल विद्यालय के आचार्य का स्वागत किया। गोड्डा जिला के बोआरीजोर प्रखंड के सभी आचार्य शिवगागादी धाम के लिए जलार्पण के लिए जा रहे थे। मौके पर सुबोध कुमार, सीताराम ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री भुनेश्वर तुरी, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
निबंध, सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
बोरियो। संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तुलसी जयंती पर निबंध, सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आचार्य गौतम दत्ता ने गोस्वामी तुलसी दास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मौके पर वरिष्ठ आचार्य विष्णु रक्षित, आचार्य राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयु प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार साह, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, आचार्य मीनू मुर्मू, नीलिमा किस्कू एवं अंबिका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।