मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ निवासी विवाहिता सकीना खातुन ने अपनी गोतनी सईदा खातुन और उसकी मां पर गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी विगत आठ वर्ष पूर्व सुल्तान अंसारी के पुत्र एकबाल आंसारी के साथ हुई थी। सोमवार की शाम गोतनी सईदा ने मेरे उपर ईंट चलाकर सिर फोड़ दिया। आरोपीगण हमेशा घर में छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज के साथ मारपीट करते रहती है। पति काम करने बाहर गए हुए हैं और चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।
इधर दूसरे पक्ष से साजदा खातुन ने अपनी गोतनी सकीना खातुन तथा देवर इकबाल अंसारी पर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। उसने पुलिस को बताया कि विगत 12 वर्ष पूर्व सुल्तान अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी के साथ उसकी शादी हुई थी। विगत सोमवार को उसकी गोतनी सकीना और देवर ने तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। घटना में बांया हाथ का अंगुठा कट गया। उसकी छोटी बच्ची के साथ भी मारपीट किया गया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है।