महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा से संबंधित विषय को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आवास प्लस पूर्ण से संबंधित समीक्षा, लंबित आवासों की समीक्षा, आंगनबाड़ी निर्माण, मनरेगा में डिमांड, बिरसा हरित एवं पौधा रोपण की समीक्षा, सिंचाई कूप निर्माण, वृक्ष माला हर पंचायत से 200 प्रधानमंत्री आवास के योग्य लाभुकों की सूची तथा स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन राशि से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ उमेश मंडल के अलावा बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, मनरेगा लेखापाल नीरज कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।
सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करायी जायेगी नि:शुल्क तैयारी
-डीसी के पहल पर जिले के 400 प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा मौका
पाकुड़/संवाददाता। डीसी के पहल पर जिले के प्रतिभावान 400 छात्रों को सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करायी जाएगी। एंडवेर अकादमी जिले के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायेंगे। अकादमी द्वारा नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि इच्छुक छात्र अकादमी में पढ़ने के लिए नजदीकी बीआरसी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 9 से 16 जून, 2023 तक आवेदन फॉर्म डीएसई कार्यालय में जमा करा सकते हैं। 18 जून को सदर प्रखंड के धनुषपुजा मध्य विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दो दिन बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्र 21 से 30 जून तक नामांकन करा सकते हैं। डीसी के प्रयास से सीएसआर के तहत एंडवेर अकादमी द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहना रहा है। डीसी रंजन ने कहा कि इस इलाके में बहुत से छात्र हैं जो पढ़ने में बहुत अच्छे हैं। लेकिन वो आर्थिक दिक्कतों की वजह से तैयारी के लिए दिल्ली या कहीं और नहीं जा सकते हैं। इसी सोच के साथ जिले के होनहार छात्रों को फ्री-कोचिंग देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 400 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। अब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। अकादमी में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री-कोचिंग के साथ-साथ पठन सामग्री भी बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी। डीसी ने छात्रों को जल्द से जल्द नामांकन को लेकर आवेदन जमा करने की अपील भी की है।
उत्पाद विभाग को सौंपा गया जब्त 55 बोतल बीयर
पाकुड़िया/संवाददाता। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय ने खक्सा के पास एक व्यक्ति को बंगाल से मोटरसाइकिल में ला रहे 06 पेटी में 55 बोतल बीयर जब्त कर थाना लाया। जानकारी के अनुसार गणेश राय, ग्राम-बड़ा नारगंज, थाना-काठीकुंड का रहने वाला है जो पश्चिम बंगाल से हीरो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04एफ 9866 में 06 पेटी में कुल 55 पीस पश्चिम बंगाल निर्मित बीयर झारखंड के काठीकुंड लेकर जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि बीयर के साथ पकड़े गए व्यक्ति को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। वहीं जिला मुख्यालय में उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने बताया कि जिला में बंगाल से लाकर बेची जा रही शराब को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसी के तहत जहां थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई की गयी। वहीं जिला मुख्यालय में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
फोटो :
टेंपो पलटने से तीन व्यक्ति हुआ घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। ओपी क्षेत्र के सिमलोंग-धरमपुर मुख्य सड़क स्थित चटकम के समीप शनिवार को टेंपो पलटने से तीन व्यक्ति घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का टेंपो सिमलोंग की ओर से यात्री लेकर धरमपुर की ओर आ रहा था कि चटकम पुल के समीप आगे का टायर फटने से असंतुलित होकर पुल के नीचे जाकर पलट गया। जिससे टेंपो में सवार तीन व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में घायल तीनों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सुंदरपहाड़ी हॉस्पिटल भेज दिया गया। सिमलोंग ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति को हॉस्पिटल भेज दिया गया है। टेंपो को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार है। मामले की जांच की जा रही है।