-पुलिस मामले की जांच में जुटी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के शहरग्राम में दो पक्षों के बीच हुई जम कर मारपीट मामले को लेकर स्थानीय थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज हुए। पहला पक्ष शहरग्राम निवासी शिव कुमार साह ने थाना में आवेदन देकर अनिल साह, पिंटू कुमार साह, ब्रजेश कुमार साह, बबीता कुमारी, मलोती देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने तथा पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। वादी शिव कुमार साह ने थाना में दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि वह 01लाख, 52 हजार रुपये अनिल साह से पाता। और इसी रुपये की मांग को लेकर गांव में पंचायती बुलाई गई थी। जिसके बाद पंचायत में वह रुपये किस्त में लौटाने की बात कबूल किया, परंतु जब उसे बोला गया कि रुपया किस्त में नहीं एक मुश्त में लेंगे तभी अनिल साह समेत सभी ने मिल कर लोहे के रड से प्रहार कर दिया जिससे वादी शिव कुमार साह जख्मी होकर नाली में गिर गया। आगे लिखा है कि जब बीच-बचाव करने उसके पिता, भाई एवं पत्नी आई तो उनलोगों के साथ भी मारपीट करने लगे एवं उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए दुष्कर्म किया। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 79/2023 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं शहरग्राम निवासी मालोती देवी ने भी महेंद्र साह, शिव कुमार साह के खिलाफ जान मारने की नीयत से लोहे के रड से मार कर जख्मी कर दिया। वहीं सोने का चेन और जेब से रुपया निकाल लिया। यह भी उल्लेख है कि संयोग से अनिल साह घर आ गया तो उसे देखते ही सभी लोग उस पर टूट पड़े और लोहे के रड से माथा पर मार दिया जिससे वह जख्मी होकर गिर गया। हो-हल्ला होने पर सभी लोग वहां से भाग निकले। वादनी ने थाना में आवेदन दी है। सभी आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 80/2023 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।