- मामला नगर थाना इलाके का
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। चोर हर दो दिनों के अंतराल पर शहर के किसी न किसी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घर में घुसकर चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ कार्रवाई करना नगर पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है। पांच अक्टूबर की देर रात को चोरों ने थाना क्षेत्र सत्संग नारायण कॉलोनी निवासी प्रभात रंंजन के घर की खिड़की का ग्रिल को तोड़कर दो लाख 75 हजार नकद और लगभग 6 लाख की जेवरात की चोरी कर ली। इसे लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि रात के करीब 12 बजे से तीन बजे के बीच चोरों घर की चारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और कमरे की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर अंदर गये। बताया कि चोरों ने उक्त कमरे को अंदर से बंद कर दिया और उसमें रखे अलमीरा के लॉक को खोलकर 2.75 लाख नकद और जेवरात की चोरी कर ली। कहा है कि जिस कमरे में चोरी हुई उसमें उनका छोटा भाई सोता था। कहा है कि उसका भाई कुछ कार्य से बाहर गया हुआ था इसलिये उस कमरे में कोई नहीं सोया था। चोरों ने उसी के बेडरूम को अपना निशाना बनाया। कहा है कि इस चोरी की घटना से परिवार के लोग काफी दहशत में हैं।
इन सामानों की हुई चोरी : चोरी हुए सामानों में एक सात ग्राम का सोने का चेन, चार ग्राम की अंगुठी, 6.5 ग्राम का कान की बाली, पूजा में प्रयुक्त होने वाला सोने का गणेश जी, राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण, बजरंगबली की छोटी-छोटी मूर्ति कुल 18 ग्राम, नीलम स्टोन 4 रत्ती, माणिक चार रत्ती और मूंगा 7 रत्ती, चांदी का बड़ा थाली 06, छोटा थाली 08, कटोरी 16, गिलास 16, लक्ष्मीनारायण का मूर्ति 02, मछली 08 और कछुआ 08 सहित 2.75 लाख रुपए नकद शामिल है।
एक अन्य घर में चोरी : नगर थाना क्षेत्र के पोखनाटिल्हा स्थित एक रिटायर्ड सेना के अधिकारी के घर के ग्रिल को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार और नगर थाना के एसआई प्रशांत कुमार सदलबल वहां पहुंचे और घर की जांच की। कितनी संपत्ति की चोरी हुई है समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।
ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर रेलवे स्टेशन के समीप अजय नदी के पूल के नजदिक ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम अमर कुमार है जो बिहार के खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागावं का रहने वाला है। पुलिस द्वारा उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई राघवेंद्र कुमार ने बताया की टाटा नगर से ट्रेन से घर जा रहे थे। उसी क्रम में शंकरपुर के पास ट्रेन से वह गिर गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उनका इलाज भी चल रहा था।
मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीनने का आरोप
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट कर मोबाइल सहित नकदी छिनतई कर लिये जाने की शिकायत की गयी है। यह शिकायत देबानबाबा गली करनीबाग निवासी राजेश रंजन राय ने दी है। कहा है कि 6 अक्टूबर को लगभग नौ बजे दिन में सदर अस्पताल देवघर गया था। उसी क्रम में एक एंबुलेस के मालिक ने उसके साथ मारपीट किया और मोबाइल एवं 20 हजार रुपए नकद की छिनतई कर ली। नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गयी है।
गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाने के लिए नगर भाजपा ने लगाया विशेष कैंप, बांटे फार्म
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर नगर के वार्ड-24 के छतीसी मोहल्ले में भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े के नेतृत्व में विशेष कैम्प लगाकर गोगो दीदी योजना का फार्म फरवाया गया। साथ फार्म बाटा गया कैम्प में महिलाओं ने फार्म भरकर कैम्प में जमा किया। बता दें कि झारखंड में चुनाव से पहले हेमंत सरकार मंईयां योजना पर सवार हो कर दोबारा राज्य की सत्ता में आने की कवायद में जुटी है तो अब भाजपा गोगो दीदी योजना के जरिए महिलाओं को सीधे खाते में पैसा भेजने का दावा कर रही है। गोगो दीदी योजना के जरिए 29 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस योजना में साल में 25 हजार 200 रुपये भेजने की तैयारी है। इसे लेकर भाजपा में तैयारी भी शुरू हो गई है। रविवार से इस योजना का फॉर्म भी लेना शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल चुनाव से पहले भाजपा आधी आबादी को साधने में लगी है। जिससे चुनाव में एक मजबूती संगठन मिल सके। इसे देखते हुए ठीक चुनाव से पहले सभी बूथ पर 100 फॉर्म भरना शुरू किया जाएगा। बूथ स्तर पर महिलाओं के फॉर्म रिसीव किए जाएंगे। इसके बाद चुनाव में जीत दर्ज होने के साथ ही पहले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास कर सभी बेटी बहनों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। सालाना 25 हजार एक महिला को दिया जाना है। इसकी पूरी तैयारी सत्ता में आने से पहले ही कर ली गई है। भाजपा की ओर से इस योजना में खर्च और आमद का भी ब्योरा तैयार कर लिया गया है। इस योजना में कुल 850 करोड़ रुपये खर्च होगा। अब इस योजना के साथ जनता कितना भरोसा करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल भाजपा पूरी तरह से तैयारी में है जिसे आधी आबादी एनडीए के साथ जुड़ सके। इस योजना को भाजपा अपने संकल्प पत्र में भी जोड़ रही है। झारखंड में ठीक चुनाव से पहले हेमंत सोरेन मंइयां योजना के जरिए 45 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में सीधे एक हजार रुपये दे रही है। इस योजना से झामुमो की ओर महिलाओं का झुकाव भी हुआ था लेकिन अब इसी योजना का तोड़ भाजपा खोज ली है। देखना होगा की आखिर क्या चुनाव में होने वाला है। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, भाजपा शोसल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा, वार्ड 24 के भाजपा प्रभारी बिट्टू पांडेय, सिंटू उपाध्याय, पवन राउत, विक्की कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जरमुंडी विस स्तरीय कांग्रेस का जनसंवाद अभियान आज तालझारी में
देवघर/वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपनी गतिविधि को तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम तहत सोमवार 7 अक्टूबर को जरमुंडी विधानसभा में कांग्रेस का जनसंवाद अभियान 2024 तालझारी हटिया मैदान में आयोजित की गई है। जिसका तैयारी जोरों से चल रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय तथा संथाल परगना के प्रभारी सांसद सुखदेव भगत के साथ विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, मंत्री दिपिका सिंह पांडेय, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व सांसद फूरकान अंसारी, विधायक बादल पत्रलेख, संजय लाल पासवान आदि भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जरमुंडी विधानसभा प्रभारी सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश क्षेत्रों में जुट गए हैं। ज्ञात हो कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में देवघर जिला के सारवां तथा सोनारायाठाढ़ी प्रखंड आता है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, सभी अग्रणी मोर्चा संगठन विभाग तथा प्रकोष्ठों के जिला कमेटी के साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड, नगर, मंडल, पंचायत तथा बूथ कमेटी, पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक भाग लेंगे।
जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह देवघर जिला इंटक कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती प्रमिला देवी ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं आने के कारण आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। इंटक के नेताओं ने कहा कि एक भी आवश्यक वस्तुओं कि कीमतों में कमी नहीं आई है। फल, सब्जी और अनाज के दाम कम नहीं हुए और न ही पेट्रोल डीजल ही सस्ता हुआ। इंटक नेताओं ने कहा कि चरम पर पहुंची मंहगाई से देश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है।
जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत कल्पतरु कार्यालय में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मोफतराज मुनोट के 80 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, देवघर के प्रोजेक्ट प्रभारी सह सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीरबाबू, उप प्रबंधक राहुल राज, सहायक प्रबंधक, योजना संनदन नाथ, सहायक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, निर्माण प्रबंधक विशाल बर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके परसहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीर बाबू ने कहा कि असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है और आज के इस रक्तदान शिविर के सभी आयाजकों, देवतुल्य रक्तदाताओं को ढेर सारा आशीर्वाद एवं आप सभी लोग सदैव ऐसे ही कार्य करते रहें। वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया की रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, हर इंसान को रक्त अधिकोष के मानकों का पालन करते हुए साल में कम से तीन बार स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े।
