- विद्यार्थियों के साथ बीडीओ ने साझा किया अपना अनुभव
सारवां/संवाददाता। सारवां प्लस टू हाई स्कूल में बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा नवम व मैट्रिक के छात्र छात्राओं व शिक्षकों के पठन-पाठन को लेकर बेहतर समन्वय बनाने के साथ समय के बेहतर सदुपयोग विषय संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मौके पर मैट्रिक में बेहतर सफलता के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिये टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में सफलता पाने के लिये कितना समय दे पाते। सफलता के लिये पुस्तक से बड़ा कोई दोस्त नहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश ठाकुर, शिक्षक संदीप सौरभ,विक्रम सिंह, किशलय, निशांत भूषण, कंचन कुमारी, अजय कुमार सिंह, रिचा झा, सिद्धनाथ कुमार, प्रमोद कुमार यादव, बशिष्ठ सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, प्रकाश कुमार, पुष्पांजलि रमण के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रशिक्षण संपन्न
सारवां/संवाददाता। बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में प्रखंड सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव व वीएलई के तीन दिवसीय मनरेगा तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षक अनिल साह, अनिल खवाड़े द्वारा मनरेगा योजना ऑनलाइन स्वीकृत करने के साथ अन्य विभिन्न जानकारी देते कहा कि इस बात का ध्यान रखें योजना होने लायक है या नहीं। फर्जी योजना से बचने के लिये सचेत होकर कार्य करें। मौके पर बीएओ विजय कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मिथिलेश सिंह आदि मुखिया पंचायत सचिव व वीएलई उपस्थित थे।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल है मिलन संघ की दुर्गा पूजा
- 1948 से हो रही है मां की आराधना
- हिन्दू-मुस्लिम के सहयोग से होती है पूजा
मधुपुर/संवाददाता। सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत नजारा मधुपुर के खलासी मोहल्ला के रेलवे कॉलोनी में मिलन संघ द्वारा आयोजित दुर्गापूजा मंे देखने को मिलती है। यहां हिन्दू-मुसलिम मिलकर पूजा का सफल आयोजन करते हैं।
1948 से यहां लगातार मां दुर्गे की आराधना की जा रही है। सप्तमी के दिन माता का पट खुलेगा। इसी दिन शंख, ढोल, करताल के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाती
है। यहां बंगला विधि से पूजा होती है । संधि वलि व नवमी तिथि को पारंपरिक विधान से कुंआरी पूजा का भव्य आयोजन होता है। मिलन संघ की दुर्गापूजा सांप्रदायिक सद्भाव का अनोखा उदाहरण है। पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष रेलवे के सहायक अभियंता होते है। जबकि मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी है।
धुनुची नाच आकर्षण का केन्द्र : पूजा में यहां धुनुची नाच भक्तों के लिए आकर्षक का केन्द्र है। पश्चिम बंगाल से आए ढाक की धुन पर धुनुची नाच में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
पूर्व पार्षद अल्ताफ करेंगे भोग की व्यवस्था : दशमी के दिन यहां हलुवा का भोग लगेगा। इस दिन वितरण होने वाले प्रसाद की सारी व्यवस्था पूर्व पार्षद अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके करेंगे। वही समिति की ओर से सप्तमी, अष्टमी और नवमी को खिचड़ी, खीर, सब्जी व चटनी का भोग मां समेत देवी-देवताओ को अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाता है।
सारथी जागरुकता रथ को डीसी ने किया रवाना
