चकाई। संवाददाता। चकाई के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव की 10वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाने को लेकर पीपीवाई कॉलेज चकाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि 21 जनवरी को स्व फाल्गुनी बाबू के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का हम सभी स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार एवं झारखंड से कई बड़े नेता शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि स्व फाल्गुनी बाबू का पूरा जीवन सामाजिक सेवा में समर्पित रहा। न केवल राजीनीति के क्षेत्र में अपितु शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 21 जनवरी को प्रखंड के फाल्गुनी महाविद्यालय के प्रांगण के समीप समाधिस्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बैठक में पुण्यतिथि को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रो. डॉ. रविशंकर यादव, संतु यादव, प्रो महेंद्र राय, शालीग्राम पांडेय, धर्मवीर आनंद, जनार्दन यादव, सुरेंद्र राय, लक्ष्मण पंडित, जेठू मरांडी, शिवनारायण यादव, मालिक लाल यादव, संतोष यादव, लालू यादव, पंकज यादव, उपेंद्र शर्मा, ललन पासवान सहित बड़ी संख्या में गण्यमाण्य लोग मौजूद थे।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की ईलाज के दौरान मौत
पूर्व विधायक ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के घुटवे पंचायत के घुटवे गांव निवासी गणेश शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र भवेश शर्मा की बीते रात्रि को ईलाज के दौरान मौत हो गई। वे एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जहां देवघर के एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि भवेश बीते 3 वर्षों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से मां, पिता, पत्नी व तीन छोटे छोटे बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वही मौत ही सूचना पाकर पूर्व विधायक सावित्री देवी घुटवे गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिले एवं ढाढ़स बंधाया और हिम्मत से काम लेने की बात कही। मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, पिंटू यादव, रंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जनसुराज पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित
चकाई। संवाददाता। मां ललिता प्ले स्कूल चकाई में शनिवार को डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में जनसुराज पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मार्च तक 25 हजार सदस्य बनाया जाएगा। जो चकाई के 23 पंचायतों में जनसुराज पार्टी की विचारधारा का विस्तार करेगी। बैठक में बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने, सरकारी अस्पतालों में काम काज में सुधार के लिए पहल करवाना, क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाना, चकाई को अनुमंडल बनाने, चकाई को रेलवे लाइन से जोड़ने, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग के लिए आन्दोलन करेगी और महिला शक्ति संगठन बनाकर महिलाओं को सशक्त, सबल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीमा ब्यूटी पार्लर सह प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से बहुत ही कम राशि में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं ब्यूटी पार्लर से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में डॉ. धर्मेंद्र सिन्हा, रंजीत कुशवाहा, दिवाकर कुमार राय, राधे साह, सोनू कुमार, मंजूषा मुर्मू, सुमन राय, मनोज पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
पुलिस ने चार वारंटी को किया गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के घरवासन गांव से चार फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नकुल पासवान, नागो पासवान, महेंद्र पासवान तथा पेरू पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
नहीं रहे माधोपुर के प्रमुख गल्ला व्यवसाई महादेव साह
चंद्रमंडी। संवाददाता। विनम्र स्वभाव के धनी और प्रखंड के माधोपुर बाजार के प्रमुख गल्ला और कपड़ा व्यवसाई महादेव साह का 62 वर्ष की उम्र में गुरुवार देर रात निधन हो गया। उनके पुत्र संजीव साह ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही प्रखंड के व्यवसाई एवं अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री, पत्नी, मां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके असामयिक निधन से पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजय शंकर यादव, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व मुखिया रामचंद्र पासवान आदि ने महादेव साह के निधन को पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने किया बैठक
जमुई। संवाददाता। गणतंत्र दिवस 2025 के सफल एवं सुचारु आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गणमान्य लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न कार्यों के समयबद्ध रूप से संपादन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जहां सुबह 09:00 बजे झंडोत्तोलन, परेड मार्च और सलामी का कार्य गतिमान होगा। विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से विकासात्मक और जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी। परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाएगा। जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रक्षित को परेड से संबंधित सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गणतंत्रण दिवस के दिन संध्या में 06:00 बजे से शिल्पा विवाह भवन में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
