देवघर/संवाददाता। फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका नाम राजीव कुमार राउत है जो दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि परिवारिक विवाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही घरवाले ने उसे फांसी से उतारकर पहले इलाज के लिए सरैयाहाट स्थित सीएचसी केंद्र ले गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दे दी गई है।
मारपीट व छिनतई करने के आरोप में मामला दर्ज, तीन हिरासत में
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना में मारपीट एवं छिनतई को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला खिजुरिया चांदडीह निवासी कांग्रेस कुमार दास ने दर्ज कराया है। इस मामले में कुंडा पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में कहा है कि उसके पिता सुमेश्वर दास बीड़ी पत्ता का व्यवसाय कर जीवन-यापन करते हैं। छह जून को व्यवसाय के सिलसिले में मधुपुर गया था। लौटने के क्रम में गांव से तीन किलोमीटर पहले चांदडीह हाई स्कूल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक जिसमें अजमत अंसारी, नीरोज खान और निजामत अंसारी सभी चांदडीह निवासी रात को पिता को रोकने का प्रयास किया। रात होने एवं बीड़ी मजदूरी का रूपए रहने के कारण बाइक को नहीं रोका। अचानक तीनों आगे आकर रोड पर खड़ा हो गया और बाइक में धकका मार दिया। कहा है कि उसके पिता कुछ समझ पाते उससे पूर्व एक युवक ने पिस्टल निकालकर उन्हें कब्जे में ले लिया और बेहरमी से मारपीट करने लगा। अजमत अंसारी ने पिस्टल के बट से पिता के सिर में वार कर गंभीर कर दिया और पॉकेट से 40 हजार रुपए निकाल लिया। उपरांत निजामत अंसारी ने उसके पिता का मोबाइल ले लिया और घर पर कॉल कर कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। जानकारी मिलते ही घर वाले को बता कर घटनास्थल की ओर निकल गया। जब वह वहां पहुंचा तो उक्त तीनो के अलावे सात-आठ अज्ञात लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के अन्य सदस्य दौड़े तब वे लोग वहां से फरार हुए। उपरांत गांव वालों ने दोनों पिता पुत्र को उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया।
घर के सामने से बाइक चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में बाइक चोरी हो जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बमबम बाबा कॉलोनी निवासी मिथुन कुमार झा ने दर्ज कराया है। मामले में कहा है कि हर दिन की तरह गुरूवार को भी अपनी बाइक अपने घर के सामने लगाया था। जब शाम के आठ बजे के आसपास बाहर निकला तो बाइक गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक नहीं मिली। नगर पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी है।
सीएसपी में आधार का क्लोन बनाकर चार महिला के खाते से एक लाख उड़ाया
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली चार महिला के खाता से सीएसपी में आधार का क्लॉन बनाकर एक लाख रुपए की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर साइबर थाना में आवेदन देकर महिलाओं ने शिकायत दर्ज करायी है। कहा है कि चारो महिला एक साथ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिसे सिमरा स्थित सीएसपी केन्द्र गयी थी। वहां सभी का फिंगर प्रिंट ले लिया। जब बैंक का स्टेटमेंट चेक कराया तो पता चला की चारों के खाता से एक लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी है। राजाडीह निवासी पिंकी देवी के खाता से 20 हजार, आशा देवी के खाता से 15 हजार, संगीता देवी के खाता से 30 हजार और विशुआचक निवासी कुंती देवी के खाता से 30 हजार और रेखा देवी के खाता से 5000 रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी। आवेदन लेकर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
टोटो पलटने से महिला सहित एक बच्चा घायल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र स्थित देवघर स्टेशन के पास श्रद्धालु से भरा टोटो पलट गया। इस घटना मंें एक महिला एवं एक बचा घायल हो गये। घायलों में संगीता देवी 51 वर्ष और सात वर्षीय दीपक के नाम शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सभी लोग पूजा कर टोटो से ट्रेन पकड़ने देवघर स्टेशन जा रहे थे। उसी क्रम में स्टेशन पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर टोटो पलट गया।