मधुपुर/संवाददाता। मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल प्रांगण से सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहीद ने सारथी ऑन व्हील्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से ही सुखी और स्वस्थ परिवार होता है। कहा कि गर्भनिरोधक गोली छाया एक असरदार और सुरक्षित उपाय है। शुरुआत के तीन महीने में हफ्ते में दो बार और उसके बाद हफ्ते में एक बार खाना होता है। इसमें हार्मोन नहीं होता है इसलिए यह महिलाओं के लिए सुरक्षित है। जागरूकता रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन के उपाय के बारे में बताएगा। जागरूकता रथ के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि लड़की की शादी 18 साल की उम्र के बाद ही करनी चाहिए। दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतर रखना चाहिए। बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक गोली का उपयोग करना सुरक्षित और असरदार है। रथ के माध्यम से कहा जा रहा है कि हम यह संकल्प लें कि परिवार नियोजन को खुशियों का विकल्प बनाएंगे। परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय। वहीं बताया कि अस्पताल में परिवार नियोजन की अस्थाई और स्थाई विधियां बिल्कुल ही नि:शुल्क उपलब्ध है। महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। अस्थाई विधि में माला एन, छाया, अंतरा, कापर टी, पीपीआईयूसीडी आदि नि:शुल्क अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में दिया जा रहा है। मौके पर डॉ गोपाल पंडित, विष्णु कुंवर, फैमिली प्लानिंग बीटीटी डिंपल कुमारी, मलय खां, दामोदर वर्मा, मीरा कुमारी, जियाउल हक, विनायक कुमार अजय कुमार दास, शोएब आलम समेत सहिया साथी और सहिया मौजूद थे।
मुखिया, पंस व भीएलई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव, वीएलई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला से आये प्रशिक्षण करता राजीव रंजन एवं नीतू कुमारी ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मनरेगा योजना में होने वाले कार्य को किस प्रकार अपलोड करना है, जॉब कार्ड किस प्रकार बनाना है। डिमांड आदि कार्यो को किस प्रकार करना है और किए गए कार्यों को किस प्रकार कंप्यूटर में अपलोड करना है। सभी प्रशिक्षण लेने वाले अपने-अपने जगह पर जाकर इसको अमल में लाने का कार्य करें और सरकार द्वारा संचालित सभी कार्यों को भली भांति सफलतापूर्वक करने का प्रयास करें।
मौके पर मुखिया गीता देवी, रविदास, सोहराब अंसारी, मिन्हाज अंसारी, दिलीप रवानी, प्रकाश रवानी, इलियास अंसारी, दानिश इकबाल, अमित भंडारी, राधेश्याम कापरी विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।
आगामी विस चुनाव को ले भाकपा माले ने की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चौपा मोड़ स्थित यात्री शेड में सोमवार को भाकपा माले प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता की एक बैठक आयोजित गई। बैठक के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कमेटी सदस्य गीता मंडल शामिल हुए। बैठक में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की आलोचना की। कहा केन्द्र सरकार गोगो दीदी योजना के नाम पर लोगों को बरगला रही है। सत्ता में आने के लिए 15 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया। बैठक में आगामी विस चुनाव की रणनीति बनायी गयी। बैठक में जिला सचिव जयदेव सिंह, कमेटी सदस्य अशोक महतो, शंभू तुरी, बिरजू रजवार, किशोर यादव, विजय तांती, विकास, सुरेश सिंह, ललित राय, हीरो तुरी, जीतु तुरी, पवन तांती, वचनदेव तांती, गुरु मोहली, मुन्नी देवी, संजू देवी,चंपा सिंह, जगदीश राय, पिंटू राय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
अवैध देसी शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
- नष्ट किये गये शराब
मोहनपुर। संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मेदनीडीह, डहुआ, डुमरिया व तिलैया मझियाना गांवों में अवैध देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें महुआ जावा एवं भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस की भनक लगते ही संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चला रही है।
शारदीय नवरात्र से चितरा में माहौल भक्तिमय
