पाकुड़/संवाददाता। केकेएम कॉलेज में बुधवार को स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर(एसआरसी) का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा ने किया। इस अवसर पर महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुशीला हांसदा, सीएससी मैनेजर निखिल नागबंशी, संतोसिला हेंब्रम, डिस्ट्रक्टि एजुकेशन कंसल्टेंट संजीत कुमार निराला, कॉलेज के प्रधान सहायक नीरज कुमार, जमाल विश्वास के अलावा कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद प्राचार्य डॉ. लोहरा ने बताया कि सीएससी कॉलेज कैंपस में खुलने से छात्र-छात्राओं के कई प्रकार के ऑनलाइन कार्य आसानी से और रियायती दर पर हो सकेगा। साथ ही अन्य डिजिटल सेवा पोर्टल से मिलने वाली सर्विस का लाभ ले सकेंगे। प्राचार्य ने सेंटर संचालक को निर्धारित दर पर कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने का निर्देश दिया।
कृषक गोष्ठी का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित तेलियपोखर पंचायत अंतर्गत लौंगबेहरा गांव में मिशन लाइफ स्टाइल फोर एनवायरनमेंट जगरूकता अभियान के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना, जल संरक्षित करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना, मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना एवं उसके उपयोग के लिए मिलने वाले लाभ के बाबत किसानों को बताया गया। मौके पर एटीएम शांतनू कुमार शील, अभिजीत कुमार शील, कृषक मित्र श्याम सिंह एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
दुष्कर्म आरोपी की हुई गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना बीते 28 मई, 2023 की बताई जा रही है। नाबालिग लड़की की मां ने महेशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दी है। आवेदन में उल्लेख की है कि बच्ची गाय चराने गई थी। इसी दौरान गांव के ही कुशल भूईमाली ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत करने जब आरोपी के घर गयी तो वे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। नाबालिग लड़की के आवेदन के आधार पर महेशपुर थाना कांड संख्या 83/2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी कुशल भुईमाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विधायक ने किसानों के बीच किया खरीफ धान बीज वितरण
हिरणपुर/संवाददाता। बीज विनिमय योजना के तहत बुधवार को हिरणपुर लैम्प्स में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने दर्जनों कृषकों के बीच धान बीज का वितरण किया। वितरण कार्य के दौरान डीएओ अरुण कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत उपस्थित थे। कृषि विभाग के द्वारा इस लैम्प्स को 120 क्विंटल एमटीयू 7029 धान बीज उपलब्ध कराया है। जहां 17.80 रुपये की अनुमादित दर पर कृषकों को बीज दी गई। कृषक सुधन्य मंडल, प्रकाश मंडल व अन्य ने बताया कि बीते वर्ष बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती नहीं हो पायी थी। विधायक ने कृषकों को संबोधित करते कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार कृषकों के हित में दृढ़ संकल्पित है। कृषकों की आय में वृद्धि को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कृषकों की 50 हजार रुपए तक की कृषि ऋण माफ की गई। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इसहाक अंसारी, तकनीकी सहायक चित्तरंजन सिन्हा, जीतेन गोराई आदि उपस्थित थे।
मनरेगा कार्य योजनाओं में बरती जा रही है अनियमितता
-मजदूरों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीसी को सौंपा
पाकुड़/संवाददाता। जिला में मनरेगा कार्य योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने को लेकर जिला प्रशासन के दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद इस योजना में अनियमितता बरतने का कार्य लगातार जारी है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नाराजगी भी देखी जा रही है। बुधवार को सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण व मजदूरों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीसी को सौंपा। मनरेगा से गांव में खोदे जा रहे तालाब में अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साहिना खातून, अकियूर रहमान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मणिरामपुर गांव के अब्दुल लाहिल की जमीन पर मनरेगा योजना के तहत 2022-23 में तालाब खुदाई की स्वीकृति दी गई थी। जिसका योजना संख्या 42/2022-23 था। तालाब की खुदाई में जेसीबी का प्रयोग किया गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ के द्वारा मुखिया के साथ इस योजना से जुड़े अभियंता पर जुर्माना लगाया गया। डीसी को सौंपे आवेदन में मजदूरों ने मांग की है कि संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।