एनएसयूआई ने जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा झारखंड के तहत चलाया अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। कांग्रेस छात्र संगठन देवघर एनएसयूआई द्वारा छात्र नेता रवि वर्मा के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर छात्र नेता रवि वर्मा ने देवघर जिले मे छात्रों के बीच एनएसयूआई संगठन के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह किस प्रकार इस संगठन का हिस्सा बनकर खुद की पहचान बनाते हुए पूरे राज्य में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और अपनी हक की आवाज उठा पाएंगे। छात्रों ने भी बातों को गंभीरता से लेते हुए संगठन का दामन थामा और उन्होंने प्रण लिया कि वह संगठन को अपना कीमती वक्त देंगे और संगठन द्वारा निर्वाचित सभी कार्यों का निर्वहन भी करेंगे। वही छात्र नेता सैफ दानिश ने छात्रों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारा संगठन किस प्रकार पूरे भारतवर्ष में काम करता है और हमारा संगठन छात्रों की बेहतरीन के लिए हर वक्त उनके साथ खड़ी है। इसके उपरांत छात्रों ने भी संगठन से जुड़ते हुए कहा कि वह आगे जिस प्रकार दिशा-निर्देश मिलेगा वे संगठन के लिए कार्य करने के लिए तैयार है और आगामी विधानसभा में भी वह अपनी भागीदारी देने के लिए संगठन द्वारा जिस प्रकार भी उन्हें निर्देश दिया जाएगा वह अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित करेंगे।मौके पर मुख्य रूप से देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा, छात्र नेता सैफ दानिश, सुनील यादव, विनय टुडू, जीतू लाल सोरेन, पिंटू यादव, अजय हांसदा, नवाज सैयद, अफजल अंसारी, हामिद रजा, समीर केशरी समेत कई सदस्य मौजूद थे।
मिथिला महिला मंच ने किया झिझिया और डांडिया उत्सव
देवघर/वरीय संवाददाता। मिथिला महिला मंच और गोल्डन ग्रुप के द्वारा सम्मिलित रूप से झिझिया और डांडिया उत्सव मनाया गया। तिवारी चौक स्थित रीना झा के आवास पर महिलाओं एवं बच्चियों ने मां की पहले आराधना की फिर उन्होंने झिझिया किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में रीता चौरसिया मौजूद थी। मंच की अध्यक्षा गुड्डी झा के नेतृत्व में यह किया गया। उन्होंने बताया झिझिया करते हुए लोगों का यह 4 वर्ष हो चुका है और पांंचवा वर्ष बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। अगर गुजरात से गरबा आ सकता है तो मिथिला से झिझिया क्यों नहीं। झिझिया मिट्टी का एक घड़ा होता है और उसमें बहुत सारे छिद्र होते हैं और उसमें दीया जलाकर औरतें और लड़कियां अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए सिर पर रखकर मांं की आराधना करती है। छोटी पीहू दुर्गा रूप में बहुत ही आकर्षक लग रही थी। गोल्डन ग्रुप और मिथिला महिला मंच ने सबसे पहले कुमारी पूजन किया, माता का भोग लगाया फिर उन्होंने झिझिया किया और गरबा किया। साथ ही समाज से आशा किया कि जैसा इज्जत, मर्यादा में नौ दिन वह मां की आराधना करते हैं, इसी तरह सालों भर स्त्रियों की इज्जत करें। सम्मिलित महिलाओं ने एक साथ यह संदेश समाज को दिया और साथ ही नवरात्रि की बधाई दी।
मौके पर गुड्डी झा, रूपाश्री, रीना झा, सीमा झा, मीना झा, सरस्वती झा, कोमल झा, बबीता झा, पूनम झा, रीता झा, नीलू झा, किरण झा, शैलजा झा, साधना झा, नीलिमा झा, मीनू चौधरी, नीलम झा, नीला प्रसाद, बबीता जायसवाल, नीरजा सिन्हा, अन्नू, नीलिमा झा, श्रेया, पीहू, मंजू गुप्ता, नीतू, रानी झा, सविता गुप्ता, प्रेम तारा, बबीता सिन्हा, अनुपमा साहा इत्यादि उपस्थित थी।
जयराम महतो के कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम महतो के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता धीरज यादव ने सैकड़ों समर्थकों के बीच बैठक की। बैठक में कार्यक्रम को लेकर को जिम्मेदारी सौंपी गई और कहा गया की हर एक समर्थक गांव-गांव जाएंगे और लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देंगे।