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। प्रतिदिन सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना एवं चंडी पाठ, संध्या आरती से यहां भक्ति की अविरल धारा बह रही है। वहीं सोमवार को मां दुर्गा की पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की विधि विधान के साथ पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना एवं अराधना की गई।
150 वर्ष पूर्व से हो रही है मां दुर्गा की पूजा : बता दें कि चितरा के हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में पिछले 150 वर्ष पूर्व से पूजा होती आ रही है। इसकी मंदिर की स्थापना ठाकुर वंशज के ठाकुर हाकिम नारायण भोक्ता द्वारा किया गया था। माता का मंदिर ठाकुर वंशज के कुलदेवी भी हैं। साथ ही चितरा कोलियरी क्षेत्र के आठ गांव के लोग प्रति वर्ष यहां बकरे की बलि देते हैं। मान्यता के अनुसार इस दुर्गा मंदिर में श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है।
12 अक्टूबर को विजयादशमी : इस बार दुर्गा पूजा में तिथि के मतभेद के कारण एक ही तिथि यानी 11 अक्टूबर को महाष्टमी एवं महानवमी मनाया जाएगा। इसके पूर्व 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को अहले सुबह 4:00 बजे 7:30 बजे तक नवपत्रिका प्रवेश होगी व 9:30 बजे से कुलदेवी की शिरा भराई। वहीं 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को संधी पूजा सुबह 6:00 बजे से आरंभ होगी। साथ 6:46 बजे तक संधि बलि प्रदान। इसके बाद 10:00 बजे से महानवमी प्रवेश के बाद बलि प्रथा के तहत सैकड़ों बकरे की बलि दी जाएगी। वहीं 12 अक्टूबर को सुबह 9:27 बजे नवपत्रिका विसर्जन तथा संध्या 6:00 बजे प्रतिमा विसर्जित की जायेगी।
कार्यकर्ता मिलन समारोह के बहाने एआईएमआईएम पार्टी ने दिखायी ताकत
- पार्टी करती है नौजवानों के हक व हुकूक की बात
मारगोमुंडा/संवाददाता। एआईएमआईएम के मधुपुर विधानसभा प्रभारी इंजीनियर अब्दुल लतीफ अंसारी के नेतृत्व में सोमवार को पिपरा मोड़ में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर अली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इतेहादुल मुस्लेमीन दलित, आदिवासी, शोषित मुस्लिम के अंदर इतेहाद पैदा करने वाली पार्टी है और सभी को मुताहिद कर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ना है। कहा सभी जाति एवं समुदायों ने अपने अपने रहनुमाओं को चुना है। पार्टी एवं संगठन बना लिया, लेकिन एक मुस्लिम समाज जो भाजपा को हराने के चक्कर में वोट बैंक बन कर रह गया है और आज बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं। कहा भाजपा को हराने के चक्कर में मुस्लिम वोटरों ने सीता सोरेन, नवीन जायसवाल, चंपई सोरेन, लोबान हेंब्रम आदि अनेकों प्रत्याशियों को जिताया एवं वोट किया और वे सभी नेता आज भाजपा में शामिल हो गये। कहा किन जेएमएम पार्टी की बात करते हैं जिन्होंने ढाई साल भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला चुकी है और आज वर्तमान सरकार भी मुसलमानों को भाजपा का खौफ दिखाकर इस्तेमाल कर उनके हक व हुकूक को छीनने का काम कर रही है। उनके हक व हुकूक के लिए आवाज तक नहीं उठाती। अंग्रेजी हुकूमत ने भी हमारी मांग पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी की मंजूरी दी थी, जो आज जेएमएम की सरकार ने छीन ली है। उर्दू भाषा की मान्यता समाप्त कर दी गयी। आज तक अल्पसंख्यक बोर्ड, वक्फ बोर्ड का गठन नहीं किया। कहा जिस आशा और विश्वास के साथ मुसलमानों ने मधुपुर विधानसभा से हफीजुल हसन को विधायक और मंत्री बनाया, वो भी उनके हक व अधिकार के लिए आवाज तक नहीं उठाते। उन्होंने हक और अधिकार के लिए पार्टी से जुड़ने की अपील की। विधानसभा प्रभारी इंजीनियर अब्दुल लतीफ अंसारी ने कहा कि मधुपुर विधानसभा के विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन ने आज तक मुसलमान के हक के लिए कोई कार्य नहीं किया और ना ही उनके हक व हुकूक के लिए काम किया। मौके पर एआईएमआईएम के पूर्व प्रत्याशी इकबाल अंसारी, जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद, पूर्व जिप सदस्य अबू अख्तर, विधानसभा अध्यक्ष मो शाहनवाज अंसारी, फजलुल रहमान, असलम अंसारी, सरफराज अहमद, साकिर, फुरकान, वाहिद अंसारी, जाहिद अंसारी, गुलाम हुसैन आदि पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
