पाकुड़/संवाददाता। चौकीदार पद की लिखित परीक्षा के बाद पुलिस लाइन में सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ हुई। दूसरे दिन 1251 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 301अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। दक्षता परीक्षा 26 सितंबर को चार बैच में होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ओआरएस घोल, प्राथमिक उपचार की सुलभ व्यवस्था मौके पर दी जा रही है। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
करमाटांड़ पंचायत के पहाड़िया टोला में नाबालिग सहित चार लोग डायरिया की चपेट में
-स्वास्थ्य टीम शिविर लगा कर रही है जांच
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के पहाड़िया टोला में बीते कुछ दिनों से डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। डायरिया से गांव के एक नाबालिग सहित चार लोगों को बीमारी ने चपेट में ले लिया है। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव के मागा पहाड़िया (45), आसाड़ी पहाड़िन (40) , रामा पहाड़िया (30) एवं बसंती पहाड़िन (8) सोमवार से दस्त का शिकायत था। रात होते-होते दस्त के साथ साथ उल्टी भी होने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने बीमारी से ग्रसित लोगों को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया दिया। चिकित्सक डॉ. शेखवात हुसैन ने बताया मंगलवार को करमाटांड़ पहड़िया टोला गांव के एक आठ वर्षीय बच्ची सहित चार लोग एक-एक करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। सभी को दस्त का शिकायत था। सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अभी तक सभी सामान्य स्थिति में है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया करमाटांड़ पंचायत के पहड़िया टोला गांव के चार लोगों का इलाज चल जा रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है। गांव में स्वास्थ्य टीम शिविर लगा कर लोगों का डायरिया सहित अन्य बीमारी की जांच कर रही है।
न्याय नहीं मिलने के विरोध में भारत जकात मांझी परगना महाल ने निकाली रैली
-कहा, न्याय नहीं मिलने पर सड़क पर उतर करेंगे आंदोलन
पाकुड़/संवाददाता। केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुए विवाद में घायल हुए छात्रों को अब तक न्याय नहीं मिलने के विरोध में भारत जकात मांझी परगना महाल के बैनर तले शहर स्थित रविंद्र भवन से रैली निकाली गई। जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी व अन्य लोग शामिल थे। जुलूस में विशेष कर बोरिया विधानसभा की पूर्व विधायक लॉबिन हेंब्रम पहुंचे और रैली में शामिल लोगों का उत्साह वर्धन किया। रैली रविंद्र चौक से होकर मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय पहुंची और वहां एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक लॉबिन हेंब्रम ने कहा कि केकेएम कॉलेज के छात्रावास में हुई घटना दुर्भाग्य पूर्ण थी। पुलिस के हमले में कई छात्र घायल हुए थे। उस समय कुछ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी लेकिन हमलोगों ने मांग की है कि सभी दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज हो और छात्रों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार के मुखिया आदिवासी हैं और उनके शासन में ही आदिवासी छात्रों पर हमला किया जाता है और वे चुप हैं। उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद मांझी परगना महाल के चंद्र मोहन माडी ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए आज यह जुलूस निकाला गया है। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को न्याय नहीं मिलता है तो हम लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। राज्य की उपराजधानी दुमका में आंदोलन किया जाएगा। वहीं जुलूस में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
आपसी विवाद में चोटिल भाई की इलाज के दौरान हुई मौत
-पुलिस जांच में जुटी
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव में शादी-विवाह के मामले को लेकर विचार करने बैठे भाईयों में आपसी विवाद हो गया। इसी विवाद के बीच एक भाई जायनुल शेख के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की रात्रि में शादी विवाह में खर्च को लेकर 06 भाईयों में आपसी बातचीत चल रही थी और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आपस में धक्का-मुक्की होने लगी और इसी में एक भाई का सिर दीवाल से टकरा गया और वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। अस्पताल में मौत होने के बाद परिजन उसके शव को घर ले आए। मौत की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह दुर्घटना से मौत हुई है या हत्या की गयी है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि एक भाई जो कि तारानगर में रहता था उसकी पुत्री की शादी रविवार को हुई थी। शादी में हुए खर्च को लेकर ही सभी भाईयों में विवाद हुआ और घटना घट गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