डीटीओ मो. इरफान, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद, डीएसपी रक्षित अमित कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार समेत कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर निकाला गया विशाल कलश यात्रा
- सीता राम नाम के जयकारे से गूंजा गिद्धौर
- विशाल कलश यात्रा में शामिल हुईं 501 से अधिक कन्याएं और महिलाएं
-24 घंटे के सीताराम धुन अष्टयाम की हुई शुरुआत
गिद्धौर। संवाददाता। श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में हुए भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जन कल्याण की भावना के साथ शनिवार को गिद्धौर में कलश यात्रा के साथ गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड सीताराम धुन अष्टयाम की शुरुआत हो गई। यह कलश यात्रा गिद्धौर के पंच मंदिर से शुरू हुई, जो दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, काली मंदिर, मां बूढ़ी स्थान मंदिर से पुन: पंचमंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान उलाई, नागी एवं नकटी नदी के संगम तट से कलशों में जल भरा गया। आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में सोनू रावत एवं पिंकी कुमारी ने संकल्प लिया। पूजन कार्यक्रम निष्पादित करवाने में बनारस से आए पंडा राहुल पांडेय, स्थानीय विद्वान पंडित श्रीकांत मिश्रा, उत्तम कुमार झा उर्फ राजा सहित उनके सहयोगी योगदान दे रहे हैं। इस विशाल कलश यात्रा में गिद्धौर के हजारों सनातनी राम भक्त गगनभेदी नारा लगाते हुए बढ़ चढ़कर शामिल हुए। जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि श्री सनातन संस्कृति को जागृत रखते हुए नए पीढ़ियों में धर्म के प्रति सम्मान और समर्पण बनाए रखने के उद्देश्य और जन कल्याण की कामना के साथ यह आयोजन किया गया है। बीते वर्ष पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजे थे, यह तिथि इस वर्ष 11 जनवरी को आई। जिस अवसर पर यह आयोजन किया गया। सीताराम धुन अष्टयाम की शुरुआत दोपहर 1:41 बजे से हुई, जिसका समापन 24 घंटे के उपरांत रविवार को होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन्माष्टमी पूजा समिति, पंच मंदिर के कार्यकर्ता सक्रियता से जुटे हैं।
दिन दहाड़े घर का दरवाजा तोड़ 45 हजार की चोरी
भुक्तभोगी ने की शिकायत
कुमारधुबी। संवाददाता। कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बागानधौड़ा बुढ़िया खाद निवासी संतोष केसरी के घर में दिन के उजाले में ही चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ नगद 20 हजार सहित करीब 25 हजार के जेवरात ले उड़े। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत कुमारधुबी पुलिस से की है।
घटना के संबंध में दम्पति ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सब पूरा परिवार दिन के बारह बजे मैथन घूमने गए हुए थे। करीब चार बजे ज़ब वापस लौटे और घर के सामने का दरवाजा खोला तो देखा की अंदर का दरवाजा टुटा हुआ है तथा सारा समान बिखरा हुआ है। छानबीन से पता चला की 20 हजार नगद एवं लगभग 25 से 30 हजार के जेवरात चोरी कर ली गई है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर खिचड़ी भोज का आयोजन
चंद्रमंडी। संवाददाता। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों और मंदिरों में वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की तथा जय श्री राम का नारा लगाया। दिनभर मंदिरों और इलाकों में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। इस अवसर पर रामचंद्रडीह काली मंदिर परिसर स्थित राम जानकी मंदिर में भी लोगों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती रही। इसके अलावा चंद्रमंडी गांव में समाजसेवी रंजीत वर्मा की देखरेख में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाया गया। लोगों ने यहां भजन कीर्तन का आयोजन किया तथा जय श्री राम के नारे लगाये। मौके पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। ग्रामीण रवि वर्मा, मुकेश वर्मा, संतोष वर्मा, वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए उत्सव का दिन है। इसी दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जो हम लोगों के लिए गर्व का विषय था। इस अवसर पर वीरेंद्र वर्मा, राजेश राम, विकास राम, सुरेश राम, पार्वती देवी, विनोद शाह, पंकज राम, बालेश्वर राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
हर प्रखंड में 10-10 मॉडल विद्यालय बनाएं : जिलाधिकारी
डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
जमुई। संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की और विभाग से जुड़े असैनिक निर्माण कार्य की भी जानकारी ली।
डीएम ने कहा कि जमुई जिला में जिस विद्यालय को अपना भवन नहीं है वहां बीपीएम या बीआरपी, कनीय अभियंता के साथ जाकर जांच करें और इस दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दरम्यान सोनो प्रखंड अंतर्गत फर्जी टीचर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने हर प्रखंड में 10 मॉडल विद्यालय बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने झाझा तथा इस्लामनगर अलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में लापरवाही को लेकर कारण पृच्छा किया। एनजीओ के किचन की जांच के लिए डीपीओ एमडीएम को निर्देश दिया। साथ ही साथ रसोई घर के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक जगह एमडीएम का मेनू डिस्प्ले करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को निर्देशित किया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग जमुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग जमुई, कनीय अभियंता समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी का अनुपस्थित थे।