नए आपूर्ति पदाधिकारी ने लिया प्रभार, डीलर्स के साथ बैठक कर दिए निर्देश
पालोजोरी/संवाददाता। नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुभाष राय ने प्रभार लेते ही सोमवार को प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुभाष राय ने बीडीओ अमीर हमजा के साथ सभी डीलर्स का परिचय प्राप्त किया और बारी बारी से आपूर्ति विभाग की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बीडीओ और आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों का पालन होना चाहिए और सही समय पर अनाज का उठाव गोदाम से हो जाना है, ताकि कार्डधारियों को समेत पर अनाज मिल सके। कार्डधारियों की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पीडीएस दुकानदारों ने भी अपनी कुछ समस्याओं को दोनों अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने जल्द की निराकरण की बात कही।
प्रस्तावित उच्च विद्यालय गोपीबांध में गुरू गोष्ठी का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय गोपीबांध में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी विद्यालयों के सचिव सह सदस्य संयोजकों ने भाग लिया।गुरू गोष्ठी में निर्वाचन संबंधी बूथों पर सुविधाओं को ले एएमएफ पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के स्कॉलरशिप और यूनिफॉर्म, आईएमएफ की गोली, एसएचडब्ल्यूपी, एफएलएन/लाइब्रेरी किताबें तथा यूडाइस पर भी विशेष चर्चा का केन्द्र बना रहा। मौके पर मनोज कुमार राय, सुधांशु शेखर राय, शिवशंकर झा, नरेश प्रसाद झा, हृदय नारायण राय, बाबूमणि झा, अमरकांत प्रसाद, बमशंकर सिंह, दिलीप कुमार सिंह, एलबीना हॉसदा, गणेश रवानी, शिवानी कर, राजीव कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, बासुदेव मंडल, सुरेन्द्र कुमार पांडेय समेत अन्य भी मौजूद थे।
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
- अधिकारियों को दिये कई निर्देश
सारठ/संवाददाता। संताल परगना प्रमंडलीय के आयुक्त लालचंद डाडेल ने आगामी विधानसभा चुनाव को ले सोमवार को सारठ प्रखंड के रामचरण सिंह कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 41, 42 और रामचरण सिंह बालक मध्य विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 43 और 44 का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया तथा रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि सुविधाओं का भी जायजा लिया। वहीं सारठ बीडीओ चन्दन कुमार सिंह बूथों के निरीक्षण के क्रम में आयुक्त के साथ रहे। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल चन्द्र पांडेय, सीआरपी ललन कुमार राय, शिक्षक दिलीप कुमार राय, कुंदन लश्कर, सहायक उवर निरीक्षक रवानी, पूर्व मुखिया महेश कुमार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।
रॉक स्टार ने रोशन इलेवन को पांच रन से हराया
सारठ/संवाददाता। बामनगामा राजपूत टोला के खेल के मैदान में गली क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामंेट के प्रथम दिन के मुकाबले का पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह और बामनगामा पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। टूर्नामंेट के पहले दिन के मुकाबले में रॉक स्टार इलेवन और रौशन इलेवन के बीच 10-10 ओवर के मुकाबले में रॉक स्टार इलेवन ने पांच रन से मैच जीत लिया। 97 रन आतिशी पारी खेलने के लिए रौशन इलेवन के अन्नू को मैच ऑफ द मैच दिया गया।