छाई लदा तीन हाइवा जब्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलौंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर-गोड्डा मुख्य सड़क मोड़ के समीप सोमवार को पुलिस ने तीन छाई लदा हाइवा को जब्त किया। ओपी प्रभारी अमरजीत मिश्रा ने कहा कि धरमपुर मोड़ के समीप हाइवा को रोक कर चालक से कागजातों की मांग की गई। चालक की ओर से जरुरी कागजात नहीं दिखाने के कारण तीनों हाइवा को जब्त कर माइनिंग व परिवहन विभाग को सूचित किया गया है। आदेश के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ बैठक
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की बैठक रखी गई थी। क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उनका निराकरण करने के विषय पर चर्चा की गई। सही तरीके से विधि व्यवस्था को संधारित किया जा सके, इस संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में उपप्रमुख शिवलाल देहरी, प्रधान सिरील हेम्बम, रामूश्वरी देवी, एएसआई मृत्युंजय कुमार मौजूद थे।
स्वच्छता ही सेवा के तहत तालाब घाटों की हुई सफाई
पाकुड़/संवाददाता। 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद की ओर से शहर स्थित तालाब घाटों की साफ-सफाई हुई। अभियान के तहत तालाब के आसपास फैले कूड़े-कचरे की सफाई की गई। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मियों ने झाड़ू और कुदाल लेकर पोखर के किनारे पड़े कचरे की सफाई की।
पांच डंपरों को किया गया जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। निर्धारित समय से पूर्व गलत रूट में परिचालन को लेकर पुलिस ने सोमवार देर शाम पांच डंपरों को जब्त किया। इसे लेकर पुलिस ने डीटीओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डंपर संख्या जेएच 04 ए 0941, जेएच 16 एच 3014, जेएच 16 ए 4563, डब्ल्यूबी 45-9451 और डब्ल्यूबी 59 डी 0925 जो बीजीआर और डीबीएल कंपनी का कोयला ढुलाई कार्य करता है। रात करीब 10 बजे पाकुड़ से खाली डंपर हिरणपुर के रास्ते अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था। थाना प्रभारी आरडी सिंह ने पुलिस बल के साथ सभी वाहनों को रोक कर कब्जे में ले लिया।
प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक का आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। राजकीय उच्च विद्यालय हिरणपुर प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर मंगलवार को विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम रविदास का चयन किया गया। इस पुनर्गठन को लेकर इसके पूर्व भी दो बार बैठक आयोजित हुई थी। पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की कम उपस्थिति को लेकर चयन प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया था। पूर्व निर्धारित इस बैठक में अभिभावक उपस्थित थे। वहीं पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड संसाधन केंद्र के बीआरपी संजय जायसवाल, सीआरपी रुमीना यास्मीन मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी की स्थिति रही। जिसमें कई दावेदार सामने आए पर चयनित सदस्यों ने राधेश्याम रविदास का चयन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शुभ्रा देवी, सदस्यों में अशोक साहा, नीतू देवी, हिमुला देवी, दुर्गा देवी, वाहिद अंसारी, अंसार अंसारी, करीम अंसारी, पांचू यादव आदि का चयन किया गया। पर्यवेक्षक ने बताया कि इस समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी, राजकुमार साहा, नावेल किस्कू, रूपेश कुमार, जोनी हेम्ब्रम आदि उपस्थित हुए।
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड में जर्जर नाली और सड़कों के निर्माण को लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने मंगलवार को रांची में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी से मिल कर मांग पत्र सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष ने देवपुर से महारो तक पथ निर्माण सहित सरकारी मवेशी हाट में पक्की नाली निर्माण आदि की मांग की है। उन्होंने बताया कि सरकारी मवेशी हाट सहित बाजार के मुख्य पथ में स्थित जर्जर नाली का निर्माण आवश्यक है। जहां से बह रहे दूषित पानी से सड़क की स्थिति जर्जर बन गई है। इसे लेकर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई कर योजनाओं की स्वीकृति को लेकर आश्वासन दिया है। मौके पर कांग्रेस नेता राष्का हेम्ब्रम, आबिद इस्लाम आदि उपस्थित थे।
जिउतिया को लेकर बाजारों में दिखी रौनक
पाकुड़/संवाददाता। पुत्र के दीर्घायु होने की कामना को लेकर मां की ओर से किये जाने वाले जिउतिया को लेकर मंगलवार को बाजार में विशेष रौनक देखी गई। फल और पूजा सामग्री की जम कर खरीदारी हुई। जिउतिया पर्व मंगलवार को नहाए-खाए के साथ प्रारंभ हो गया। वहीं दो दिन तक चलने वाले इस पर्व का महत्व काफी है। पर्व में झिंगा, सतपुतिया सब्जी समेत मछली का खास महत्व माना जाता है। वहीं बाजार में सब्जियों के दाम में खास बढ़ोतरी देखी गई। वहीं मछली की भी कीमत बढ़ी हुई थी।