ग्रामीण विकास मंत्री ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
पाकुड़/संवाददाता। सूचना भवन परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में जेएसएलपीएस की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जहां कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मौके पर उन्होंने राइजिंग पाकुड़ का लोकार्पण किया। इसके साथ-साथ परिसंपत्ति के वितरण के अलावा विभिन्न प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए दर्जनों प्रतिभागियों के बीच प्रस्थान पत्र का वितरण भी किया। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राइजिंग पाकुड़ प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग की कमियों को दूर करना उन्होंने कहा कि राइजिंग के तहत दो फेज में कार्य किया जाएगा। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कंप्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास इत्यादि का निर्माण, इसके अलावा शिक्षा और बाल विकास विभाग की जो कमियां है उसे दूर किया जाएगा। कहा कि इसके तहत जहां प्राइमरी हेल्थ सुविधा को बढ़ाया जाएगा तो वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां भवन का अभाव है, वहां नया भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ वहां बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रही है लेकिन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमें आगे आना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में लोग अहम भागीदारी निभाएं। इसके साथ-साथ पुरानी सोच को बदलना होगा और नई सोच के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क, बिजली, पानी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री आलमगीर आलम ने इसके अलावा कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। डीसी वरुण रंजन ने राइजिंग पाकुड़ के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। और इसके तहत दो फेज में कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि वे लोग आए दिन तीनों विभाग की समस्याओं से रू ब रू होते हैं। इसी को लेकर प्रोजेक्ट राइजिंग पाकुड़ प्रारंभ किया गया है और निश्चित ही आने वाले समय में इन तीनों क्षेत्र में व्यापक बदलाव देखा जाएगा। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणि हेंब्रम, डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित समेत सभी प्रमुख और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक फैज आलम ने किया।
उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन
- 888 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राज प्लस टू विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित की गयी। परीक्षा में शामिल होने को लेकर तीनों विद्यालयों के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा थी। ससमय परीक्षा केंद्रों को खोला गया। जिले के तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को लेकर 1013 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 888 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा में उपस्थिति हुई। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की थी। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर डीईओ रजनी देवी, डीएसई मुकुल राज समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई।
इंटर कला में शिखा लाल और वाणिज्य में प्रिया कुमारी भगत बनीं जिला टॉपर
-इंटर कला में हिरणपुर के 90 प्रतिशत बच्चे रहे सफल
पाकुड़/संवाददाता।इंटर कला और वाणिज्य के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए। जानकारी के तहत इंटर कला में जिदातो इंटर कॉलेज की शिखा लाल और वाणिज्य विषय की परीक्षा में उसी कॉलेज की प्रिया कुमारी भगत जिला टॉपर बनीं है। कला में जहां शिखा लाल को 449 अंक प्राप्त हुए हैं तो वहीं वाणिज्य विषय में प्रिया कुमारी भगत को 472 अंक प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ बताया गया कि वाणिज्य विषय में 96 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। हिरणपुर प्रखंड के 89.84 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। प्रधानाध्यापक मनीष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में 105 प्रथम श्रेणी, 54 द्वितीय व दो बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड में मोटरसाइकिल चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को प्रखंड के सुंदरपुर निवासी माधवचंद्र शील के घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई। हीरो सुपर स्प्लेंडर संख्या जेएच 10 – 2704 वहां से गायब था। खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। इस बाबत उन्होंने थाना में आवेदन दिया।